IAS Current Affairs 2023
भारतीय राज्यों और जिलों के लिए सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) कौन जारी करेगा -(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (B) नीति आयोग
(C) प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (D) वित्त आयोग
Ans. (C) प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद
भारत में दुर्लभ पृथ्वी तत्व और दुर्लभ धातु सहित विभिन्न खनिज वस्तुओं का मानचित्रण और अन्वेषण करता है -
(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (B) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(C) भारतीय खान ब्यूरो (D) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
Ans.- (A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
' स्वदेश दर्शन योजना ' किस मंत्रालय द्वारा लागू की जाती है-
(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (B) संस्कृति मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय (D) पर्यटन मंत्रालय
Ans.- (D) पर्यटन मंत्रालय
हाल ही में विश्व का सबसे पुराना DNA अनुक्रम किस क्षेत्र में खोजा गया है -
(A) राॅकीज पर्वत, उत्तरी अमेरिका (B) पूर्वी घाट, भारत
(C) अटाकामा मरूस्थल, चिली (D) ग्रीनलैंड, डेनमार्क
Ans.- (D) ग्रीनलैंड, डेनमार्क
" जूल्स रिमेट ट्राॅफी " किस खेल से संबंधित है -
(A) गोल्फ (B) पोलो
(C) क्रिकेट (D) फुटबॉल
Ans. (D) फुटबॉल
निम्न में से कौन सा भारतीय नौसेना नौकायन पोत
"केप टू रियो रेस 2023" के 50वें संस्करण में भाग लेगा -
(A) INSV तारासा (B) INSV तारिणी
(C) INSV यमुना (D) INSV सरयू
Ans. (B) INSV तारिणी
पहली बार " श्योरटी बाॅण्ड इंश्यारेंस " किस
क्षेत्र के लिए शुरू किया गया है -
(A) स्वास्थ्य (B) महिला
(C) इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर (D) शिक्षा
Ans. (C) इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
"e-HRMS 2.0 Portal " किससे संबंधित है -
(A) केंद्र सरकार के कर्मचारी (B) रक्षा परियोजना
(C) स्टार्टअप कैपिटल फंड (D) आकांक्षी जिला कार्यक्रम
Ans. (A) केंद्र सरकार के कर्मचारी
राष्ट्रीय जलमार्ग-2 कहां से कहां तक जाता है-
(A) इलाहाबाद से हल्दिया
(B) सादिया से धुबरी
(C( विजयवाड़ा से काकीवाड़ा
(D) कोट्टापुरम से कोल्लम
Ans.(B) सादिया से धुबरी (ब्रह्मपुत्र नदी पर)
हाल ही में चर्चित 'तियागोंग' क्या है-
(A) अंतरिक्ष स्टेशन
(B) उपग्रह भेदी मिसाईल
(C) चीनी रोवर
(D) ह्यूमनाॅइड रोबोट
Ans. (A) अंतरिक्ष स्टेशन
नशा मुक्ति भारत अभियान (NMBA) के संबंध में
कौनसा कथन सही है -
1. इसे 15 अगस्त 2020 को Launch किया गया है
2. इसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है
(A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
भारत का भूकंपीय जोनिंग मानचित्रण किसके द्वारा तैयार किया जाता है -
(A) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (B) नीति आयोग
(C) इसरो (D) भारतीय मानक ब्यूरों
Ans. (D) भारतीय मानक ब्यूरों
बरदा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है-
(A) गुजरात (B) उत्तराखंड
(C) ओडिशा (D) असम
Ans. (A) गुजरात
प्रलय मिसाईल के संदर्भ में कौनसा कथन सही है -
1. यह भारत की पहली पारंपरिक अर्ध-बैलिस्टिक मिसाईल है
2. यह मध्य हवा में एक निश्चित सीमा तय करने के बाद अपना रास्ता बदलने में सक्षम है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
अविश्वास प्रस्ताव के संबंध कौनसा कथन सही नही है -
(A) यह प्रस्ताव लोकसभा में कोई भी सदस्य ला सकता है
(B) इसका भारतीय संविधान में कही उल्लेख नहीं है
(C) लोकसभा में बहुमत प्राप्त होने पर ही सरकार का अस्तित्व होता है
(D)इसे राज्यसभा में भी लाया जा सकता है
Ans.(D)इसे राज्यसभा में भी लाया जा सकता है
'रंगनाथ स्वामी मंदिर' किस राज्य में स्थित है-
(A) केरल (B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु (D) कर्नाटक
Ans. (D) कर्नाटक
भारतीय जैव-विविधता के संदर्भ में भारतीय गैंडों की IUCN स्थिति क्या है -
(A) असुरक्षित(Vulnerable)
(B) संकट-निकट(Near Threatened)
(C) घोर-संकटग्रस्त(Critically Endangered)
(D) संकटग्रस्त(Endangered)
Ans. (A) असुरक्षित(Vulnerable)
वर्तमान समय में चर्चित जैन तीर्थ स्थल
'सम्मेद शिखरजी' किस राज्य में स्थित है-
(A) झारखंड (B) बिहार
(C) ओडिशा (D) राजस्थान
Ans. (A) झारखंड
भारत के किस राज्य में तोरग्या उत्सव मनाया जाता है -
(A) मिजोरम (B) त्रिपुरा
(C) अरूणाचल प्रदेश (D) सिक्किम
Ans. (C) अरूणाचल प्रदेश (मोनपा समुदाय द्वारा)
'गुयाना' के संदर्भ में कौनसा कथन सही है-
1.यह दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित
एक देश है
2. यह उत्तर में अटलांटिक महासागर से घिरा है
(A) केवल 1 (B) केवल
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
ब्राजील की Official Language कौनसी है -
(A) पुर्तगाली (B) फ्रेंच
(C) अंग्रेजी (D) स्पेनिश
Ans. (A) पुर्तगाली
निम्नलिखित में से कौनसा कानून केंद्र सरकार को मुद्रा के विमुद्रीकरण की शक्ति प्रदान करता है-
(A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम,1934
(B) निर्दिष्ट बैंक नोट (देयताओं की समाप्ति) अधिनियम,2017
(C) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(D) बैंकिंग विनियमन अधिनियम,1949
Ans. (A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम,1934