Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

'कुष्ठ रोग' के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. यह बैक्टीरिया के कारण होता है
2. यह एक लाइलाज बीमारी है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को 'विश्व कुष्ठ रोग दिवस' मनाया जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो 'माइकोबैक्टीरियम लेप्री' बैक्टीरिया के कारण होता है। इस रोग से मुख्य रूप से त्वचा और नसों को नुकसान होता है। मल्टीड्रग थेरेपी (MDT) से कुष्ठ रोग को ठीक किया जा सकता है।

हाल ही उच्च शिक्षा पर 'अखिल भारतीय सर्वेक्षण' रिपोर्ट किसने जारी की है-
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) प्रथम फाउंडेशन
Ans. (C) शिक्षा मंत्रालय
हाल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों का डेटा शामिल है। इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च शिक्षा में कुल नामांकन 2019-20 में 38.5 मिलियन से बढ़कर 2020-21 में लगभग 41.4 मिलियन हो गए हैं।

'चेक गणराज्य' की सीमा किस देश से नहीं लगती है-
(A) हंगरी
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रिया
(D) पोलैंड
Ans. (A) हंगरी
हाल ही नाटो के पूर्व वरिष्ठ कमांडर पेट्र पावेल चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति बने हैं। चेक गणराज्य मध्य यूरोप का एक स्थल-रुद्ध देश है। जिसकी राजधानी प्राग हैं, जो 'वल्तावा' नदी पर स्थित है। इसकी अधिकारिक भाषा 'चेक' और मुद्रा 'चेक कोरुना' है।

'अटल पेंशन योजना' के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है-
1. इसे 9 मई 2022 को लांच किया गया था
2. यह योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों पर केंद्रित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हाल ही 'अटल पेंशन योजना' ने 5 करोड़ नामांकन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भारत सरकार की प्रमुख 'सामाजिक सुरक्षा योजना' है।
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को लांच की गई थी और इसका उद्देश्य सभी नागरिकों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करना है।

'हर घर ध्यान' अभियान किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है-
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) खेल मंत्रालय
(D) संस्कृति मंत्रालय
Ans. (D) संस्कृति मंत्रालय
हाल ही पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा 'हर घर ध्यान' अभियान के तहत अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने 'आर्ट ऑफ लिविंग' के साथ भागीदारी करके 'हर घर ध्यान' अभियान 26 अक्टूबर 2022 को शुरू किया गया था।

भारत का सबसे पूर्वी टाइगर रिजर्व कौन सा है-
(A) बक्सा टाइगर रिजर्व
(B) नामदफा टाइगर रिजर्व
(C) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(D) सतकोसिया टाइगर रिजर्व
Ans. (B) नामदफा टाइगर रिजर्व
हाल ही राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व 'नामदफा' में पहली बार 'नोबल हेलेन तितली' को देखा गया है। इस टाइगर रिजर्व को 1983 में 15वें टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया था, जो कि अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में है। इसका यह नामकरण 'नामदफा नदी' पर रखा गया है, जो इसमें से उत्तर-दक्षिण दिशा में बहती है।

'एटिकोप्पका' खिलौने किस राज्य से संबंधित है-
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्रप्रदेश
(D) केरल
Ans. (C) आंध्रप्रदेश
हाल ही 'एटिकोप्पका खिलौनों' के कलाकार सी.वी. राजू को पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। यह खिलौने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में वराह नदी के तट पर स्थित एटिकोप्पका गांव के कारीगरों द्वारा बनाए जाते हैं। नरम लकड़ी के बने इन खिलौने पर लाख का लेप करने से इन्हें 'लाख के खिलौने' भी कहा जाता है। खिलौना बनाने की कला को 'टर्न्ड वुड लैकर क्राफ्ट' के नाम से जाना जाता है।

'वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक' कौन जारी करता है-
(A) विश्व बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Ans. (D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
हाल ही IMF के वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली घरेलू मांग के कारण 2023 में 6.1% तथा 2024 में 6.8% की दर से वृद्धि करेगी। IMF की स्थापना 1944 में, 1930 में आई महामंदी के बाद की गई थी।

'पोबीतोरा वन्यजीव अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है-
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
Ans. (A) असम
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली 'सतत वित्तीय कार्य समूह' की बैठक असम के गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। इसकी थीम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' और इसका आदर्श वाक्य 'वसुधैव कुटुंबकम' है।
इस बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को असम सरकार के द्वारा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, पोबीतोरा वन्यजीव अभयारण्य, गौरभंगा आरक्षित वन आदि का भ्रमण करवाया जाएगा।

'संयुक्त राष्ट्र महासभा' के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है-
1. यह संयुक्त राष्ट्र के 6 प्रमुख अंगों में से एक है
2. इसके पास निर्णय लेने की कोई शक्ति नहीं है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (B) केवल 2
हाल ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार लाने पर बल दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के 6 प्रमुख अंग- महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक और सामाजिक परिषद, ट्रस्टीशिप परिषद, सचिवालय और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा ही महासचिव की नियुक्ति, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का चुनाव और संयुक्त राष्ट्र के बजट को मंजूरी प्रदान की जाती है।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !