(A) बांस की प्रजातियां (B) मधुमक्खियों का एक रोग
(C) कैलिफोर्निया में एक फल (D) दुनिया का सबसे बड़ा जंगली फूल
Ans. (B) मधुमक्खियों का एक रोग
हाल ही में USA में मधुमक्खियों को होने वाले घातक जीवाणु रोग 'अमेरिकन फुलब्रुड' से बचाव हेतु दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजुरी प्रदान की है ।
अभी हाल ही में चर्चा में रहा सेनकाकू द्वीप किस जल-राशि में स्थित है-
(A) पूर्वी चीन सागर (B) काला सागर
(C) द्क्षिणी चीन सागर (D) कैस्पियन सागर
Ans. (A) पूर्वी चीन सागर
हाल ही में जापान ने चीनी जहाजों की बढ़ती सक्रियता के कारण सेनकाकू द्वीप के पास सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है ।
'माधव नारायण महोत्सव' किस देश में मनाया जाता है-
(A) मॉरीशस (B) नेपाल
(C) भारत (D) अमेरिका
Ans. (B) नेपाल
हाल ही में नेपाल में माधव नारायण महोत्सव के लिए महीनेभर का उपवास शुरू किया गया है ।
हाल ही में चर्चित 'सगोल कांजेई' या 'शगोल कांजै' क्या है-
(A) मणिपुर में पोलो जैसा खेल (B) मिजोरम में लोक संगीत
(C) त्रिपुरा में मार्शल आर्ट (D) सिक्किम में लोक नृत्य
Ans. (A) मणिपुर में पोलो जैसा खेल
हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की राजधानी इम्फाल में शगोल कांजै खेलते खिलाड़ी की 122 फूट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है ।
भारतीय पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दृष्टि से 'दीपोर बील' क्या है-
(A) पर्वत श्रृंखला (B) मूंगे की चट्टान
(C) मीठे पानी की झील (D) बारहमासी झाड़ियों की प्रजाति
Ans. (C) मीठे पानी की झील
'दीपोर बील' असम के गुवाहाटी शहर में एक विशाल मीठे की झील है। हाल ही हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार इस झील में पक्षियों की 97 प्रजातियां पाई गई है।