Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

Current Affairs 2023


'गोल्डन ग्लोब' पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है-
(A) साहित्य (B) पर्यावरण
(C) खेल (D) मनोरंजन
Ans. (D) मनोरंजन
हाल ही में फिल्म के नाटू नाटू गीत को गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 मिला है। यह अवार्ड हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा दिया जाता है। यह अवार्ड 1944 से प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है।

हाल ही में पहली बार 'आर्मी स्थापना दिवस' का आयोजन दिल्ली से बाहर कहां किया जा रहा है-
(A) तवांग (B) बेंगलुरु
(C) चमोली (D) विशाखापट्टनम
Ans. (B) बेंगलुरु
15 जनवरी 2023 को 75वां भारतीय थल सेना दिवस पहली बार दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में मनाया जा रहा है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा पहले भारतीय थे, जिन्होंने भारतीय सेना की कमान संभाली थी। अंतिम ब्रिटिश भारतीय सेना प्रमुख फ्रांसिस बुचर थे।

'आधारभूत ढांचे का सिद्धांत' किस मामले में विकसित हुआ था-
(A) बेरुबारी यूनियन केस, 1960
(B) केशवानंद भारती केस, 1973
(C) इंदिरा साहनी केस, 1992
(D) एस.आर. बोम्मई केस, 1994
Ans. (B) केशवानंद भारती केस, 1973
हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम को न्यायपालिका द्वारा अवैध घोषित किए जाने के कारण सर्वोच्च न्यायालय की आलोचना की है। आधारभूत ढांचे का सिद्धांत न्यायिक समीक्षा का एक रूप है, जिसका उपयोग अदालतों द्वारा किसी कानून की वैधता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल 1973 को केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य केस में अपनी सबसे बड़ी 13 जजों की पीठ द्वारा आधारभूत ढांचे का सिद्धांत प्रतिपादित किया था।

हाल ही में चर्चा में रहा 'क्रैकेन' क्या है-
(A) यूक्रेन में झील (B) साइरस में पर्वत श्रृंखला
(C) यूएसए में आया एक चक्रवात (D) कोविड-19 का वैरीएंट
Ans. (D) कोविड-19 का वैरीएंट
हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में ओमीक्रोन का एक नया सब-वैरीएंट देखने को मिला है। इसे आधिकारिक तौर पर 'क्रैकेन' कहा जा रहा हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह 'क्रैकेन' सबसे अधिक संक्रमणीय वेरिएंट हो सकता है। इसका यह नाम एक पौराणिक समुद्री राक्षस के नाम पर रखा गया है।

भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में 'थोलू बोम्मलता' क्या है-
(A) चित्र (B) कठपुतली कला
(C) लोक नृत्य (D) लोक संगीत
Ans. (B) कठपुतली कला
हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में थोलू बोम्मलता कला का प्रदर्शन किया गया है। थोलू बोम्मलता आंध्र प्रदेश की छाया कठपुतली थिएटर परंपरा है। इसकी शुरुआत 12 वीं सदी से मानी जाती है। इन कठपुतलियों का उपयोग रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की कहानियां सुनाने के लिए किया जाता है।

'रेयर अर्थ एलिमेंट्स' के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. यह 10 धातु तत्वों का एक समूह है
2. यह कई उच्च तकनीक वाले उपकरणों का एक अनिवार्य हिस्सा होते है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (B) केवल 2
हाल ही में स्वीडन में यूरोप के सबसे बड़े 'रेयर अर्थ एलिमेंट्स' के विशाल भंडार की खोज की गई है। रेयर अर्थ एलिमेंट्स 17 धात्विक तत्वों का एक समूह है। यह कई उच्च तकनीक वाले उपकरणों का एक अनिवार्य हिस्सा होते हैं।

हाल ही में चर्चित 'मेनोएडियस एंड्रुवेसी' प्रजाति किस भू-भाग से संबंधित है-
(A) पूर्वी हिमालय (B) पश्चिमी हिमालय
(C) पश्चिमी घाट (D) पूर्वी घाट
Ans. (C) पश्चिमी घाट
हाल ही में शोधकर्ताओं ने पश्चिमी घाट में रोव बीटल की मेनोएडियस एंड्रुवेसी प्रजाति को फिर से खोजा है। इस प्रजाति को पहली बार 1903 में तमिलनाडु के कूनूर में खोजा गया था। इसे 120 वर्षों के बाद फिर से उधगमंडलम शहर के पास खोजा गया है।

'पोंगल महोत्सव' किस राज्य से संबंधित है-
(A) तेलंगाना (B) ओडिशा
(C) कर्नाटक (D) तमिलनाडु
Ans. (D) तमिलनाडु
आमतौर पर हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाने वाला पोंगल त्योहार तमिल समुदाय का एक फसल उत्सव है। 'पोंगल' से तमिल महीने की शुरुआत होती है, जिसे 'थाई' कहा जाता है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. यह भारतीय रिजर्व बैंक की एक पहल है
2. इसे नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी के रूप में शामिल किया गया है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UPI और RUPAY कार्ड का उपयोग करके भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 2600 करोड के परिव्यय को मंजूरी प्रदान की है। NPCI भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है। इसे कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के प्रावधानों के तहत 'Not For Profit' कंपनी के रूप में शामिल किया गया है।

जैव ऊर्जा शिखर सम्मेलन- 2023 की थीम क्या है-
(A) सतत् ऊर्जा संक्रमण, भविष्य के लिए एक रणनीति
(B) जैव ऊर्जा, भारत का भविष्य
(C) संक्रमणकालीन भारत- बेहतर कल के लिए अवसर
(D) ऊर्जा संक्रमण- एक सतत कल के लिए समाधान
Ans. (D) ऊर्जा संक्रमण- एक सतत कल के लिए समाधान
हाल ही में नई दिल्ली में जैव ऊर्जा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह सम्मेलन भविष्य में ऊर्जा के क्षेत्र में सतत् विकास को सुनिश्चित करने के लिए चर्चा करने का एक मंच है। भारत द्वारा 2025 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !