Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

'भोगी त्यौहार' किस हिंदू देवता से जुड़ा हुआ है-
(A) इंद्र (B) शिव (C) विष्णु (D) अग्नि
Ans. (A) इंद्र
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भोगी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। भोगी चार दिवसीय पोंगल उत्सव का पहला दिन है। यह त्यौहार इंद्र के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्हें वर्षा का देवता कहा जाता है।

हाल ही चर्चा में रहा 'आरआर लाईरा' क्या है-
(A) मधुमक्खियों की एक नई प्रजाति
(B) कोविड-19 का एक वैरीएंट
(C) तारों की एक श्रेणी
(D) उत्तराखंड में घटी भूमंडलीय घटना
Ans. (C) तारों की एक श्रेणी
खगोलविदों ने मिल्की वे आकाशगंगा के सबसे दूर के तारों की खोज की है। इन तारों की श्रेणी को अमेरिकी हवाई द्वीप पर टेलिस्कोप की सहायता से देखा गया। यह तारे आरआर लाईरा तारों की श्रेणी के हिस्सा है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण किसके अंतर्गत आता है-
(A) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(D) जैव प्रौद्योगिकी विभाग
Ans. (B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने पहली बार बासमती चावल के लिए व्यापक नियामक मानको को अधिसूचित किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की स्थापना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत की गई थी।

हाल ही में चर्चित 'मत्स्य 6000' क्या है-
(A) एयरक्राफ्ट कैरियर (B) परमाणु पनडुब्बी
(C) समुद्रयान मिशन से जुड़ा एक वाहन
(D) DRDO द्वारा विकसित एक मिसाइल
Ans.(c) समुद्र यान मिशन से जुड़ा एक वाहन
पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार भारत अगले 3 वर्षों में समुद्र यान मिशन को पूरा करने की कोशिश करेगा। इस मिशन के तहत तीन व्यक्तियों को समुद्र तल से 6000 मीटर की गहराई में खनिज संसाधनों की खोज के लिए भेजा जाएगा। इस वाहन को राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई द्वारा डिजाइन और विकसित किया जा रहा है।

ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा-
(A) गुजरात (B) केरल
(C) मेघालय (D) पश्चिम बंगाल
Ans (C) मेघालय
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में आईटी नियम 2021 में संशोधन का मसौदा जारी किया है।
भारत में बढ़ती ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के माध्यम से पहला उत्कृष्टता केंद्र मेघालय में स्थापित किया जाएगा।

भारत ने किस वर्ष तक 'लसीका फाइलेरिया' को समाप्त करने के लिए लक्ष्य रखा है-
(A) 2026 (B) 2027 (C) 2028 (D) 2029
Ans. (B) 2027
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने लसीका फाइलेरिया को खत्म करने के लिए भारत के रोडमैप पर राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता की है। लसीका फाइलेरिया या एलीफेंटियासिस एक उष्णकटिबंधीय बीमारी है, जो परजीवी मच्छरों से मनुष्य में फैलता है। इस रोग से लसिका तंत्र प्रभावित होता है और शरीर के अंग सामान्य ढंग से फैलने लगते हैं।

'एस. बालकृष्णन समिति' किस से संबंधित है-
(A) चमोली में घटी भूमंडलीय घटना से
(B) वायु प्रदूषण से (C) जलवायु परिवर्तन से
(D) दिल्ली की अलग राज्य की मांग से
Ans. (D) दिल्ली की अलग राज्य की मांग से
हाल ही में दिल्ली की सरकार व केंद्र सरकार के बीच तनातनी चल रही है। सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ सरकारी सेवाओं के नियंत्रण को लेकर इस विवाद की सुनवाई कर रही है। यह मामला कानून की व्याख्या से संबंधित है, इसलिए भारतीय संविधान में अनुच्छेद 145(3) के तहत कम से कम पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ की स्थापना का प्रावधान है। 1987 में दिल्ली की राज्य की मांग को देखते हुए एस. बालकृष्णन समिति स्थापित की गई।

NITI आयोग के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. इसके उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है
2. वर्तमान समय में इसके उपाध्यक्ष सुमन बेरी है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही में भारतीय पीएम ने नीति आयोग में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन करने के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की है। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के माध्यम से किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष सुमन बेरी है, जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वर्तमान समय में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर है।

भारत सरकार की 'आरोग्य मैत्री परियोजना' का मुख्य उद्देश्य आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति किसे प्रदान करना है-
(A) विकसित देशों को (B) विकासशील देशों को
(C) पड़ोसी देशों को (D) ब्रिक्स देशों को
Ans. (B) विकासशील देशों को
हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने आरोग्य मैत्री परियोजना की घोषणा की है। इसे Voice of Global South Summit के समापन सत्र के दौरान लांच किया गया है। आरोग्य मैत्री योजना के तहत भारत विकासशील देशों को प्राकृतिक आपदाओं या मानवीय संकट से प्रभावित आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा।

'प्रधानमंत्री पोषण योजना' के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. यह केंद्र प्रायोजित योजना है
2. इसे पहले मिड डे मील स्कीम के नाम से जाना जाता था
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल राज्य का दौरा करने के लिए एक संयुक्त समीक्षा मिशन का गठन किया है, जो पीएम पोषण योजना के कार्यान्वयन का समीक्षा करेंगी। इस पीएम पोषण योजना के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है। इसे पहले मिड डे मील स्कीम के रूप में जाना जाता था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !