Rajasthan ka Itihaas - प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले धांसू सवाल

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - Most Important MCQs

1. निम्न में से किस समाचार-पत्र का प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया था-
(A) नवीन राजस्थान
(B) प्रताप
(C) राजस्थान
(D) त्याग भूमि
Ans. (A) नवीन राजस्थान
 

2. निम्न में से किस युद्ध के बाद जोधपुर के पोलिटिकल एजेंट मेकमैशन का सिर काटकर आउवा के किले पर लटका दिया था-
(A) कुआड़ा का युद्ध
(B) बिथोड़ा का युद्ध
(C) चेलावास का युद्ध
(D) पाली का युद्ध
Ans. (C) चेलावास का युद्ध

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (राजनीतिक संस्था)         सूची-2 (संस्थापक)
(A) नागरी प्रचारिणी सभा         (I) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(B) मरुधर हितकारिणी सभा  (II) अर्जुन लाल सेठी
(C) वर्धमान विद्यालय             (III) चांदमल सुराणा
(D) अमर सेवा समिति           (IV) सेठ दामोदर दास सेठी
1. A-IV, B-III, C-II, D-I    2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-IV, B-II, C-I, D-III    4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I

4. निम्न में से राजस्थान में कहां पर सूअर पालन विरोधी आंदोलन शुरू हुआ था-
(A) टोंक
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Ans. (B) अलवर

5. मारवाड़ सेवा संघ की स्थापना कब हुई थी-
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1928
Ans. (A) 1920

6. निम्न में से कौन सा संगठन 'मारवाड़ हितकारिणी सभा' का पूर्वगामी था-
(A) मारवाड़ किसान सभा
(B) मारवाड़ी लोक परिषद
(C) मरुधर हितकारिणी सभा
(D) मारवाड़ युवा लीग
Ans. (C) मरुधर हितकारिणी सभा

7. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (संघ)                सूची-2 (प्रधानमंत्री)
(A) संयुक्त राजस्थान   (I) गोकुल लाल असावा
(B) राजस्थान संघ      (II) माणिक्य लाल वर्मा
(C) मत्स्य संघ           (III) हीरालाल शास्त्री
(D) वृहद राजस्थान   (IV) शोभाराम कुमावत
1. A-IV, B-III, C-II, D-I    2. A-II, B-I, C-IV, D-III
3. A-IV, B-II, C-I, D-III    4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-II, B-I, C-IV, D-III


8. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
राजस्थान के किसान आंदोलन - आंदोलनकर्त्ता
(A) बिजोलिया किसान आंदोलन - विजय सिंह पथिक
(B) मेव किसान आंदोलन - साधु सीताराम
(C) बूंदी किसान आंदोलन - नानूराम शर्मा
(D) बेंगू किसान आंदोलन - रामनारायण चौधरी
Ans. (B) मेव किसान आंदोलन - साधु सीताराम

9. 1818 में अंग्रेजों से सहायक संधि के समय जयपुर का शासक कौन था-
(A) रामसिंह
(B) जगतसिंह
(C) माधोसिंह
(D) मानसिंह
Ans. (B) जगतसिंह

10. निम्न में से राजस्थान की किस रियासत ने सबसे पहले अंग्रेजों से सहायक संधि की थी-
(A) करौली
(B) सिरोही
(C) अलवर
(D) उदयपुर
Ans. (A) करौली

11. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (मंदिर)          सूची-2 (जिला)
(A) नीलकंठ              (I) अलवर
(B) पीपला माता        (II) पाली
(C) कामेश्वर महादेव  (III) जोधपुर
(D) शीतलेश्वर           (IV) झालावाड़
1. A-IV, B-III, C-II, D-I    2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-IV, B-II, C-I, D-III    4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 4. A-I, B-III, C-II, D-IV

12. जयपुर राज्य में जहां कलाकार चित्र और लघुचित्र बनाते थे, उसे क्या कहते हैं-
(A) जवाहर खाना
(B) सूरत खाना
(C) सूतरखाना
(D) तोषा खाना
Ans. (B) सूरत खाना

13. निम्न में से कौन सा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से संबंधित नहीं है-
(A) बकसाराम
(B) नंदराम
(C) नानकराम
(D) जमनादास
Ans. (B) नंदराम

14. निम्न में से कौन सा स्थान मृदा शिल्प (मिट्टी की मूर्तियों) के लिए विख्यात है-
(A) कैथून
(B) सांगानेर
(C) कुचामन
(D) मोलेला
Ans. (D) मोलेला

15. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है-
(A) थेवा कला - प्रतापगढ़
(B) मीनाकारी - जयपुर
(C) अजरख प्रिंट - सांगानेर
(D) टेराकोटा शिल्प - मोलेला
Ans. (D) टेराकोटा शिल्प - मोलेला

16. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (मंदिर)       सूची-2 (स्थान)
(A) मथुराधीश       (I) कांकरोली
(B) श्रीनाथजी       (II) नाथद्वारा
(C) गोविंददेव जी (III) जयपुर
(D) द्वारकाधी      (IV) कोटा
1. A-IV, B-III, C-II, D-I     2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-IV, B-II, C-III, D-I     4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 3. A-IV, B-II, C-III, D-I

17. राजस्थान के किस शहर में 84 खंभों की छतरी बनी हुई है-
(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) जोधपुर
Ans. (A) बूंदी

18. आमेर का जगत शिरोमणि मंदिर किसने बनवाया था-
(A) भगवंतदास
(B) रानी रमादेवी
(C) रानी कनकवती
(D) प्रताप सिंह
Ans. (C) रानी कनकवती

19. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
(A) सालासर मंदिर - चूरु
(B) रणकपुर मंदिर - पाली
(C) जगदीश मंदिर - भीलवाड़ा
(D) खाटू श्याम मंदिर - सीकर
Ans. (C) जगदीश मंदिर - भीलवाड़ा

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से कौन सा परिवार थेवा कला के लिए प्रसिद्ध है-
(A) सोनी परिवार
(B) गहलोत परिवार
(C) सुथार परिवार
(D) राठौड़ परिवार
Ans. (A) सोनी परिवार
 
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !