Rajasthan History Most Important Questions - परीक्षा में यही सवाल पूछे जाएंगे

Earth Gyan Hindi
1

Rajasthan History Most Important Questions

1. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
      प्रजामंडल का नाम - गठनकर्ता एवं वर्ष
(A) जयपुर प्रजामंडल - जमनालाल बजाज, 1931
(B) कोटा प्रजामंडल - नानूराम शर्मा, 1939
(C) मारवाड़ प्रजामंडल - ठाकुर खुशाल सिंह, 1938
(D) बीकानेर प्रजामंडल - मेघाराम वैद्य, 1936
Ans. (C) मारवाड़ प्रजामंडल - ठाकुर खुशाल सिंह, 1938

 
2. निम्न में से राजस्थान के किस किसान आंदोलन की जांच के लिए 'ट्रेंच आयोग' का गठन किया गया था-
(A) मातृकुंडिया किसान आंदोलन
(B) बेंगू किसान आंदोलन
(C) बिजोलिया किसान आंदोलन
(D) नीमूचाणा किसान आंदोलन
Ans. (B) बेंगू किसान आंदोलन

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से बीकानेर किसान आंदोलन किस कर (tax) से संबंधित था-
(A) पानी कर
(B) नमक कर
(C) चुंगी कर
(D) भूमि कर
Ans. (A) पानी कर

4. निम्न में से किस व्यक्ति ने 'दूधवाखारा किसान आंदोलन' में मुख्य भूमिका निभाई थी-
(A) नयनूराम शर्मा
(B) हनुमान सिंह
(C) राम सिंह
(D) बीरबल दास
Ans. (B) हनुमान सिंह

5. अजमेर में राजस्थान कांग्रेस की स्थापना किसने की थी
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जयनारायण व्यास
(C) गोपीलाल माथुर
(D) नारायण सिंह
Ans. (C) गोपीलाल माथुर

6. राजस्थान के कवियों में से किसे नवजागरण का प्रथम कवि माना जाता है-
(A) पृथ्वीराज राठौड़
(B) चंदबरदाई
(C) मुहणौत नैणसी
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण
Ans. (D) सूर्यमल्ल मिश्रण

7. निम्न में से किस स्थान पर 'वैदिक यंत्रालय' प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की गई थी-
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Ans. (C) अजमेर

8. मेवाड़ प्रजामंडल का अस्थाई कार्यालय की स्थापना कहां की गई थी-
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) सिरोही
Ans. (A) अजमेर

9. निम्न में से किसे 'राजस्थान का गांधी' कहा जाता है-
(A) जयनारायण व्यास
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) भोगीलाल पंड्या
(D) गोकुलभाई भट्ट
Ans. (D) गोकुलभाई भट्ट

10. 1857 की क्रांति के दौरान किस राज्य ने कोटा महराव को सैनिक सहायता प्रदान की थी-
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) करौली
(D) जयपुर
Ans. (C) करौली

11. 'नवीन राजस्थान' नामक समाचार पत्र बंद होने के बाद इसे किस नाम से पुनः प्रकाशित किया गया था-
(A) राजस्थान
(B) तरूण राजस्थान
(C) युवा राजस्थान
(D) राजस्थान केसरी
Ans. (B) तरूण राजस्थान

12. मेहराब खान ने राजस्थान में 1857 के विद्रोह की अगुवाई कहां पर की थी-
(A) मारवाड़
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) टोंक
Ans. (B) कोटा

13. वर्ष 1822 में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय कहां पर स्थित है-
(A) अजमेर
(B) ब्यावर
(C) देवली
(D) जहाजपुर
Ans. (B) ब्यावर

14. निम्न में से कौन सीकर आंदोलन की महिला नेता थी-
(A) किशोरी देवी
(B) नारायणी देवी
(C) कमला बहन
(D) धापी दादी
Ans. (D) धापी दादी

15. भारत छोड़ो आंदोलन के समय जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष कौन थे-
(A) कर्पूरचंद पाटनी
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) अर्जुनलाल सेठी
Ans. (C) हीरालाल शास्त्री

16. निम्न में से किस जोधपुर के शासक ने 1818 की सहायक संधि के बाद अंग्रेज विरोधी भावना के कारण सन्यास ले लिया था-
(A) महाराजा सूरत सिंह
(B) महाराजा मानसिंह
(C) महाराजा तख्त सिंह
(D) महाराजा अजीत सिंह
Ans. (A) महाराजा सूरत सिंह

17. निम्न में से किस व्यक्ति का संबंध सीकर किसान आंदोलन से नहीं है-
(A) मास्टर चंद्रभान
(B) साधु सीताराम
(C) राम नारायण चौधरी
(D) हरि ब्रह्मचारी
Ans. (B) साधु सीताराम

18. धौलपुर प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) भगत राम
(C) कृष्ण दत्त पालीवाल
(D) मेघाराम वैद्य
Ans. (C) कृष्ण दत्त पालीवाल

19. निम्न में से किसने अलवर के मेव किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था-
(A) चौधरी रहमत अली
(B) चौधरी यासीन खान
(C) मोहम्मद इस्लाम
(D) हसन खान
Ans. (B) चौधरी यासीन खान

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. 'राजपूताना मध्य भारत सभा' कब स्थापित की गई थी-
(A) 1915
(B) 1916
(C) 1917
(D) 1918
Ans. (D) 1918

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !