IAS Current Affairs
हाल ही चर्चा में रहा 'टेक्नोटेक्स 2023' का आयोजन कहां किया जा रहा है-(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Ans. (C) मुंबई
भारतीय तकनीकी वस्त्रों को प्रोत्साहन देने के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा 22-24 फरवरी के मध्य 'टेक्नोटेक 2023' का आयोजन गोरेगांव, मुंबई में किया जा रहा है।
टेक्नोटेक्स कार्यक्रम की शुरुआत 2011 में की गई थी। इस वर्ष इसका 10वां संस्करण आयोजित किया गया है।
इस समय भारतीय तकनीकी वस्त्र बाजार दुनिया में पांचवा सबसे बड़ा बाजार है, जिसका आकार 2021-22 में 22.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है।
'सूचना संलयन केंद्र - हिंद महासागर क्षेत्र' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. इसे भारत सरकार द्वारा 22 दिसंबर 2018 में गुरुग्राम में लांच किया गया था
2. इसका आदर्श वाक्य 'सुरक्षा और संरक्षा के लिए सहयोग' है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही 21 फरवरी को सूचना संलयन केंद्र - हिंद महासागर क्षेत्र ( Information Fusion Centre - Indian Ocean Region) और क्षेत्रीय समन्वय संचालन केंद्र (RCOC) के बीच समुद्री रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
हिंद महासागर रणनीतिक रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया के 80% से अधिक तेल का व्यापार हिंद महासागर और उसके चौक पॉइंट्स के माध्यम से होता है।
'सुपोषित मां अभियान' की शुरुआत कब की गई थी -
(A) 2019
(B) 2020
(C) 2021
(D) 2022
Ans. (B) 2020
हाल ही भारतीय पीएम ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल 'सुपोषित मां अभियान की सराहना की है।
इस अभियान का दूसरा चरण कोटा (राजस्थान) में शुरू किया गया है। इस पहल के प्रथम चरण की शुरुआत मार्च 2020 में कोटा में ही की गई थी।
इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों का पर्याप्त पोषण और उनका संपूर्ण विकास सुनिश्चित करना है।
'पीएम प्रणाम योजना' किस विषय से संबंधित है-
(A) अंतरिक्ष
(B) जल संकट
(C) रासायनिक उर्वरक
(D) पर्यटन
Ans. (C) रासायनिक उर्वरक
हाल ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने जैद अभियान 2023 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है।
सरकार द्वारा बजट 2023-24 में पीएम प्रणाम योजना का प्रस्ताव रखा था।
इसका उद्देश्य रसायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना है।
हाल ही सुर्खियों में रहा 'सुमेधा' क्या है-
(A) टैंक रोधी मिसाइल
(B) लड़ाकू हेलीकॉप्टर
(C) मिसाइल रोधी प्रणाली
(D) नौसेना अपतटीय गश्ती पोत
Ans. (D) नौसेना अपतटीय गश्ती पोत
'INS सुमेधा' स्वदेश निर्मित नौसेना अपतटीय गश्ती पोत है, जो सरयू श्रेणी का तीसरा जहाज है।
यह IDEX और NAVDEX 23 प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) पहुंचा है।
देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा-
(A) गोरखपुर
(B) झांसी
(C) पुणे
(D) रायपुर
Ans. (C) पुणे
देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र पुणे में स्थापित किया जाएगा।
इस संयंत्र का निर्माण The Green Billions Ltd. (TGBL) द्वारा किया जाएगा। TGBL के द्वारा पुणे नगर निगम के साथ 30 वर्षों का समझौता किया गया है।
भारतीय त्योहारों के संदर्भ में 'लोसर' किस राज्य से संबंधित है-
(A) झारखंड
(B) पंजाब
(C) सिक्किम
(D) तेलंगाना
Ans. (C) सिक्किम
हाल ही सिक्किम के लोगों द्वारा 21 फरवरी को लोसर में तिब्बती नववर्ष मनाया गया है।
लोसर एक पारंपरिक बौद्ध त्योहार है, जो चंद्र कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है।
सिक्किम में इस त्यौहार को ग्यालपो लोसर के नाम से भी जाना जाता है।
'अटल इन्नोवेशन मिशन' (AIM) किस मंत्रालय/विभाग से संबंधित है-
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans. (B) नीति आयोग
हाल ही नई दिल्ली में अटल इन्नोवेशन मिशन, नीति आयोग की एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
यह नवाचार और उद्यमशीलता बढ़ाने हेतु नीति आयोग की प्रमुख पहल है।
इस मिशन के द्वारा नवाचार इकोसिस्टम को मजबूत करना तथा युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा।
'डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए भवनों या क्षेत्रों की रेटिंग' कौन सा निकाय प्रदान करता है-
(A) नीति आयोग
(B) क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया
(C) भारतीय मानक ब्यूरो
(D) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
Ans. (D) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
हाल ही भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 'डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए भवनों या क्षेत्रों की रेटिंग' पर अपनी सिफारिशें जारी की है।
TRAI की स्थापना 20 फरवरी 1997 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 के द्वारा की गई थी।