Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।
Current Affairs 2023
(A) मैंग्रोव वृक्षारोपण
(B) प्रवाल भित्तियों के संरक्षण
(C) अंतरिक्ष मिशन
(D) ध्वनि प्रदूषण में कमी
Ans. (A) मैंग्रोव वनस्पति
हाल ही वित्तमंत्री के द्वारा आम बजट में मिष्टी योजना की शुरुआत की गई है, जिसका पूरा नाम 'मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटेट्स एंड टेंजिबल इनकम' है।
इस योजना के द्वारा भारतीय समुद्र तट के साथ लवणीय भूमि पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। मैंग्रोव शब्द का अर्थ है- दलदल में उगे पेड़/झाड़ियां
'प्रधानमंत्री प्रणाम योजना' किस कार्यक्रम से संबंधित है-
(A) घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना
(B) मोटा अनाज की उत्पादकता को बढ़ाना
(C) आदिवासी कल्याण
(D) रासायनिक उर्वरकों का सही उपयोग
Ans. (D) रासायनिक उर्वरकों का सही उपयोग
हाल ही आम बजट 2023-24 में 'पीएम प्रणाम कार्यक्रम' की घोषणा की गई है, जिसका पूरा नाम प्राइम मिनिस्टर प्रोग्राम फॉर रिस्टोरेशन, अवेयरनेस, नरिशमेंट एंड एमीलोरेशन ऑफ मदर अर्थ है।
इस योजना के तहत प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
भारत सरकार द्वारा 'सिकल सेल एनीमिया' को किस वर्ष तक खत्म करने का का लक्ष्य रखा है-
(A) 2030
(B) 2035
(C) 2042
(D) 2047
Ans. (D) 2047
हाल ही केंद्र सरकार द्वारा 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को समाप्त करने के लिए 'सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन' का प्रस्ताव रखा है।
इस बीमारी में लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना गोल व लचीली की जगह सिकल या चांद के आकार की तथा कठोर व चिपचिपी हो जाती है, जो रक्त प्रवाह को धीमा कर देती है।
'पश्चिमी घाट' के संबंध में कौन से खत्म सही नहीं है-
1. यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में से एक है
2. यह एक जैव विविधता हॉटस्पॉट है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही पुणे के शोधकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में निम्न स्तरीय बेसाल्ट पठार की खोज की है।
पश्चिमी घाट गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल तथा तमिलनाडु तक फैला है।
यह घाट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैविक विविधता के संरक्षण के लिए विशिष्ट पहचान रखता है।
'विजिट इंडिया ईयर 2023 अभियान' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह पर्यटन मंत्रालय की एक पहल है
2. इसका लोगो 'G20' की छवि से प्रेरित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हाल ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा भारत में यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए 'विजिट इंडिया ईयर 2023 अभियान' की शुरुआत की गई है
। इसका लोगो 'नमस्ते' की छवि से प्रेरित है।
इस अभियान के तहत जी20 प्रतिनिधियों को अतुल्य भारत के दर्शन करवाए जाएंगे।
More Current Affairs - Click Here