Rajasthan ka Itihaas - राजस्थानी स्थापत्य कला_मंदिर_चित्रकला आदि Most Important Questions

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - राजस्थानी स्थापत्य कला_मंदिर_चित्रकला

1. निम्न में से राजस्थान की चित्रकला की कौनसी शैली सबसे प्राचीन है-
(A) किशनगढ़ शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) शेखावाटी शैली
Ans. (C) मेवाड़ शैली

 
2. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है-
(A) त्रिनेत्र गणेश मंदिर- रणथंभोर
(B) किराडु मंदिर- पाली
(C) तनोट माता मंदिर- जैसलमेर
(D) केला देवी मंदिर- करौली
Ans. (B) किराडु मंदिर- पाली

Watch YouTube Video - CLICK HERE 

3. निम्न में से किस दुर्ग में 32 खंभों की छतरी बनी हुई है-
(A) रणथंभोर दुर्ग
(B) सिवाणा दुर्ग
(C) कटारगढ़ दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
Ans. (A) रणथंभोर दुर्ग

4. निम्न में से किस मंदिर को "हाड़ौती का खजुराहो या राजस्थान का मिनी खजुराहो" कहते हैं-
(A) पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर
(B) नाथद्वारा का श्रीनाथ मंदिर
(C) ओसियां का सच्चियाय मंदिर
(D) भंडदेवरा का शिव मंदिर
Ans. (D) भंडदेवरा का शिव मंदिर

5. निम्न में से कौनसा किला मिट्टी की प्राचीर से बना है तथा चारों ओर जलयुक्त खाई से घिरा है-
(A) चौमूं का किला
(B) चूरू का किला
(C) लोहागढ़ का किला
(D) जूनागढ़ का किला
Ans. (C) लोहागढ़ का किला

6. निम्न में से किस मंदिर को 'राजस्थान का कोणार्क' कहा जाता है-
(A) तनोट माता मंदिर, जैसलमेर
(B) सच्चियाय माता मंदिर, जोधपुर
(C) शिला देवी मंदिर, जयपुर
(D) किराडू मंदिर, बाड़मेर
Ans. (B) सच्चियाय माता मंदिर, जोधपुर

7. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है-
(A) भटनेर- हनुमानगढ़
(B) सोनारगढ़- जैसलमेर
(C) लोहागढ़- भरतपुर
(D) गागरोन- बांसवाड़ा
Ans. (D) गागरोन- बांसवाड़ा

8. निम्न में से किस किले को युनेस्को ने 'अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस' प्रदान किया है-
(A) चूरू का किला
(B) नागौर का किला
(C) नाहरगढ़ दुर्ग
(D) गागरोन दुर्ग
Ans. (B) नागौर का किला

9. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
(A) एक थंबा महल- मंडोर
(B) अनूप महल- बीकानेर
(C) मुबारक महल- जालौर
(D) अभेड़ा महल- कोटा
Ans. (C) मुबारक महल- जालौर

10. एशिया की सबसे बड़ी तोप 'जयबाण' किस दुर्ग में रखी हुई है-
(A) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर
(B) अकबर का किला, अजमेर
(C) कटारगढ़ दुर्ग, राजसमंद
(D) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर
Ans. (A) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर

11. निम्न में से कौन सा युग्म में सही नहीं है-
(A) कोटडा दुर्ग- बाड़मेर
(B) डीग दुर्ग- भरतपुर
(C) नवलखा दुर्ग- झालरापाटन
(D) खींवसर दुर्ग- चुरु
Ans. (D) खींवसर दुर्ग- चुरु

12. बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था-
(A) महाराजा सरदार सिंह
(B) महाराजा रायसिंह
(C) महाराजा सूरत सिंह
(D) महाराजा शार्दूल सिंह
Ans. (B) महाराजा रायसिंह

13. निम्न में से किस किले को 'राजस्थान का सिंहद्वार' और 'पूर्वी सीमा का प्रहरी' कहा जाता है-
(A) मांडलगढ़ का किला
(B) रणथंभोर का किला
(C) लोहागढ़ का किला
(D) चित्तौड़गढ़ का किला
Ans. (C) लोहागढ़ का किला

14. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है-
(A) जालौर किला- नागभट्ट प्रथम
(B) अचलगढ़ का किला- महाराणा मोकल
(C) तारागढ़ का किला- राव बरसिंह
(D) सिवाणा किला- वीर नारायण पंवार
Ans. (B) अचलगढ़ का किला- महाराणा मोकल

15. जयपुर के नाहरगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था-
(A) महाराजा सवाई जयसिंह
(B) महाराजा मानसिंह
(C) मिर्जा राजा जयसिंह
(D) सवाई ईश्वरी सिंह
Ans. (A) महाराजा सवाई जयसिंह

16. निम्न में से किस किले में ब्रिटिश सम्राट जेम्स प्रथम के राजदूत सर टॉमस रो ने जहांगीर से मुलाकात की थी-
(A) जालौर का किला
(B) रणथंभोर का किला
(C) जोधपुर का किला
(D) अकबर का किला
Ans. (D) अकबर का किला

17. 'बणी-ठणी' भारतीय चित्रकला की किस शैली से संबंधित है-
(A) बूंदी शैली
(B) कोटा शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) जैसलमेर शैली
Ans. (C) किशनगढ़ शैली

18. निम्न में से किस स्थान पर चौमुखा जैन मंदिर स्थित है-
(A) जालौर
(B) आबू
(C) रणकपुर
(D) चावंड
Ans. (B) आबू

19. निम्न में से किस किले को 'कुमट दुर्ग' भी कहते हैं-
(A) सिवाणा दुर्ग
(B) जालौर दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) सोनारगढ़ दुर्ग
Ans. (A) सिवाणा दुर्ग

Watch YouTube Video - CLICK HERE 

20. निम्न में से कौन से चित्र जोधपुर चित्रकला शैली से संबंधित नहीं है-
(A) ढोला-मारू
(B) राग दीपक
(C) मूमलदे
(D) उजली जेठवा
Ans. (B) राग दीपक
 
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !