राजस्थान का इतिहास - Rajasthan Ka Itihaas

Earth Gyan Hindi
4 minute read
0

राजस्थान का इतिहास

1. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
 सूची-I                         सूची-II
(A) साहेबा का युद्ध      (I) 1541-42
(B) सुमेल का युद्ध       (II) 1437
(C) सारंगपुर का युद्ध  (III) 1544
(D) गागरोन का युद्ध   (IV) 1519
1. A-IV, B-III, C-II, D-I
2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-IV, B-II, C-I, D-III
4. A-I, B-III, C-II, D-IV call
Ans. 4. A-I, B-III, C-II, D-IV

Rajasthan Ka Itihaas

2. निम्न में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर 'वरीक वंश' का शासन था-
(A) गंगानगर
(B) बदनौर
(C) बयाना
(D) वागड़
Ans. (C) बयाना

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से कौन महाराणा कुंभा का दरबारी नहीं था-
(A) मुनि जिन विजय सूरी
(B) टिल्ला भट्ट
(C) नापा
(D) मुनि सुंदर सुरी
Ans. (A) मुनि जिन विजय सूरी

4. किस राजपूत शासक के दरबार में 'गंधर्व बाईसी' नाम का समूह था-
(A) सवाई ईश्वरी सिंह
(B) सवाई प्रताप सिंह
(C) सवाई माधो सिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
Ans. (B) सवाई प्रताप सिंह

5. निम्न में से किस शहर में कच्छवाहा शासक सवाई जयसिंह ने वेधशाला का निर्माण नहीं करवाया था-
(A) जयपुर
(B) इंदौर
(C) उज्जैन
(D) मथुरा
Ans. (B) इंदौर

6. निम्न में से कौन-सी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल द्वारा शुरू की गई थी-
(A) जब्ती
(B) जरीब
(C) कनकट
(D) बंटाई
Ans. (A) जब्ती

7. जयपुर के प्रसिद्ध हवा महल का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया था-
(A) सवाई प्रताप सिंह
(B) सवाई माधव सिंह द्वितीय
(C) सवाई जय सिंह
(D) सवाई राम सिंह
Ans. (A) सवाई प्रताप सिंह

8. चित्तौड़ दुर्ग में स्थित 'कीर्ति स्तंभ' किस को समर्पित है-
(A) भगवान विष्णु
(B) जैन तीर्थंकर आदिनाथ
(C) महाराणा सांगा
(D) राणा हमीर
Ans. (B) जैन तीर्थंकर आदिनाथ

9. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था-
(A) चक्रमौलि मिश्र
(B) चंदबरदाई
(C) चक्रपाणि मिश्र
(D) चंद्रधर
Ans. (C) चक्रपाणि मिश्र

10. निम्न में से कौन सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है-
(A( महेंद्र पाल प्रथम
(B) देवपाल
(C) भरत्रभट्ट द्वितीय
(D) वत्सराज
Ans. (C) भरत्रभट्ट द्वितीय

11. चित्तौड़ के विजय स्तंभ के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. इसका निर्माण महाराणा कुंभा ने करवाया
2. इसमें कुल 10 मंजिलें हैं
3. इस पर जेता की भी मूर्ति उत्कीर्ण की गई है
(A) I, II और III (B) I और II
(C) II और III (D) I और III
Ans. (D) I और III

12. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में 'नैमित्तिक' किस पद के लिए प्रयोग किया जाता था-
(A) भूमि कर वसूलने वाले अधिकारी के लिए
(B) राजकीय ज्योतिषाचार्य के लिए
(C) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए
(D) मुख्य सेना अधिकारी के लिए
Ans. (B) राजकीय ज्योतिषाचार्य के लिए

13. निम्नलिखित युद्धों को सही क्रम में रखते हुए सही उत्तर का चयन करें-
I. गिरी-सुमेल का युद्ध II. बयाना का युद्ध
III. भटनेर का युद्ध IV. हल्दीघाटी का युद्ध
(A) II, III, I और IV (B) III, II, I और IV
(C) IV, III, II और I (D) I, II, III और IV
Ans. (B) III, II, I और IV

14. निम्न में से कौन हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की ओर से नहीं लड़ा था-
(A) बीदा झाला
(B) माधो सिंह कच्छवाहा
(C) रावत कृष्णदास चुंडावत
(D) राम सिंह तंवर
Ans. (B) माधो सिंह कच्छवाहा

15. मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में राजा के बाद सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होता था-
(A) प्रधान
(B) महामात्य
(C) शिकदार
(D) दीवान
Ans. (A) प्रधान

16. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को 'मेवाड़ का मैराथन' कहा था-
(A) हल्दीघाटी युद्ध
(B) गोगुंदा युद्ध
(C) दिवेर युद्ध
(D) चित्तौड़गढ़ युद्ध
Ans. (C) दिवेर युद्ध

17. 1734 में महाराणा जगत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुरडा सम्मेलन का आयोजन किसका सामना करने के लिए किया गया था-
(A) अफ़गानों का
(B) मराठों का
(C) मुगलों का
(D) ईरानियों का
Ans. (B) मराठों का

18. मोहणोत नैंणसी किस राज्य का दीवान था-
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Ans. (C) जोधपुर

19. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की भील सेना का नेतृत्व किसने किया था-
(A) तारा भील
(B) जीवाशाह
(C) राणा पूंजा
(D) जैता
Ans. (C) राणा पूंजा

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. निम्न चौहान शासकों को सही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर सही उत्तर का चयन करें-
I. विग्रहराज चतुर्थ II. अजयराज
IV. अर्णोराज IV. पृथ्वीराज प्रथम
(A) I,II,III और IV (B) IV, II,III और I
(C) IV,III,II और I (D) III,II,I और IV
Ans. (B) IV, II,III और I

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !
Today | 15, May 2025