पपलाज माता जी - Shree Paplaj Mata Ji

Earth Gyan Hindi
0
श्री पपलाज माताजी जो शांडिल्य गौत्र और मीणा जाति के चंदवाल गौत्र की कुलदेवी है 

  • दौसा जिले के लालसोट शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी की तलहटी में पपलाज माता का प्रमुख मंदिर है 
  • लालसोट की भूमि सात शक्तिपीठों के लिए जानी जाती है जिसमें पपलाज माता का प्रसिद्ध मंदिर है 
  • इसके अलावा राजसमंद जिले के खमनोर में भी पपलाज माता का प्रमुख मंदिर है जिसे स्थानीय लोग वडल्या माता भी कहते हैं
  • पौराणिक मान्यता के अनुसार पपलाज माता पाताल के राजा वासु को युद्ध में हराकर पृथ्वी पर पहली बार वटवृक्ष (बरगद) को लेकर आई थी 
  • इस वृक्ष को जिंदा रखने के लिए दूध और दही से सींचा गया था
  • खमनोर में स्थित इस मंदिर का जीर्णोद्धार मेवाड़ के शासक अल्लट ने करवाया था 
  • पपलाज माता का मेला भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की छठ से अष्टमी तक और नवरात्रि में लगता है 
  • अगर आपको भी अपनी कुलदेवी के बारे में जानकारी है तो प्लीज डिटेल्स हमें बताएं हम उन पर वीडियो बनाने की कोशिश करेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !