Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

Current Affairs 2023


हाल ही में जारी हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर है-
(A) जर्मनी (B) नार्वे
(C) स्विजरलैंड (D) जापान 
Ans. (D) जापान
हाल ही में जारी हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की सूची में जापानी पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है। जापानी पासपोर्ट को 193 देशों में वीजा मुक्त एंट्री प्राप्त है। भारत इस इंडेक्स में 2 स्थानों का सुधार करते हुए 85वें स्थान पर पहुंच गया है।

हाल ही में चर्चा में रहा 'पाइनएप्पल एक्सप्रेस' क्या है-
(A) भारत में पाइनएप्पल ले जाने वाली एक ट्रेन
(B) एक वायुमंडलीय घटना
(C) भारत में पाइनएप्पल उत्पादक राज्य
(D) उत्तराखंड के चमोली में घटी एक भूमंडलीय घटना
Ans. (B) एक वायुमंडलीय घटना
हाल ही में यूएसए के कैलिफोर्निया राज्य में पाइनएप्पल एक्सप्रेस नामक एक वायुमंडलीय घटना घटी है, जिसके कारण वहां पर भारी वर्षा हुई है। यह एक आकाश में नदी की तरह है, जिससे पश्चिमी तटीय इलाकों में वर्षा होती है।

हाल ही चर्चा में रहा 'NOTAM' सिस्टम किससे संबंधित है-
(A) विमान (B) रॉकेट
(C) पनडुब्बी (D) क्रूज मिसाइल
Ans. (A) विमान
हाल ही में यूएसए में NOTAM सिस्टम में कमी के कारण हजारों उड़ानें प्रभावित हुई है। इसका पूरा नाम नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम है। NOTAM सिस्टम के कारण ही पायलट को उड़ान संचालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है।

Very Short Range Air Defence सिस्टम (VSHORAD मिसाईल सिस्टम) किसने विकसित किया है-
(A) ISRO (B) DRDO
(C) Indian Navy (D) Indian Air Force
Ans. (B) DRDO
हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद के द्वारा वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने की मंजूरी प्रदान की गई है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है। यह सिस्टम कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों से निपटने में सक्षम है।

हाल ही में सुर्खियों में रहा इंडियन स्कीमर की IUCN की Red List में स्थिति क्या है-
(A) वल्नरेबल (B) नियर थ्रेटेंड
(C) इंडेंजर्ड (D) क्रिटिकली इंडेंजर्ड
Ans. (C) इंडेंजर्ड
हाल ही में एशियाई जल पक्षी जनगणना 2023 के दौरान कोरिंगा वन्यजीव अभयारण्य में इंडियन स्कीमर देखे गए हैं। यह प्रजाति मध्य भारत में चंबल नदी के पास तथा ओडिशा व आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखी जा सकती है।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम कब शुरू किया गया था-
(A) 2021 (B) 2020
(C) 2019 (D) 2018
Ans. (C) 2019
हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के 4 साल पूरे होने के अवसर पर दिए गए विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2022 में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर रहा है। केंद्र सरकार ने 2019 में 102 शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इसकी शुरुआत की थी।

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण' उल्लेखित है-
(A) अनुच्छेद 31 (B) अनुच्छेद 35
(C) अनुच्छेद 48 (D) अनुच्छेद 50
Ans. (D) अनुच्छेद 50
हाल ही में न्यायिक नियुक्तियों को लेकर कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच तनाव की स्थिति देखी गई है। वर्तमान समय में भारतीय न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति कॉलेजियम सिस्टम से की जाती है, लेकिन केंद्र सरकार इसकी जगह पर राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को लागू करना चाहती है।

'नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व' किस भारतीय क्षेत्र में स्थित है-
(A) अंडमान और निकोबार (B) उत्तर-पश्चिम भारत
(C) उत्तर-पूर्वी भारत (D) दक्षिण भारत
Ans. (D) दक्षिण भारत
हाल ही हुए एक अध्ययन के अनुसार नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व में एशियाई हाथी अपने इष्टतम निवास स्थान को खो चुके हैं। यह नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व 3 राज्यों तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक में फैला है। इसकी स्थापना 1986 में की गई थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है
2. यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 से जांच करने की शक्ति प्राप्त करता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (D) न तो 1 और न ही 2
CBI कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय के तहत कार्य करता है। यह दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम, 1946 से जांच करने की शक्ति प्राप्त करती है। CBI भारत की नोडल पुलिस एजेंसी भी है, जो इंटरपोल सदस्य देशों की ओर से जांच का समन्वय करती है।

किस अधिनियम के तहत संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARC) को विनियमित किया जाता है-
(A) कंपनी अधिनियम, 2013
(B) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(C) भारतीय रिजर्व बैंक, 1934
(D) सरफेसी अधिनियम, 2002
Ans. (D) सरफेसी अधिनियम 2002
संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी एक वित्तीय संस्था है, जो बैंक के NPA खरीदती है। संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत पंजीकृत होती है। इसे सरफेसी अधिनियम 2002 के तहत विनियमित किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !