Rajasthan Ka Itihaas - राजस्थान के लोकदेवता संत मंदिर आदि
1. निम्न में से राजस्थान की किस लोक देवी को चेचक की देवी कहते हैं-
(A) करणी माता
(B) शीतला माता
(C) जीण माता
(D) कैला देवी
Ans. (B) शीतला माता
(A) करणी माता
(B) शीतला माता
(C) जीण माता
(D) कैला देवी
Ans. (B) शीतला माता
2. निम्न सूची को सूची से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (मेले) सूची-II (स्थान)
(A) करणी माता मेला (I) करौली
(B) जीण माता मेला (II) डूंगरपुर
(C) बेणेश्वर मेला (III) सीकर
(D) केला देवी मेला (IV) बीकानेर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I
Watch YouTube Video - CLICK HERE
3. निम्न में से कौन सा संप्रदाय, वैष्णव संप्रदाय नहीं है-(A) लालदासी
(B) निष्कलंक
(C) वल्लभ
(D) निंबार्क
Ans. (A) लालदासी
4. निम्न में से किस स्थान पर फूलडौल का मेला लगता है-
(A) सांचौर
(B) परबतसर
(C) अजमेर
(D) शाहपुरा
Ans. (D) शाहपुरा
5. निम्न में से किस स्थान पर आवरी माता का मंदिर स्थित है-
(A) जालौर
(B) हनुमानगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) करौली
Ans. (C) चित्तौड़गढ़
6. निम्न में से किस सूफी संत ने नागौर के पास सुवाल गांव में अपना केंद्र स्थापित किया था-
(A) रजीउद्दीन
(B) शेख हमीदुद्दीन
(C) अल्लाह बक्ष
(D) मुईनुद्दीन चिश्ती
Ans. (B) शेख हमीदुद्दीन
7. निम्न सूची को सूची से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (लोक देवता) सूची-II (मुख्य स्थल)
(A) पाबूजी (I) गोगामेड़ी
(B) गोगाजी (II) कोलू
(C) तेजाजी (III) तिलवाड़ा
(D) मल्लि नाथ जी (IV) परबतसर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 3. A-II, B-I, C-IV, D-III
8. निम्न में से कौन सहजोबाई का गुरु था-
(A) चरणदास
(B) लाल दास
(C) रामचरण
(D) कृपाराम
Ans. (A) चरणदास
9. निम्न में से किस स्थान से संत मावजी जी का संबंध है-
(A) राजसमंद
(B) जयपुर
(C) बूंदी
(D) डूंगरपुर
Ans. (D) डूंगरपुर
10. निम्न में से किस स्थान पर संत पीपाजी का जन्म हुआ था-
(A) नाडौल
(B) गागरोन
(C) पीपासर
(D) कतरियासर
Ans. (B) गागरोन
11. निम्न में से किस स्थान पर लोक देवता मल्लीनाथ जी का मंदिर स्थित है-
(A) परबतसर, नागौर
(B) तिलवाड़ा, बाड़मेर
(C) पांचोता गांव, जालौर
(D) मंडोर, जोधपुर
Ans. (B) तिलवाड़ा, बाड़मेर
12. निम्न में से किस लोकदेवता ने लच्छी गुजरी की गाय चोरी हो जाने पर उसकी सहायता की थी-
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) मल्लीनाथ जी
Ans. (B) तेजाजी
13. नारी संत दयाबाई निम्न में से किस संत की शिष्या थी-
(A) संत रामचरण
(B) संत रैदास
(C) संत चरणदास
(D) संत कबीर
Ans. (C) संत चरणदास
14. निम्न से कौन सी शाखा दादू पंथ की नहीं है-
(A) खाकी
(B) उत्तरादे
(C) खालसा
(D) सतनामी
Ans. (D) सतनामी
15. निम्न में से किस स्थान पर निंबार्क संप्रदाय की मुख्य पीठ है-
(A) खेड़ापा
(B) कतरियासर
(C) सलेमाबाद
(D) सालासर
Ans. (C) सलेमाबाद
16. निम्न में से किस संत ने निरंजनी संप्रदाय की स्थापना की थी-
(A) संत रामदास
(B) संत रैदास
(C) संत रामचरण
(D) संत हरिदास निरंजनी
Ans. (D) संत हरिदास निरंजनी
17. निम्न सूची को सूची से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (रामस्नेही संप्रदाय की शाखा) सुची-II (प्रवर्तक)
(A) शाहपुरा (I) संत रामदास जी
(B) रेण (II) संत हरिदास जी
(C) सिंहथल (III) संत दरियाव जी
(D) खेड़ापा (IV) संत रामचरण जी
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I
18. निम्न में से किस स्थान पर दादू पंथ की प्रमुख पीठ है-
(A) सांचौर
(B) मंडोर
(C) नरैना
(D) मुकाम
Ans. (C) नरैना
19. निम्न सूची को सूची से मिलकर सही उत्तर का चयन करें-
सुची-I (लोक देवियां) सुची-II (स्थान)
(A) शीतला माता (I) जयपुर
(B) जिलाणी माता (II) अलवर
(C) आवड़ माता (III) जैसलमेर
(D) नागणेची माता (IV) जोधपुर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
Watch YouTube Video - CLICK HERE
20. निम्न में से किस संत का संबंध जसनाथी संप्रदाय से नहीं है-(A) लिखमादेसर जी
(B) बखना जी
(C) पांचला सिद्धा जी
(D) बमलू जी
Ans. (B) बखना जी
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।