राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं

Earth Gyan Hindi
0

राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं 

राजस्थान की प्राचीन सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल, जो आपको परीक्षा में सफलता दिलाएंगे।

1. निम्न में से किस सभ्यता से लोहा गलाने की भट्ठियां मिली है-
(A) जोधपुरा सभ्यता
(B) आहड़ सभ्यता
(C) नगरी सभ्यता
(D) रेढ़ की सभ्यता
Ans. (A) जोधपुरा सभ्यता

2. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (सभ्यता) सूची-II (नदियां)
(A) आहड़ (I) बेड़च नदी
(B) कालीबंगा (II) घग्गर नदी
(C) गिलुंड (III) बनास नदी
(D) सुनारी (IV) कांतली नदी
A. B. C. D.     A. B. C. D
(1) I II III IV (2) II III IV I
(3) I III IV II (4) II IV I III
Ans. (1) I II III IV

निम्न में से नगरी सभ्यता के संबंध में कौन सा कथन असत्य है-
1. इसकी खोज 1872 में कालाईल द्वारा की गई
2. नगरी सभ्यता से गुप्तकालीन अवशेष मिले हैं
3. यह सभ्यता चित्तौड़ में है
4. इस सभ्यता में शिवि जनपद के सिक्के मिले हैं
(A) 1 व 2 (B) 2 व 3
(C) 1 व 4 (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्न में से गणेश्वर सभ्यता के संबंध में कौन सा कथन असत्य है-
1. यह सीकर जिले में अवस्थित है
2. यह कांतली नदी के तट पर स्थित है
3. इसे भारत की ताम्र सभ्यताओं की जननी माना जाता है
4. यहां से प्राप्त ताम्र उपकरणों में 99% तांबा होता है
(A) 1 व 3 (B) 1 व 4
(C) 2 व 4 (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में से रैढ़ की सभ्यता के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है-
1. यह टोंक जिले में अवस्थित है
2. इसे प्राचीन राजस्थान का टाटानगर कहा जाता है
3. यहां से तीसरी सदी ईसा पूर्व से दूसरी सदी तक के अवशेष प्राप्त हुए हैं
4. यहां से भारी मात्रा में तांबे के उपकरण मिले हैं
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) केवल 3 (D) केवल 4
Ans. (D) केवल 4

6. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (सभ्यता) सूची-II (संबंधित जिला)
(A) रैढ़ (I) जयपुर
(B) बरोर (II) टोंक
(C) सुनारी (III) गंगानगर
(D) नलियासर (IV) झुंझुनू
      A B C D        A B C D
(1) I II III IV (2) II III IV I
(3) I III IV II। (4) II IV I III
Ans. (2) II III IV I

7. डीडवाना किस कालखंड से संबंधित है-
(A) ताम्र पाषाण
(B) पुरापाषाण
(C) मध्य पाषाण
(D) नवपाषाण
Ans. (B) पुरापाषाण

8. निम्न में से राजस्थान का कौन सा प्रागैतिहासिक स्थल ताम्र पाषाण संस्कृति से संबंधित है-
(A) तिलवाड़ा
(B) बालाथल
(C) बागोर
(D) बूढ़ा पुष्कर
Ans. (B) बालाथल

9. सिंधु घाटी सभ्यता की तीसरी राजधानी कालीबंगा से कितनी अग्निवेदिकाएं प्राप्त हुई है-
(A) 5 (B) 6
(C) 7 (D) 8 Ans.(C) 7

10. निम्न में से किसके द्वारा बालाथल का उत्खनन किया गया था-
(A) बी.बी. लाल
(B) वी.एन. मिश्रा
(C) एस.आर. राव
(D) के.एन. पुरी
Ans. (B) वी.एन. मिश्रा
Please Watch Youtube Video- CLICK HERE  
Hello Friends, इस Platform पर आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित बेहतरीन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। बस आप हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !