IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
4 minute read
0

IAS Current Affairs

👉 IQAir के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है-
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) इंदौर
Ans. (A) मुंबई
IQAir के अनुसार वैश्विक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मामले में मुंबई पूरी दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।      
  जबकि बोस्निया का सेराजेवो सबसे प्रदूषित शहर है।
  इस इंडेक्स में पाकिस्तान का लाहौर तीसरा तथा नई दिल्ली छठा सबसे प्रदूषित शहर है।
IQAir स्विट्जरलैंड स्थित एक वायु गुणवत्ता निगरानी तकनीक कंपनी है।

👉 हाल ही चर्चा में रहा 'ओमॉर्गस खानदेश' क्या है-
(A) मधुमक्खी की प्रजाति
(B) तितली की प्रजाति
(C) बीटल की प्रजाति
(D) चिंपैंजी की प्रजाति
Ans. (C) बीटल की प्रजाति
 हाल ही भारत में बीटल की एक नई 'ओमॉर्गस खानदेश' प्रजाति की खोज की गई है।
 यह प्रजाति एक नेक्रोफैगस ( जो सीधे मृत अवशेषों पर फीड करते हैं) है, इसलिए इसे केरोटिन बीटल भी कहा जाता है।
 यह प्रजाति ट्रोगिडे़ परिवार से संबंधित है।
 बीटल फॉरेंसिक साइंस के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, इनके द्वारा किसी जानवर या इंसान की मौत के समय का पता लगाने में मदद मिलती है।

👉 'सेकंड थॉमस शोल' किन दो देशों के संदर्भ में चर्चा में रहा है-
(A) चीन और अमेरिका
(B) चीन और फिलीपींस
(C) चीन और भारत
(D) चीन और ताइवान
Ans. (B) चीन और फिलीपींस 
हाल ही फिलीपींस ने चीनी जहाजों पर उसके तटरक्षक बल के खिलाफ लेजर का उपयोग करने का आरोप लगाया है। यह घटना 'सेकंड थॉमस शोल' के पास हुई है' जो दक्षिण चीन सागर में स्प्रैटली द्वीप समूह में एक जलमग्न चट्टान है।
 वर्तमान में इस पर फिलीपींस का कब्जा है, हालांकि इस पर कई देशों द्वारा दावा किया जाता है।

👉 'केंद्रीय जल आयोग' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह जल शक्ति मंत्रालय का एक संबंध कार्यालय है
2. यह जल संसाधन के क्षेत्र में भारत का प्रमुख तकनीकी संगठन है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 
Ans. (C) 1 और 2 दोनों 
 हाल ही केंद्रीय जल आयोग द्वारा बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के विकास के लिए IIT रुड़की के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
 यह भारत में जल संसाधन के क्षेत्र में प्रमुख तकनीकी संगठन है।
 वर्तमान में यह जल शक्ति मंत्रालय के एक संबद्ध कार्यालय के रूप में संचालित हो रहा हैं।

👉 'काईमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) टी-सेल' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
CAR टी-सेल थेरेपी एक विधि है, जिसके द्वारा प्रयोगशाला में T-Cell नामक प्रतिरक्षा कोशिकाओं को संशोधित किया जाता है
2. इस थेरेपी का उपयोग रक्त कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
 काईमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी कैंसर के इलाज के लिए की विधि है, जिसमें उपचार में रोगी की ही कोशिकाओं का उपयोग किया जाता है।
 इस विधि में ट्यूमर पर हमला करने के लिए टी-सेल को प्रयोगशाला में संशोधित करके रोगी के रक्त प्रवाह में वापस डाल दिया जाता है।

👉 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट' किस राज्य में स्थित है-
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Ans. (D) पश्चिम बंगाल
 हाल ही जारी आंकड़ों के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 54.25 मिलियन टन का उच्चतम रिकॉर्ड कार्गो ट्रैफिक संभाला है।
यह पोर्ट भारत का एकमात्र नदी तटीय बंदरगाह तथा देश का सबसे पहला प्रमुख बंदरगाह है, जिसकी शुरुआत अंग्रेजों द्वारा औपनिवेशिक हितों को बढ़ावा देने तथा उनकी रक्षा करने के लिए की गई थी।

👉 भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में 'यक्षगान' क्या है-
(A) लोक साहित्य
(B) लोक संगीत
(C) लोक नृत्य
(D) आदिवासी त्यौहार
Ans. (C) लोक नृत्य
 हाल ही भारतीय PM के द्वारा प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार बलिया नारायण भागवत के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है।
 'यक्षगान' कर्नाटक का एक पारंपरिक लोक नृत्य है, जिसमें संगीत, गीत, संवाद और रंग-बिरंगे परिधानों का दुर्लभ संयोग है।
 कर्नाटक में यक्षगान की परंपरा लगभग 800 साल पुरानी है।
 इसमें संगीत की शैली, भारतीय शास्त्रीय संगीत 'कर्नाटक' और 'हिंदुस्तानी' दोनों से अलग होती है।

👉 'ई-संजीवनी' किस मंत्रालय से संबंधित है-
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) ऊर्जा मंत्रालय
Ans. (B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
ई-संजीवनी OPD भारत सरकार द्वारा रोगियों को दी जाने वाली पहली ऑनलाइन OPD परामर्श सेवा है।
 इसकी शुरुआत अप्रैल 2020 में कोविड महामारी के दौरान लांच की गई थी।
 इसके तहत मरीज को डॉक्टर के टेली-परामर्श मुफ्त में प्रदान किया जाता है।
 जबकि 'ई-संजीवनी' डॉक्टर से डॉक्टर तक की टेलीमेडिसिन प्रणाली है, जो नवंबर 2019 में शुरू की गई थी।

👉 'सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक' (STRI) कौन जारी करता है-
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
Ans. (D) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
 हाल ही आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने वर्ष 2022 के सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक जारी किया है।
 भारत इस सूचकांक में एक स्थान का सुधार करके 50 देशों में 47वें स्थान पर रहा है।

👉 'डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य' किस भारतीय राज्य में है-
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) असम
Ans. (B) ओडिशा 
हाल ही राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 'डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य' को टाइगर रिजर्व घोषित करने के ओडिशा सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
 यह अभयारण्य ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित है।
 राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना दिसंबर 2005 में की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !
Today | 15, May 2025