Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान के लोकनृत्य हिंदी में ( Rajasthani Folk Dance)

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान के लोकनृत्य हिंदी में

1. निम्न में से राजस्थान के किस लोक नृत्य को यूनेस्को ने अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया है-
(A) घूमर नृत्य
(B) कालबेलिया नृत्य
(C) तेरहताली नृत्य
(D) शंकरिया नृत्य
Ans. (B) कालबेलिया नृत्य
 
Rajasthan ka Itihaas
 
2. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है-
(A) घूमर नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) चंग नृत्य
(D) गैर नृत्य
Ans. (A) घूमर नृत्य

Watch YouTube Video - CLICK HERE

3. राजस्थान का एकमात्र लोक वाद्य यंत्र जिसमें डोरी के तनाव के लिए पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं-
(A) तासा
(B) डेरू
(C) ढाक
(D) रावलों की मांदल
Ans. (D) रावलों की मांदल

4. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है-
(A) भपंग - जहूर खां
(B) खड़ताल - सदीक खां
(C) नड़ - कर्णा भील
(D) अलगोजा - केसर सिंह

5. निम्न में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलबक्शी ख्याल का संबंध है-
(A) जोधपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Ans. (C) अलवर

6. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
    (List-I) नृत्य    (List-II) जाति
(A) तेरहताली     (I) गरासिया
(B) इंडोणी        (II) भील
(C) नेजा           (III) कालबेलिया
(D) वालर         (IV) कामड़
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I

7. निम्न में से किस मेले में लांगुरिया नृत्य किया जाता है-
(A) जीण माता मेला
(B) कैला देवी मेला
(C) सालासर मेला
(D) खाटू श्याम जी मेला
Ans. (B) कैला देवी मेला

8. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य भीलों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाता है-
(A) हाथिमना नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) वालर नृत्य
(D) नेजा नृत्य
Ans. (A) हाथिमना नृत्य

9. निम्न में से कौन सा वाद्य यंत्र राजस्थान के तेरहताली नृत्य में प्रयोग नहीं किया जाता है-
(A) चौतारा
(B) तानपुरा
(C) डेरु
(D) मंजीरा
Ans. (C) डेरु

10. राजस्थान की प्रसिद्ध नृत्यांगना फलकूबाई का संबंध किस नृत्य से है-
(A) चरी नृत्य
(B) शंकरिया नृत्य
(C) कालबेलिया नृत्य
(D) गवरी नृत्य
Ans. (A) चरी नृत्य

11. निम्न में से कौन सा वाद्य यंत्र राजस्थान का राज्य वाद्य यंत्र है-
(A) खड़ताल
(B) अलगोजा
(C) मंजीरा
(D) एक तारा
Ans. (B) अलगोजा

12. निम्न में से राजस्थान के किस लोक नृत्य को 'एक सिंह वाले शेरों' का नृत्य कहा जाता है-
(A) वालर नृत्य
(B) डांग नृत्य
(C) नाहर नृत्य
(D) मांदल नृत्य
Ans. (C) नाहर नृत्य

13. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है-
(A) तेरहताली - कामड़
(B) मांदल - गरासिया
(C) चरी - कालबेलिया
(D) राई - भील
Ans. (C) चरी - कालबेलिया

14. निम्न में से किस नृत्य से 'गुलाबो सपेरा' का संबंध है-
(A) घूमर
(B) पणिहारी
(C) वालर
(D) कालबेलिया
Ans. (D) कालबेलिया

15. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
 (List-I) संगीतकार (List-II) रचनाएं
(A) द्वारकानाथ        (I) रागचंद्रिका
(B) पुंडरीक विट्ठल  (II) रसमंजरी
(C) देवर्षी भट्ट        (III) संगीतसार
(D) चांद खां          (IV) स्वर-सागर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV

16. निम्न में से किस लोक नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है-
(A) वालर नृत्य
(B) बम नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) अग्नि नृत्य
Ans. (A) वालर नृत्य

17. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य नवरात्रि के अवसर पर किया जाता है-
(A) मावलिया
(B) हाथिमना
(C) बमरसिया
(D) द्विचक्री
And (A) मावलिया

18. निम्न में से कौन 'कुचामणी ख्याल' के प्रवर्तक है-
(A) नानूराम
(B) हेला
(C) लच्छीराम
(D) उगमराज
Ans. (C) लच्छीराम

19. निम्न में से किस लोक वाद्य यंत्र का उपयोग पाबूजी की फड़ सुनाते समय किया जाता है-
(A) भपंग
(B) सारंगी
(C) रावज
(D) रावणहत्था
Ans. (D) रावणहत्था

Watch YouTube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से किन स्त्रियों से 'सुबटिया लोकगीत' का संबंध है-
(A) सहरिया स्त्री
(B) भील स्त्री
(C) कामड़ स्त्री
(D) सती स्त्री
Ans. (B) भील स्त्री
 
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !