Current Affairs 2023
हाल ही सुर्खियों में रहा 'ग्रेटर टिपरालैंड' किस राज्य से संबंधित है-(A) मिजोरम
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) त्रिपुरा
Ans. (D) त्रिपुरा
त्रिपुरा राज्य में होने वाले चुनावों के बीच 'ग्रेटर टिपरालैंड' की मांग ने जोर पकड़ ली है। यह मांग टिपरा मोथा पार्टी के द्वारा स्थानीय मातृभूमि के नाम पर मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए की गई है। ग्रेटर टिपरालैंड आदिवासियों के अधिकारों और संस्कृति की रक्षा में मदद करेगा, जो बांग्लादेशियों के कारण संकट में है।
सिंधु-जल संधि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे-
(A) 1958
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1965
Ans. (B)1960
हाल ही भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल-संधि में संशोधन की मांग करते हुए नोटिस भेजा है। यह संधि 1960 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अय्यूब खान के बीच विश्व बैंक की सहायता से की गई थी। इस संधि के अनुसार तीन पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम व चिनाब का पानी पाकिस्तान को तथा 3 पूर्वी नदियों रावी, व्यास व सतलुज का पानी भारत को मिलेगा।
हाल ही चर्चा में रहा 'M1 अब्राम' क्या है-
(A) यहूदियों का चंद्र नववर्ष
(B) रूस की बैलिस्टिक मिसाइल
(C) यूएसए का युद्धक टैंक
(D) फिजी की एक जनजाति
Ans. (C) USA का युद्धक टैंक
संयुक्त राज्य अमेरिका 31 'M1 अब्राम' और जर्मनी 14 'लेपर्ड 2' टैंक यूक्रेन भेज रहे हैं, ताकि वह रूस का सामना कर सके। 1980 के दशक का यह M1 अब्राम टैंक भारी बर्फ और कीचड़ वाले इलाकों में आसानी से ऑपरेशन कर सकता है।
हाल ही 25 जनवरी को किस भारतीय राज्य ने अपना 53 वां स्थापना दिवस मनाया है-
(A) सिक्किम
(B) नागालैंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मेघालय
Ans. (C) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को भारत का 18वां राज्य बना था। यह 15 अप्रैल 1948 को मुख्य आयुक्त प्रांत, 1 नवंबर 1956 को केंद्र शासित प्रदेश और 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य बना था। यहां पर चंद्रताल, पोंग बांध और रेणुका झील प्रसिद्ध है।
'द वर्ल्ड इकोनामिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्ट्स 2023' रिपोर्ट किसने जारी की है-
(A) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों का विभाग
(B) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व आर्थिक मंच
Ans. (A) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों का विभाग
यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) दोनों की साझेदारी में जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जीडीपी 2022 में 3% से घटकर 2023 में 1.9% रहने का अनुमान है। हालांकि भारत की जीडीपी 5.8% की दर से वृद्धि कर सकती है।
दुनिया का कौन सा देश पहला 'फोटोनिक बेस्ड फॉल्ट टोलरेंट क्वांटम कंप्यूटर' बनाने जा रहा हैं-
(A) दक्षिण कोरिया
(B) यूएसए
(C) कनाडा
(D) जापान
Ans. (C) कनाडा
हाल ही कनाडा के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि कनाडा दुनिया का पहला 'फोटोनिक बेस्ड फॉल्ट टाॅलरेंट क्वांटम कंप्यूटर' का निर्माण और व्यावसायीकरण करेगा। इस कंप्यूटर का निर्माण सरकार की स्ट्रेटजिक इनोवेशन फंड के माध्यम से किया जाएगा।
राष्ट्रीय रसद पोर्टल (मरीन) का उद्घाटन किस शहर में किया गया है-
(A) जबलपुर
(B) जालौर
(C) नई दिल्ली
(D) पटना
Ans. (C) नई दिल्ली
हाल ही केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जल मार्ग तथा आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय रसद पोर्टल का उद्घाटन किया है। इसके माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए लागत व समय को कम करके दक्षता और पारदर्शिता को बेहतर बनाना है।
हाल ही चर्चा में रहा 'निधि आपके निकट 2.0 प्रोग्राम' किसने लॉन्च किया है-
(A) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
(B) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(C) गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय
(D) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
Ans. (A) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 'निधि आपके निकट 2.0 प्रोग्राम' के माध्यम से देश के सभी जिलों में जिला आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत देश के सभी जिलों में प्रत्येक महीने की 27 तारीख को पहुंच बनाना है। 'निधि आपके निकट 2.0 प्रोग्राम' को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्यालय से श्रम और रोजगार मंत्रालय ने लॉन्च किया है।
'चाड़ झील' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह मीठे पानी की झील है
2. यह दक्षिणी सूडान में स्थित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हाल ही प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार सूखा और जलवायु परिवर्तन के कारण मीठे पानी की चाड़ झील सिकुड़ती जा रही है। इस झील की सीमा 4 देशों- चाड़, कैमरून, नाइजीरिया और नाइजर देश से लगती है।
भारत के किस क्रांतिकारी नेता को लोकप्रिय रूप से 'पंजाब का शेर' और 'पंजाब केसरी' कहा जाता है-
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) भगत सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) सुखदेव
Ans. (C) लाला लाजपत राय
हाल ही 28 जनवरी को लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई है। इनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब में हुआ था। इन्होंने बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ मिलकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके द्वारा पहले विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर में इंडियन होमरूल लीग ऑफ अमेरिका की स्थापना 1917 में की थी। 1928 में साइमन कमीशन के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।