Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

किस राज्य के द्वारा 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' परियोजना शुरू की गई है-
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) मिजोरम
(D) गुजरात
Ans. (B) पंजाब
'स्कूल ऑफ एमिनेंस' परियोजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों पर विशेष जोर देते हुए पंजाब के 23 जिलों के 117 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

'बोंडला वन्यजीव अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) गोवा
(D) केरल
Ans. (C) गोवा
गोवा के बोंडला वन्यजीव अभयारण्य में छठा पक्षी महोत्सव मनाया जा रहा है। यह गोवा के सबसे छोटे संरक्षित क्षेत्रों में से एक है और 8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। यह अभयारण्य राजधानी पणजी से लगभग 46 किलोमीटर दूर है।

जूस (JUICE) मिशन किस ग्रह के उपग्रह से संबंधित है-
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) अरुण
Ans. (B) बृहस्पति
यूरोप जूस (JUICE) मिशन के द्वारा 8 साल की यात्रा करके बृहस्पति के चंद्रमाओं पर पहुंचेगा। वहां यह बर्फीले चंद्रमा की सतह से नीचे छिपे महासागरों में जीवन की संभावना का पता लगाएगा । इसका पूरा नाम Jupiter Icy Moons Explorer है।
यह यूरोप का पहला अंतरिक्ष मिशन होगा, जो मंगल से आगे के सौरमंडल में जाएगा। इसे दक्षिण अमेरिका के तट पर फ्रेंच गुयाना के कौरू में यूरोप के स्पेसपोर्ट से लांच किया जाएगा।

शीर्ष-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में ट्रेड-प्लस-वन (T+1) निपटान चक्र शुरू करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन सा है-
(A) चीन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Ans. (B) भारत
हाल ही भारत शीर्ष-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में ट्रेड-प्लस-वन निपटान चक्र शुरू करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जबकि चीन पहला देश है। T+1 निपटान का अर्थ है- लेनदेन पूरा होने के 24 घंटे के भीतर व्यापार से संबंधित निपटान किया जाना।

भारतीय कला एवं संस्कृति के संदर्भ में 'नातुपुरा पाडलगल' क्या है-
(A) साहित्य
(B) जनजातीय त्यौहार
(C) प्राचीन संगीत रूप
(D) चित्रकला
Ans. (C) प्राचीन संगीत रूप
'नातुपुरा पाडलगल' तमिलनाडु का एक प्राचीन लोक संगीत रूप है। इसका गायन खेती और कटाई के मौसम में आदिवासी लोगों द्वारा किया जाता है।

'सर्वाइकल कैंसर' के लिए भारत का पहला स्थानीय रूप से विकसित टीका किसने लॉन्च किया है-
(A) भारत बायोटेक
(B) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(C) केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान
(D) जाइड्स लाइफ साइंसेज लिमिटेड
Ans. (B) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया
हाल ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत का पहला स्थानीय रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन वायरस वैक्सीन 'सर्वावैक' (CERVAVAC) लॉन्च किया है। सर्वाइकल कैंसर, ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के कारण होता है।

'मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023' का चौथा संस्करण किस शहर में हुआ है-
(A) अहमदाबाद
(B) जोधपुर
(C) पानीपत
(D) बेंगलुरु
Ans. (D) बेंगलुरु
इस ट्रेड फेयर के द्वारा विदेशों में मोटे अनाजों को लोकप्रिय बनाने और भारत से इनका निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
इसका आयोजन कृषि विभाग और कर्नाटक सरकार द्वारा किया गया है। वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा हैं।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है-
1. यह भारत की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी है
2. यह एक महारत्न कंपनी है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (D) न तो 1 और न ही 2
वर्तमान समय में ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए भारत के भूतापीय ऊर्जा स्त्रोतों का मानचित्रण कर रही है। भूतापीय ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे ऊष्मा के रूप में जमा होती है। ओएनजीसी सार्वजनिक क्षेत्र की एक पेट्रोलियम कंपनी है, जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71% का योगदान करती है।

'आइडिया ट्रेन प्रोफाइल' के संबंध में कौन से कथन सही है-
1. इसे सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम द्वारा बनाया गया है
2. इसके द्वारा टिकट के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही भारतीय रेलवे ने आइडिया ट्रेन प्रोफाइल का परीक्षण पूरा किया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कार्यक्रम है। इसके द्वारा लंबी वेटिंग समस्या को दूर किया जाएगा।

राष्ट्रपति शासन के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है-
(A) इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत घोषित किया जा सकता है
(B) राष्ट्रपति शासन लगाने की उद्घोषणा को केवल लोकसभा द्वारा ही अनुमोदित किया जाना चाहिए
(C) इसे अधिकतम 3 वर्षों की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है
(D) राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा किसी भी समय रद्द की जा सकती है
Ans. (B) राष्ट्रपति शासन लगाने की उद्घोषणा को केवल लोकसभा द्वारा ही अनुमोदित किया जाना चाहिए
हाल ही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सिक्किम राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भारतीय संविधान राष्ट्रपति को अनुच्छेद 365 के तहत यदि कोई राज्य केंद्र के निर्देशों का पालन न करें और अनुच्छेद 356 के तहत किसी राज्य में शासन संविधान के प्रावधानों के अनुरूप न चलाया जा रहा हो तो राष्ट्रपति शासन लगाने की शक्ति प्रदान करता है।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !