IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन कहां किया जा रहा है-
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) जबलपुर
Ans. (B) जयपुर
18 वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन 21 फरवरी से 23 फरवरी तक जयपुर में किया जा रहा है, जिसका आयोजन इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे और भारतीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।
इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे की स्थापना 1922 में की गई थी, जिसका मुख्यालय पेरिस में है।
भारतीय रेलवे सुरक्षा बल की स्थापना 1957 में की गई थी, जो रेलवे की संपत्ति, यात्री और यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा करती है।


'डोनी पोलो हवाई अड्डा' किस भारतीय पूर्वोत्तर राज्य में है-
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
Ans. (B) अरुणाचल प्रदेश
हाल ही 20 फरवरी को भारतीय राष्ट्रपति ने अरुणाचल प्रदेश के 37वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया है।
अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है तथा सामरिक एवं भौगोलिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
यह राज्य 600 मेगावाट के कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन के चालू होने के बाद बिजली अधिशेष वाला राज्य बन गया है।

'मीनाचिल नदी' किस भारतीय राज्य में बहती है-
(A) असम
(B) छत्तीसगढ़
(C) केरल
(D) गुजरात
Ans. (C) केरल
केरल के कोट्टायम जिले में बहने वाली मीनाचिल नदी में जल की तीव्र कमी देखी जा रही है।
यह नदी पश्चिमी घाट से कई धाराओं से निकलती है, इसे गौना, कवनार और वलंजर नदी भी कहा जाता है।
इसका यह मीनाचिल नाम मदुरै की देवी मीनाक्षी से आया है।

मोसी-II (MOSI-II) नौसैनिक अभ्यास किन देशों के मध्य किया जा रहा है-
(A) रूस, चीन और उत्तर कोरिया
(B) भारत, जापान और दक्षिण कोरिया
(C) दक्षिण अफ्रीका, चीन और रूस
(D) अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस
Ans. (C) दक्षिण अफ्रीका, चीन और रूस
हाल ही रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच MOSI-II नौसैनिक अभ्यास शुरू किया गया है।
यह अभ्यास दक्षिण अफ्रीकी तट के पास हिंद महासागर में किया जा रहा है।
इस अभ्यास में रूस का एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत हिस्सा ले रहा है, जो जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस है। यह मिसाइलें 9 मैक से अधिक गति के साथ 1000 किलोमीटर तक मार क्षमता रखती है।

भारतीय कृषि-विविधता के संदर्भ में 'तेजा' किसकी किस्म है-
(A) चावल
(B) मक्का
(C) मिर्च
(D) अनार
Ans. (C) मिर्च
तेलंगाना का खम्मम जिला लाल मिर्च की तेजा किस्म का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। वर्तमान समय में इस किस्म की काफी मांग बढ़ गई है।
तेलंगाना का खम्मम जिला तीखे फलों के निर्यात में भी बड़ी भूमिका निभाता है।

'बांदीपुर टाइगर रिजर्व' किस भारतीय राज्य में स्थित है-
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक
Ans. (D) कर्नाटक
हाल ही भारतीय PM ने बिजली के तारों से एक हाथी को बचाने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की सराहना की है।
यह टाइगर रिजर्व दक्षिणी कर्नाटक के मैसूर और चामराजनगर जिले में स्थित है।
भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पश्चिमी और पूर्वी घाट का मिलन होता है।

'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' (CPCB) का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया था-
(A) जैव विविधता अधिनियम, 2002
(B) जैव विविधता संरक्षण अधिनियम, 1999
(C) जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974
(D) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
Ans. (C) जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक वैधानिक संगठन है, जिसकी स्थापना सितंबर 1974 में की गई थी।
इसकी स्थापना जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के द्वारा जबकि इसे कार्य व शक्तियां वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत प्रदान की गई थी।

निम्न में से किन देशों की सीमाएं सीरिया से नहीं लगती है-
1.इराक 2.सऊदी अरब
3.लेबनान 4.ईरान
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3 (D) केवल 2 और 4
Ans. (D) केवल 2 और 4
हाल ही सीरिया के मध्य रेगिस्तानी प्रांत होम्स में हुए एक हमले में 53 नागरिक मारे गए हैं।
सीरिया दक्षिण-पश्चिम एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित देश है। इसके उत्तर में तुर्कीये, पूर्व और दक्षिण-पूर्व में जॉर्डन, दक्षिण-पश्चिम में लेबनान और इजराइल है।
इसकी राजधानी दमिश्क है जो बरदा नदी पर स्थित है

हाल ही राष्ट्रीय स्तर के एक हैकथॉन कवच - 2023 को लांच किया गया है, यह किस के संदर्भ में है-
(A) समुद्र तटीय सुरक्षा
(B) आपदा प्रबंधन
(C) साइबर सुरक्षा
(D) जल संकट
Ans. (C) साइबर सुरक्षा
हाल ही साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक राष्ट्रीय स्तर के एक हैकथॉन कवच 2023 को लांच किया गया है।
इसका उद्देश्य 21वीं सदी की साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनना है।
इसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा संयुक्त रुप से लांच किया गया है।

चर्चा में रहा लोरा (LORA) वेपन सिस्टम किस देश से संबंधित है-
(A) चीन
(B) इजराइल
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
Ans. (B) इजराइल
हाल ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इसराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के साथ लोरा वेपन सिस्टम के घरेलू निर्माण और आपूर्ति के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
LORA (Long Range Attack) समुद्र से स्थल और स्थल से समुद्र पर हमला करने वाली प्रणाली है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !