IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

हंगा-टोंगा-हंगा हाआपई ज्वालामुखी किस महासागर में स्थित है-
(A) अटलांटिक महासागर (B) हिंद महासागर
(C) प्रशांत महासागर (D) आर्कटिक महासागर
Ans. (C) प्रशांत महासागर
पिछले साल 15 जनवरी को हंगा-टोंगा-हंगा हाआपई ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसका प्रभाव अभी भी देखा जा रहा है। यह दक्षिण प्रशांत महासागर में पानी के नीचे टोंगा देश के समीप है। यह ज्वालामुखी प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर के दायरे में आता है।

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है-
(A) असम (B) ओडिशा
(C) गुजरात (D) राजस्थान
Ans. (B) ओडिशा
हाल ही हुई गणना के अनुसार भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में खारे पानी के मगरमच्छों की आबादी बढ़ी है। खारे पानी के मगरमच्छ सभी मगरमच्छों में सबसे बड़े व दुनिया के सबसे बड़े सरीसृप होते हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान ब्राह्मणी और वैतरणी नदियों से घिरा है।

'लैंटाना कैमारा' क्या है-
(A) आक्रामक झाड़ी (B) सबसे बड़ा फल
(C) प्रवाल भित्तियों का समूह (D) पश्चिम घाट में एक वृक्ष प्रजाति
Ans. (A) आक्रामक झाड़ी
हाल ही में मध्य भारत में आक्रामक उष्णकटिबंधीय अमेरिकी झाड़ी 'लैंटाना कैमारा' को जंगल से हटाने के बाद अध्ययन किया गया है, जिसके मुताबिक पक्षियों की प्रजातियों की संरचना में बदलाव देखने को मिला है। इस झाड़ी में जहरीले ट्राइटरपीन होते हैं, जो मवेशियों के संपर्क में आने पर कई बीमारियों का कारण बनते हैं।

'Hate Speech' के संबंध में कौन से कथन सही है-
1. भारत के संविधान में इसका उल्लेख नहीं है
2. भारतीय दंड संहिता की धारा 153A इससे संबंधित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने टीवी पर बढ़ रही हेट स्पीच की समस्या को संज्ञान में लिया है। इसका भारतीय संविधान में उल्लेख न होकर विधि आयोग की रिपोर्ट संख्या 267 में परिभाषित की गई है। आईपीसी की धारा 153A हेट स्पीच से संबंधित है।

'महासागर अम्लीकरण' से उत्पन्न संभावित परिणामों के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. प्रवाल भित्तियों को खतरा
2. समुद्री भोजन की आपूर्ति पर प्रभाव
3. मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1,2 और 3
हाल ही हुए एक अध्ययन के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के अलावा सागरों में बढ़ती अम्लीकरण की समस्या के कारण प्रवाल भित्तियों को खतरा बढ़ रहा है। अम्लीकरण की मात्रा बढ़ने से समुद्री खाद्य श्रृंखला और खाद्य आपूर्ति भी प्रभावित होती है, इससे मानव स्वास्थ्य के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है।

हाल ही में जारी 'वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट - 2023' किसके द्वारा जारी की गई है-
(A) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामलों का विभाग
(B) एशियाई विकास बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद
(D) विश्व बैंक
Ans. (A) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामलों का विभाग
वर्ल्ड सोशल रिपोर्ट 2023: 'Leaving No One Behind in Ageing World'के अनुसार अगले तीन दशकों में दुनिया भर में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है।

हाल ही में चर्चित Su-35 फाइटर जेट का निर्माण किस देश द्वारा किया गया है-
(A) स्वीडन (B) फ्रांस (C) रूस (D) ब्रिटेन
Ans. (C) रूस
Su-35 एक मल्टीरोल सुपरमैन्यूएवरेबल वन सीट फाइटर जेट है। पहली बार ईरान रूस से Su-35 फाइटर जेट की डिलीवरी लेने जा रहे हैं। यह जेट 2.5 मैक की अधिकतम गति के साथ उड़ सकता है।

हाल ही चर्चा में रहा 'चुन्युन' क्या है-
(A) पूर्वी चीन सागर में एक द्वीप समूह
(B) उत्तरी चीन में घटी एक वायुमंडलीय घटना
(C) मध्य अफ्रीका में जनजातीय समूह
(D) चंद्र नववर्ष की आस पास की यात्रा अवधि
Ans. (D) चंद्र नववर्ष के आसपास की यात्रा अवधि
हाल ही में चीन से चुन्युन के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक प्रवासन शुरू हुआ है। 'चुन्युन' चंद्र नववर्ष के आसपास 40 दिनों की यात्रा अवधि है, जिसमें हजारों चीनी अपने परिवारों के साथ बसंत उत्सव मनाने के लिए यात्रा करते हैं।

'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' (PM NRF) के संबंध में कौन सा कथन असत्य है-
(A) इससे राशि भुगतान प्रधानमंत्री के अनुमोदन के बाद किया जाता है।
(B) इसे आयकर अधिनियम के तहत एक ट्रस्ट के रूप में मान्यता प्राप्त है
(C) इसके अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं
(D) इसका गठन संसद द्वारा किया गया था
Ans. (D) इसका गठन संसद द्वारा किया गया था
हाल ही नासिक-शिरडी राजमार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना 1948 में की गई थी।

'MAARG' प्लेटफार्म किस मंत्रालय से संबंधित है-
(A) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (B) विदेश मंत्रालय
(C) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (D) गृह मंत्रालय
Ans. (A) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने 'मार्ग' प्लेटफार्म लॉन्च किया है। MAARG का पूरा नाम है मेंटरशिप,एडवाइजरी,असिस्टेंस, रेजिलियंस और ग्रोथ है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !