IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

IAS Current Affairs

भारतीय सेना द्वारा 'दुस्तलिक' सैन्य अभ्यास किस देश की सेना के साथ किया जा रहा है-
(A) जापान
(B) तजाकिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) ओमान
Ans. (C) उज़्बेकिस्तान 
√ भारतीय सेना ने उज्बेकिस्तान की सेना के साथ 'दुस्तलिक' सैन्य अभ्यास 20 फरवरी को शुरू किया है, जो 14 दिनों तक पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)में होगा।
√ दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह चौथा सैन्य अभ्यास है। पहला अभ्यास नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में शुरू किया गया था।

'PayNow' किस देश की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है-
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) सिंगापुर
(D) फिलिपींस
Ans. (C) सिंगापुर 
√ 21 फरवरी 2023 को भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी शुरू की जा रही है।
√ पैसे के त्वरित और कम लागत पर हस्तांतरण को सक्षम बनाने के लिए इन दोनों भुगतान प्रणालियों को जोड़ा जा रहा हैं।
√ इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में पैसे के हस्तांतरण में मदद मिलेगी।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'वस्तु एवं सेवा कर परिषद' का उल्लेख मिलता है-
(A) अनुच्छेद 246A
(B) अनुच्छेद 269A
(C) अनुच्छेद 279A
(D) अनुच्छेद 155
Ans (C) अनुच्छेद 279A 
√ हाल ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई है।
√ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 279A के तहत राष्ट्रपति 'वस्तु एवं सेवा कर परिषद' का गठन करते हैं।
√ जीएसटी परिषद का गठन 101 में संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के तहत किया गया था।

हाल ही केंद्र सरकार द्वारा किस अधिनियम के तहत 2 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया है-
(A) धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980
(C) भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018
(D) गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 2019
Ans. (D) गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 2019 
√ हाल ही केंद्र सरकार ने UAPA के प्रावधानों के तहत दो संगठनों खालिस्तान टाइगर फोर्स तथा जम्मू और कश्मीर गजनवी बल को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
√ भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए अगस्त 2019 में UAPA में संशोधन किया था।
√ संशोधन के बाद किसी व्यक्ति को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकता है। पहले प्रावधान केवल किसी संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने का था।

उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहां स्थापित किया जा रहा है-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
Ans. (B) हरियाणा 
√ उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र हरियाणा के गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है, जो नई दिल्ली से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर में है।
√ गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां स्थापित की जा रही है।

भारतीय कला और संस्कृति के संदर्भ में 'पाधार' शब्द का उल्लेख किस के संदर्भ में है-
(A) लोक संगीत
(B) लोक नृत्य
(C) लोक साहित्य
(D) लोक चित्रकला
Ans. (B) लोक नृत्य 
√ 'पाधार नृत्य' गुजरात का प्रसिद्ध लोक नृत्य है, जो अनुष्ठानों और मनोरंजन के उद्देश्य से किया जाता है।
√ यह नृत्य पाधार समुदाय का मूल रूप से आजीविका का उदाहरण है, जिसमें मछली पकड़ने की प्रक्रिया का चित्रण किया जाता है।

'थवाइट्स ग्लेशियर' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. इसे तबाही का ग्लेशियर (Doomsday Glacier) कहा जाता है
2. यह पूर्वी अंटार्कटिका में स्थित है 
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2 
Ans. (A) केवल 1
√ हाल ही हुए एक शोध के अनुसार थवाइट्स ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है।
√ इस ग्लेशियर के कारण प्रतिवर्ष समुद्री जलस्तर में होने वाली वृद्धि में 4% का योगदान होता है।
√ यह ग्लेशियर पश्चिमी अंटार्कटिका में स्थित है।

'कुनो राष्ट्रीय उद्यान' किस राज्य में स्थित है-
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans. (C) मध्य प्रदेश 
√ हाल ही 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए हैं।
√ यह राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश व राजस्थान की सीमा के करीब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में विंध्य पर्वतमाला पर स्थित है।

हाल ही 'चक्रवात फ्रेडी' से कौन सा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है-
(A) पश्चिम अफ्रीका
(B) पूर्वी दक्षिण अमेरिका
(C) पूर्वी अफ्रीका
(D) पूर्वी चीन सागर
Ans. (C) पूर्वी अफ्रीका 
√ उष्णकटिबंधीय तूफान 'फ्रेडी' मेडागास्कर के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। यह एक तीव्र गोलाकार तूफान है, जो गर्म उष्णकटिबंधीय महासागरों में उत्पन्न होता है।
√ ये तूफान उत्तरी गोलार्ध में घड़ी की सुई की दिशा के विपरीत (Counter Clockwise) तथा दक्षिणी गोलार्ध में घड़ी की सुई की दिशा (Clockwise) में क्रियाशील होते हैं।

भारतीय पेंगोलिन का IUCN की Red List में स्थिति क्या है-
(A) वल्नरेबल
(B) इंडेंजर्ड
(C) क्रिटिकली इंडेंजर्ड
(D) लिस्ट कंसर्न 
Ans. (B) इंडेंजर्ड
√ हाल ही TRAFFIC और वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर - इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018-22 तक भारत में अवैध वन्य जीव व्यापार के लिए 1203 पेंगोलिन का शिकार किया गया है।
√ पेंगोलिन रात्रिचर स्तनधारी जीव है, जो बिलों में रहते हैं और चींटियों तथा दीमक को खाते हैं।
√ इसके शरीर पर केरोटिन के शल्क होते हैं, जिसके द्वारा यह सुरक्षा के लिए गेंद की भांति रोल हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !