IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

IAS Current Affairs 2023

Visit - YouTube Channel 


 'विश्व यूनानी दिवस 2023' के संबंध में कौन से कथन सही है-

1. यह प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है

2. इस वर्ष इसकी थीम "सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए यूनानी चिकित्सा" थी 

(A) केवल 1 (B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2

Ans. (C) 1 और 2 दोनों 

हाल ही 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस का आयोजन किया गया है, जिसे महान यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की जन्म तिथि पर मनाया जाता है।

 इस आयोजन का उद्देश्य यूनानी चिकित्सा में अजमल खान के योगदान को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है।


निम्न में से कौन सा कथन 'लोकसभा के अध्यक्ष' के संदर्भ में सही नहीं है-

1. इसका चुनाव लोकसभा में केवल बहुमत प्राप्त दल के द्वारा किया जाता है 

2. यह संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है

(A) केवल 1 (B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 

Ans. (A) केवल 1

 हाल ही लोकसभाध्यक्ष के द्वारा सकारात्मक आलोचना और गुणवत्तायुक्त बहस को संसदीय लोकतंत्र के लिए जरूरी माना है।

 लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा द्वारा अपने सदस्यों में से किया जाता है। जिसके चुनाव की तिथि का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।

 राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 108 के तहत संयुक्त बैठक आयोजित करने पर उसकी अध्यक्षता लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा की जाती है।


हाल ही चर्चा में रहा 'ओघब 44' क्या है-

(A) एस्टेरॉइड 

(B) ओमान का उपग्रह

(C) ईरान का अंडरग्राउंड बेस

(D) कुवैत में तेल का कुआं

Ans. (D) ईरान का अंडरग्राउंड बेस 

हाल ही ईरान ने अपने लड़ाकू विमानों के लिए पहले भूमिगत अड्डे का अनावरण किया है।

 इस बेस में फाइटर जेट और बमवर्षक विमानों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

 हालांकि इसकी लोकेशन की जानकारी ईरान द्वारा प्रदान नहीं की गई है।


भारत के किस राज्य में 'द फर्स्ट G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग' आयोजित की जाएगी-

(A) राजस्थान

(B) असम

(C) तेलंगाना

(D) मध्य प्रदेश

Ans (D) मध्य प्रदेश

 मध्य प्रदेश के खजुराहो में 22-25 फरवरी के बीच पहली G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक आयोजित की जाएगी।

 इस बैठक की थीम-- 'लाइफ - पर्यावरण के लिए जीवन शैली' है। संस्कृति कार्यसमूह की बैठक द्वारा सांस्कृतिक वस्तुओं व सेवाओं तक आसानी से पहुंच बनाकर आने वाली पीढ़ियों तक स्थानांतरित करना है।

 खजुराहो स्मारक समूह हिंदू और जैन धर्म के स्मारकों का एक समूह है और यहां स्थित मंदिरों का निर्माण 950-1050 ईसवी के मध्य चंदेल शासकों के द्वारा करवाया गया था।


भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में 'लावणी' क्या है-

(A) लोक नृत्य

(B) ग्रामीण त्योहार

(C) साहित्य

(D) हस्तकला

Ans. (A) लोक नृत्य

 हाल ही महाराष्ट्र का लोक नृत्य 'लावणी' चर्चा में रहा है।

 इस नृत्य में महिलाएं चमकीले रंग में 9 गज लंबी साड़ी और घुंगरू पहनकर ढोलक की थाप पर प्रस्तुति देती है।

 इस नृत्य को 18वीं शताब्दी में पेशवाओं के काल में विशेष लोकप्रियता मिली थी।

 इसकी उपशैलियों में श्रृंगारिक शैली सबसे लोकप्रिय हैं।


हाल ही चर्चा में रहा 'निसार' उपग्रह भारत ने किस देश के साथ मिलकर बनाया है-

(A) इजराइल

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) दक्षिण कोरिया

Ans. (C) अमेरिका 

भारत की इसरो तथा अमेरिका की नासा के द्वारा 'NISAR' उपग्रह तैयार किया गया है।

 इसका पूरा नाम NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार हैं।

 2800 किलोग्राम वजनी इस उपग्रह का निर्माण अमेरिका में जबकि इसका प्रक्षेपण इसरो द्वारा किया जाएगा।

 इसमें 12 मीटर व्यास का रिफ्लेक्टर एंटीना लगा हुआ है।

 इस उपग्रह के द्वारा भूमि और बर्फ की सतहों का अधिक विस्तार से अध्ययन किया जाएगा, जिसके लिए इसमें इंटरफेयरोमेट्रिक सिंथेटिक एपर्चर रडार नामक सिग्नल प्रोसेसिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।


'धर्म गार्जियन' अभ्यास किस देश में आयोजित किया जा रहा हैं-

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) ओमान

Ans. (B) जापान 

भारत व जापान के द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गॉर्जियन' का चौथा संस्करण जापान में आयोजित किया जा रहा हैं।

 इस अभ्यास में भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट तथा जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की इन्फेंट्री रेजीमेंट हिस्सा ले रही है।

 यह 'धर्म गार्जियन' अभ्यास एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।


'सुंदरवन बायोस्फीयर रिजर्व' किस राज्य में स्थित है-

(A) ओड़ीसा

(B) आसाम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

Ans. (C) पश्चिम बंगाल 

हाल ही पश्चिम बंगाल वन विभाग के सुंदरवन टाइगर रिजर्व डिवीजन द्वारा पहला पक्षी उत्सव आयोजित किया गया है।

 सुंदरवन दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा और मैंग्रोव वन है, जो कोलकाता के दक्षिण में बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है।


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के संदर्भ में कौन से कथन सही नहीं है-

1. यह भारत-चीन सीमा को सुरक्षा प्रदान करती है

2. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को की गई थी 

(A) केवल 1 (B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 

Ans. (D) न तो 1 और न ही 2 

हाल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति द्वारा ITBP की 7 अतिरिक्त बटालियन के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है।

 यह भारत का एक विशेष सशस्त्र पुलिस बल है, जो लद्दाख में काराकोरम दरें से लेकर अरुणाचल प्रदेश में जलेप ला तक 3488 किलोमीटर सीमा की सुरक्षा करता है।

 इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलवादी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई में भी भूमिका निभाता है।


हाल ही चर्चित 'SKYE UTM' क्या है-

(A) मौसम से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन

(B) नासा का उपग्रह

(C) मानवरहित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली

(D) फाइटर जेट का रडार 

Ans. (C) मानवरहित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली 

हाल ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा 'स्काई यूटीएम' को लॉन्च किया गया है।

 यह एक क्लाउड आधारित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली है, जो मानवयुक्त तथा मानवरहित एयर ट्रैफिक को एकीकृत करता है।

 इस सिस्टम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी रखते हुए रियल टाइम जानकारी उपलब्ध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !