Rajasthan ka Itihaas हिंदी में - Rajasthan History Most Important Questions | राजस्थानी संस्कृति_साहित्य_धार्मिक स्थिति आदि

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas हिंदी में - Rajasthan History Most Important Questions

1. निम्न सुची-I को सुची- II से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (बोलियां) सूची-II (जिले)
(A) गौड़वाडी (I) टोंक
(B) हाड़ौती (II) करोली
(C) मेवाती (III) बारां
(D) ढूंढाड़ी (IV) पाली
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I

Rajasthan ka Itihaas

2. इनमें से राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का प्रभाव दिखाई पड़ता है -
(A) ढूंढाड़ी
(B) मालवी
(C) मेवाड़ी
(D) मारवाड़ी
Ans. (B) मालवी

Watch YouTube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से किसने 'फाटका जंजाल' नामक नाटक की रचना की है-
(A) शिवचंद्र भरलिया
(B) भीमसेन वर्मा
(C) मांगीलाल स्वामी
(D) जयसिह नीरज
Ans. (A) शिवचंद्र भरलिया

4. निम्न में से राजस्थान में कहां पर 'पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र' क्षेत्र स्थित है-
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
Ans. (C) उदयपुर

5. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
 सूची-I (पुस्तक)                    सूची-II (लेखक)
(A) महादेव पार्वती की बेलि  (I) किसनऊ
(B) झाला झालरी कुंडलिया  (II) इसर दास
(C) राव जेतसी रो छंद         (III) बिठु सुजा
(D) गुण भाषा                     (IV) हेम कवि
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV

6. निम्न में से किस बोली की निमाड़ी व रागड़ी उपबोलिया है-
(A) मेवाती
(B) गौडवाड़ी ‌
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी
Ans. (D) मालवी

7. निम्न में से कौन 'बारीक बात' पुस्तक के लेखक हैं-
(A) रामस्वरूप किसान
(B) शंकर सिंह कनुरिया
(C) डाॅ. राजेश व्यास
(D) ओम राजपुरोहित
Ans. (A) रामस्वरूप किसान

8. निम्न में से किस वंश के शासकों से 'मुंडीयार री ख्यात' का संबंध है-
(A) उदयपुर के सिसोदिया
(B) मारवाड़ के राठौड़
(C) बूंदी के हाडा़
(D) जयपुर के कच्छवाहा
Ans. (B) मारवाड़ के राठौड़

9. निम्न में से कौन 'रणखार' पुस्तक के रचनाकार है-
(A) भगवती प्रसाद
(B) देवेंद्र कुमारी सोनी
(C) मालचंद तिवाड़ी
(D) तारा प्रकाश जोशी
Ans. (B) देवेंद्र कुमारी सोनी

10. ‌‌निम्न सुची-I को सुची-II से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
 सुची-I (साहित्यकार)    सुची-II (शासक)
(A) मुनि जैता             (I) महाराणा कुंभा
(B) महात्मा नरसेन    (II) महाराजा जसवंत सिंह
(C) मुहणोत नेणसी   (III) राव मालदेव
(D) अत्रि                  (V) महाराजा रायसिंह
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I

11. निम्न में से कौनसी उपबोली मेवाड़ी की उपबोली नहीं है-
(A) रागडी़
(B) खैराडी़
(C) थाली
(D) ढटकी
Ans. (A) रागडी़

12. निम्न में से किस लेखक ने 'राजपूत पेंटिंग' नामक पुस्तक वर्ष 1916 में लिखी थी-
(A) वाचस्पति गैरोला
(B) राय कृष्णदास
(C) आनंद कुमारा स्वामी
(D) जय सिंह नीरज
Ans. (C) आनंद कुमारा स्वामी

13. निम्न में से किस बोली को ग्रियर्सन ने भीलों की बोली कहा है-
(A) निमाड़ी
(B) ढूंढाड़ी
(C) अहीरवाटी
(D) वागड़ी
Ans. (D) वागड़ी

14. सूची-I को सूची-II से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
 सूची-I (साहित्य)          सूची-II (साहित्यकार)
(A) हम्मीर महाकाव्य  (I) नयनचद्र सूरी
(B) पृथ्वीराज विजय   (II) जयानक
(C) समराईच्चकहा   (III) हरिभद्र सुरी
(D) सुर्जन चरित्र       (IV) चंद्रशेखर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV

15. निम्न में कौन राजस्थानी साहित्य की एक रचना 'रणमल छंद' के रचनाकार है-
(A) शिव प्रकाश
(B) श्रीधर व्यास
(C) मंडन
(D) भगवती प्रसाद
Ans. (B) श्रीधर व्यास

16. निम्न में से किसने उदयपुर में परोपकारिणी सभा की स्थापना की थी-
(A) महात्मा ज्योतिबा फुले
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) राजाराम मोहन राय
Ans. (C) स्वामी दयानंद सरस्वती

17. निम्न में से किस लोक देवी को 'थार की वैष्णो देवी' कहते हैं-
(A) शाकम्भरी माता
(B) तनोट माता
(C) जीण माता
(D) करणी माता
Ans. (B) तनोट माता

18. निम्न में से किस संत का 'दादू पंथ' से संबंध नहीं है-
(A) रामचरण जी
(B) रज्जब जी
(C) गरीब दास जी
(D) सुंदर दास जी
Ans. (A) रामचरण जी

19. निम्न में से किस देवी का मंदिर सांभर झील में स्थित है
(A) शीला देवी
(B) तनोट माता
(C) कुंजल माता
(D) शाकंभरी माता
Ans. (D) शाकंभरी माता

Watch YouTube Video - CLICK HERE

20. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
 सुची-I (संप्रदाय)              सुची-II (प्रमुख पीठ)
(A) अलखिया संप्रदाय     (I) बीकानेर
(B) गुदड़ संप्रदाय          (II) दांतडा (भीलवाड़ा)
(C) चरणदासी संप्रदाय  (III) दिल्ली
(D) नवल संप्रदाय         (IV) जोधपुर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !