IAS Current Affairs
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-1. इसे 8 अप्रैल 2016 को शुरू किया गया था
2. इस योजना के तहत तीन प्रकार के मुद्रा ऋण प्रदान किए जाते हैं
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (B) केवल 2
हाल ही हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा वर्ष 2015-18 के बीच 1.12 करोड अतिरिक्त रोजगार का सृजन हुआ है।
इसे 8 अप्रैल 2015 को लांच किया गया था।
इस योजना के तहत तीन प्रकार के ऋण शिशु, किशोर व तरुण प्रदान किए जाते हैं।
इन ऋणों को 'उद्यममित्र' पोर्टल पर आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है।
'भारत में इथेनॉल सम्मिश्रण का रोडमैप 2020-25 रिपोर्ट' किसने तैयार की है-
(A) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(B) नीति आयोग
(C) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(D) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
Ans. (B) नीति आयोग
हाल ही भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा भारत ऊर्जा सप्ताह में 20% एथेनॉल मिश्रित पैट्रोल लॉन्च किया है, जिसे E20 कहा जाता है।
इथेनॉल एक जैव ईंधन है, जो कृषि अपशिष्ट के किण्वन द्वारा तैयार किया जाता है।
भारत में इथेनॉल सम्मिश्रण के लिए रोडमैप 2020-25 रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय चरणबद्ध तरीके से इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लांच करेगा।
'भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड' (IBBI) की स्थापना कब की गई थी-
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2016
(D) 2018
Ans. (C) 2016
हाल ही IBBI के अध्यक्ष के द्वारा 5वां ग्रेजुएट इंसॉल्वेंसी प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।
IBBI का पूरा नाम इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया है। यह भारत में इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी के मामलों से निपटने के लिए एक शीर्ष निकाय है।
इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 2016 को 'इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016' के तहत की गई थी।
निम्न में से किन देशों ने 'अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते' पर हस्ताक्षर और पुष्टि की है-
1. माली 2. साइप्रस 3. घाना
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
Ans. (D) 1, 2 और 3
हाल ही कांगो देश ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता ग्रहण की है। ISA एक अंतर-सरकारी गठबंधन है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में है।
वर्तमान में 110 देशों ने फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर तथा 90 देशों ने इसकी पुष्टि की है।
2020 में इसके फ्रेमवर्क समझौते में संशोधन के बाद संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इसमें शामिल हो सकते हैं।
'जल जीवन मिशन' की शुरुआत कब की गई थी-
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(C) 2020
Ans. (C) 2019
हाल ही जल शक्ति राज्य मंत्री द्वारा राज्यसभा में 'जल जीवन मिशन' के बारे में जानकारी दी गई है।
भारतीय पीएम के द्वारा 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी।
इस मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी घरों में पाइप के जरिए पानी पहुंचाना है।
भारत में सबसे पहले गोवा राज्य तथा दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश ने 'हर घर जल' लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।
हाल ही चर्चा में रहा 'निसार' (NISAR) क्या है-
G20 देशों का एक कार्यक्रम
पृथ्वी अवलोकन उपग्रह
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक
एक्सोप्लैनेट
ना कमिंग खाली इसरो के अध्यक्ष द्वारा निसार मिशन के लिए नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेट्री के समारोह में भागीदारी की गई है निसार का पूरा नाम निसार मिशन दोहरी आवर्ती वाले सिंथेटिक एपर्चर रडर उपग्रह को विकसित करने और लांच करने के लिए नासा और इसरो के बीच एक संयुक्त परियोजना है
हालिक हाली किसने राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप जीती है सीमा सुरक्षा बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारती बल सीमा बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत तिब्बत सीमा बल हाली आईटीबीपी ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप अपने नाम की है राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप के बारे में संस्करण का आयोजन आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया है आइटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को की गई थी वर्तमान में यह बालक में काराकोरम दर्रा से लेकर अरुणाचल प्रदेश में जले पल्ला जलाता के 10 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा की सुरक्षा करती है
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. भारतीय संविधान का भाग V सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित है
2. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 28 जनवरी 1950 को की गई थी
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जनवरी को 73 मी वर्षगांठ मनाई है भारतीय संविधान लागू होने के बाद 28 जनवरी 1950 को सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन किया गया जिसने भारत के संघीय न्यायालय का स्थान ले लिया भारतीय न्याय व्यवस्था में सिर्फ पर सर्वोच्च न्यायालय तथा नीचे उच्च न्यायालय एकीकृत प्रणाली स्थापित की गई है संविधान के भाग में अनुच्छेद 124 से 147 सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित है वर्तमान में इस में एक मुख्य न्यायाधीश और 33 अन्य न्यायाधीश है
'प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह एक संवैधानिक निकाय है
2. यह प्रधानमंत्री को आर्थिक मुद्दों पर सलाह प्रदान करती है
हाली समिका रवि को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है भारत सरकार को आर्थिक एवं संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए गठित एक स्वतंत्र निकाय हैं वर्तमान में इसकी अध्यक्ष विवेक देवराय हैं
निम्न में से कौन से राज्य 'सेंट्रल जोनल काउंसिल' के सदस्य है-
1. उत्तराखंड 2.उत्तरप्रदेश 3.मध्य प्रदेश 4.छत्तीसगढ़
हाल ही देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की 15वीं बैठक हुई है या क्षेत्रीय परिषद वैधानिक निकाय हैं जिसकी स्थापना 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम के द्वारा की गई थी इस अधिनियम के द्वारा उत्तरी मध्य पूर्वी पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी