राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं - Ancient Civilization of Rajasthan

Earth Gyan Hindi
0

राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं 

1. किस शिलालेख से भीलों के सामाजिक जीवन की जानकारी प्राप्त होती है-
(A) चीरवा का शिलालेख
(B) घटियाला शिलालेख
(C) बीकानेर का शिलालेख
(D) श्रृंगी ऋषि का शिलालेख
Ans. (D) श्रृंगी ऋषि का शिलालेख
 
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं

2. बैराठ प्राचीन भारत में किस जनपद की राजधानी थी-
(A) मगध
(B) कौशल
(C) मत्स्य
(D) शिवि
Ans. (C) मत्स्य

Watch Video on Youtube - CLICK HERE

3. राजस्थान की ताम्र युगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता कौन सी है-
(A) बागोर
(B) कालीबंगा
(C) आहड़
(D) बैराठ
Ans. (C) आहड़

4. बैराठ सभ्यता की किस पहाड़ी से बौद्ध विहार के अवशेष मिले हैं-
(A) विराट पहाड़ी
(B) बीजक पहाड़ी
(C) अशोक पहाड़ी
(D) बुद्धा पहाड़ी
Ans. (B) बीजक पहाड़ी

5. किस सभ्यता से चांदी की 'पंचमार्क' मुद्रा प्राप्त हुई है-
(A) आहड़
(B) गणेश्वर
(C) बरौर
(D) बैराठ
Ans. (D) बैराठ

6. निम्न में से कौन सी वस्तु आहड़ सभ्यता से प्राप्त नहीं हुई है-
(A) तांबे की वस्तुएं
(B) कृष्ण-लोहित मृदभांड
(C) चित्रित धूसर मृदभांड
(D) चावल
Ans. (C) चित्रित धूसर मृदभांड

7. जुते हुए खेत के साक्ष्य किस सभ्यता के उत्खनन से प्राप्त हुए हैं-
(A) कालीबंगा
(B) गणेश्वर
(C) आहड़
(D) बागोर
Ans. (A) कालीबंगा

8. निम्न में से किस वंश के इतिहास की जानकारी बिजौलिया शिलालेख से प्राप्त होती है-
(A) परमार
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) राठौड़
Ans. (B) चौहान

9. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (सभ्यता) सूची-II (जिला)
बैराठ                 जयपुर
गणेश्वर              सीकर
आहड़              उदयपुर
कालीबंगा         हनुमानगढ़
     A B C D          A B C D
(1) I II III IV (2) II III IV I
(3) IV III II I (4) II IV I III
Ans. (1) I II III IV

10. निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है-
वर्तमान नाम - प्राचीन नाम
(A) भरतपुर - बैराठ
(B) उदयपुर - शिवि
(C) जालौर - स्वर्णगिरी
(D) गंगानगर - यौद्धेय
Ans. (A) भरतपुर - बैराठ

11. निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है-
पुरातात्विक स्थल - उत्खननकर्ता
(A) आहड़ - एच.जी. संकलिया
(B) गणेश्वर - अक्षय कीर्ति व्यास
(C) बागोर - बी.एन. मिश्र
(D) बैराठ - डी.आर. साहनी
Ans. (B) गणेश्वर - अक्षय कीर्ति व्यास

12. प्राचीन राजस्थान का कौन सा क्षेत्र बौद्ध धर्म का प्रमुख क्षेत्र रहा था-
(A) बालोतरा
(B) जैतारण
(C) बैराठ
(D) सागवाड़ा
Ans. (C) बैराठ

13. निम्न में से कौन सा पुरातात्विक स्थल सही सुमेलित नहीं है-
(A) गणेश्वर - सीकर
(B) बागोर - भीलवाड़ा
(C) बैराठ - उदयपुर
(D) कालीबंगा - हनुमानगढ़
Ans. (C) बैराठ - उदयपुर

14. किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास का समय व्यतीत किया था-
(A) कौशल
(B) कुरु
(C) मत्स्य
(D) मल्ल
Ans. (C) मत्स्य

15. सिंधु घाटी से संबंधित कौन सा स्थल राजस्थान में स्थित है-
(A) रोपड़
(B) कोटदीजी
(C) धोलावीरा
(D) कालीबंगा
Ans. (D) कालीबंगा

16. 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज आफ राजस्थान' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई-
(A) गौरीशंकर हीरानंद ओझा
(B) फिलिप मेशन
(C) जेम्स टॉड
(D) विंसेंट स्मिथ
Ans. (C) जेम्स टॉड

17. अनाज रखने के बड़े मृदभांड (गोरे बंकोठ) किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए हैं-
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) बरौर
(D) जोधपुरा
Ans. (A) आहड़

18. निम्न में से किस स्थल से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए हैं-
(A) बरौर
(B) बैराठ
(C) नगरी
(D) बागोर
Ans. (B) बैराठ

19. निम्न में से वह प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में वर्णित है-
(A) माध्यमिका
(B) बैराठ
(C) बागोर
(D) कार्कोट
Ans. (A) माध्यमिका

Watch Video on Youtube - CLICK HERE

20. किस अभिलेख से प्राचीन राजस्थान में भागवत संप्रदाय के प्रभाव की जानकारी प्राप्त होती है-
(A) श्रृंगी ऋषि का शिलालेख
(B) घटियाला अभिलेख
(C) बुचकला अभिलेख
(D) घोसुंडी अभिलेख
Ans. (D) घोसुंडी अभिलेख

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !