Mahajanpad Kal - महाजनपद काल | Mahatma Buddha Aur Mahaveer Swami

Earth Gyan Hindi
0

Mahajanpad Kal - महाजनपद काल

1. निम्न में से किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म का हीनयान और महायान शाखाओं में विभाजन हुआ था-
(A) प्रथम बौद्ध संगीति
(B) द्वितीय बौद्ध संगीति
(C) तृतीय बौद्ध संगीति
(D) चतुर्थ बौद्ध संगीति
Ans. (D) चतुर्थ बौद्ध संगीति

Mahajanpad Kal
 
2. निम्न में से किस नगर से महावीर स्वामी का संबंध नहीं है-
(A) पावापुरी
(B) चंपा
(C) बोधगया
(D) वैशाली
Ans. (C) बोधगया

Watch YouTube Video - CLICK HERE

3. बौद्ध धर्म की चतुर्थ बौद्ध संगीति कुंडलवन (कश्मीर) में किसके शासनकाल में हुई थी-
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) अजातशत्रु
(D) महिपाल
Ans. (B) कनिष्क

4. निम्न में से किस वर्ण के लिए 'सेट्ठी' शब्द का प्रयोग किया जाता था-
(A) शूद्र
(B) वैश्य
(C) क्षत्रिय
(D) ब्राह्मण
Ans. (B) वैश्य

5. महात्मा बुद्ध से संबंध रखने वाली सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (घटना)        सूची-II (स्थान)
(A) जन्म               (I) कुशीनगर
(B) ज्ञान प्राप्ति      (II) सारनाथ
(C) प्रथम प्रवचन  (III) बोधगया
(D) निर्वाण          (IV) लुंबिनी
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I

6. निम्न में से किस दर्शन की रचना कपिल मुनि ने की थी-
(A) योग
(B) न्याय
(C) सांख्य
(D) वैशेषिक
Ans. (C) सांख्य

7. निम्न में से किस स्थान पर महात्मा बुध के द्वारा बौद्ध संघ में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति दी गई थी-
(A) वैशाली
(B) राजगीर
(C) श्रावस्ती
(D) कुशीनगर
Ans. (A) वैशाली

8. निम्न में से किस धर्म का 'यापनीय' एक संप्रदाय है-
(A) वैष्णव धर्म
(B) शैव धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
Ans. (D) जैन धर्म

9. निम्न में से किस शासक ने बोधगया में उस वृक्ष को कटवा दिया था, जिसके नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था-
(A) प्रसेनजीत
(B) शशांक
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) मिहिरकुल
Ans. (B) शशांक

10. निम्न में से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे-
(A) शांतिनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) पार्श्वनाथ
Ans. (B) ऋषभदेव

11. निम्न में से किस ग्रंथ में बौद्ध भिक्षु नाग सेन और indo-greek शासक मिनांडर के मध्य संवाद का विवरण मिलता है-
(A) मिलिंदपन्हो
(B) ललित विस्तार
(C) सारिपुत्र प्रकरण
(D) दीघ निकाय
Ans. (A) मिलिंदपन्हो

12. महात्मा बुद्ध के शिष्य मक्खलीपुत्र गोशाल ने निम्न में से किस संप्रदाय की स्थापना की थी-
(A) हीनयान
(B) महासंघिका
(C) आजीवक
(D) वज्रयान
Ans. (C) आजीवक

13. निम्न में से किसे मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक माना जाता है-
(A) बिंबिसार
(B) शिशुनाग
(C) अजातशत्रु
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Ans. (A) बिंबिसार

14. बौद्ध ग्रंथ 'मज्झिम निकाय' किस भाषा में है-
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) पालि
(D) प्राकृत
Ans. (C) पालि

15. निम्न में से किस व्यक्ति को महात्मा बुद्ध द्वारा बौद्ध धर्म में सबसे अंत में दीक्षित किया गया था-
(A) आनंद
(B) सुभद्द
(C) सारिपुत्र
(D) प्रसेनजीत
Ans. (B) सुभद्द

16. निम्न में से किसे जैन धर्म का त्रि-रत्न माना जाता है-
(A) बुद्ध-धम्म-संघ
(B) कैवल्य-जिन-तीर्थकर
(C) अमृषा-अचौर्य-अपरिग्रह
(D) सम्यक ज्ञान-सम्यक दर्शन-सम्यक आचरण
Ans. (D) सम्यक ज्ञान-सम्यक दर्शन-सम्यक आचरण

17. निम्न में से किस ग्रंथ में एक सौ चरित्र संबंधी कहानियों का संकलन है-
(A) अवदानशतक
(B) ललित विस्तार
(C) मिलिंदपन्हो
(D) सारिपुत्र प्रकरण
Ans. (A) अवदानशतक

18. निम्न में से किस महाजनपद की उज्जैन एवं माहिष्मती राजधानियां थी-
(A) अश्मक
(B) अवंति
(C) कुरु
(D) चेदी
Ans. (B) अवंति

19. निम्न में से कौन सा दक्षिण भारत में एकमात्र महाजनपद था-
(A) अवंति
(B) कंबोज
(C) गांधार
(D) अश्मक
Ans. (D) अश्मक

Watch YouTube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से किस मगध के शासक को परशुराम का अवतार कहा जाता है-
(A) घनानंद
(B) कालाशोक
(C) महापद्मनंद
(D) अजातशत्रु
Ans. (C) महापद्मनंद

Hello Friends, Indian History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए History & Culture की दमदार तैयारी करवाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !