Current Affairs 2023
'एक्सरसाइज साइक्लोन- I' भारतीय सेना किस देश के साथ कर रही है-(A) नेपाल
(B) फ्रांस
(C) मिस्र
(D) ब्राज़ील
Ans. (C) मिस्र
हाल ही राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सेना और मिस्र की सेना 'एक्सरसाइज साइक्लोन-I' पहला संयुक्त अभ्यास कर रही है ।
इसका लक्ष्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और रेगिस्तानी इलाके में उच्च कौशल को विकसित करना है।
भारतीय संविधान के कौन से प्रावधान 'मूल ढांचा' के भाग है-
1. न्यायिक समीक्षा
2. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
3. कानून का शासन
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) (D) 1, 2 और 3
Ans. (D) 1, 2 और 3
हाल ही केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा कहा गया है कि केंद्र सरकार न्यायपालिका का सम्मान करती है और न्यायपालिका की स्वतंत्रता संविधान के मूल ढांचे का भाग है। संविधान की आधारभूत संरचना का सिद्धांत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य विवाद में दिया गया। आधारभूत संरचना के सिद्धांत के अनुसार संसद अनुच्छेद 368 के तहत मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन कर सकती है, लेकिन मूल ढांचे में नहीं। मूल ढांचे को स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया गया है। इसकी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर व्याख्या की जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की सर्वोच्चता, कानून का शासन, न्यायिक समीक्षा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आदि को मूल ढांचे के अंतर्गत शामिल किया है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन से सत्य हैं-
1. संविधान का अनुच्छेद 350A अल्पसंख्यकों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान करता है
2. अनुच्छेद 350B भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारों का प्रावधान करता है
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (B) केवल 2
हाल ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बताया गया है कि उसे पिछले 1 महीने में 168 याचिकाएं प्राप्त हुई है, जिसमें से 73 का निस्तारण कर दिया गया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना 'राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992' के तहत की गई। प्रारंभ में 5 धार्मिक समुदायों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी को शामिल किया गया था, लेकिन 2014 में जैन समुदाय को भी इसमें शामिल कर दिया गया। अनुच्छेद 350B के तहत भारतीय राष्ट्रपति भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति करता है।
हाल ही चर्चा में रहा 'नीलकुरिंजी' क्या है-
(A) प्रवाल भित्ति
(B) बैक्टीरिया
(C) संरक्षित पौधा
(D) कीटनाशक
Ans. (C) संरक्षित पौधा
हाल ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नीलकुरिंजी को 'वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972' की अनुसूची III के तहत संरक्षित पौधों की सूची में शामिल किया है। अब इस पौधे को उखाड़ने या नष्ट करने पर 25000 रुपए का जुर्माना और 3 साल की कैद हो सकती है। यह पौधा दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट के शोला वनों में पाया जाता है। इस नीलकुरिंजी पौधे का फूल वर्ष में एक बार ही खिलता है।
अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीति के संदर्भ में चर्चा में रहा 'मोसी' (MOSI) क्या है-
(A) तुर्की का ड्रोन
(B) फ्रेंच गुयाना का एक द्वीप
(C) म्यांमार में एक आदिवासी समूह
(D) नौसैनिक अभ्यास
Ans. (D) नौसैनिक अभ्यास
हाल ही दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि वह अगले महीने रूस और चीन के साथ 10 दिवसीय संयुक्त समुद्री अभ्यास 'मोसी' का आयोजन करेगा। यह मोसी अभ्यास का दूसरा संस्करण होगा । दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित एक गणराज्य हैं जो एक स्वतंत्र देश लेसोथो को पूरी तरह से घेरे है।
हाल ही चर्चा में रहा 'फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन' को किस शहर में लांच किया गया है-
(A) नई दिल्ली
(B) डरबन
(C) पेरिस
(D) ग्लास्गो
Ans. (D) भारत ने वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की 'फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन' लीडरशिप मीटिंग में भाग लिया है। यह एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य वैश्विक उत्सर्जन के 30% के लिए जिम्मेदार भारी उद्योग और लंबी दूरी के परिवहन क्षेत्रों को डीकार्बोनाइज करना है। फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में COP26, ग्लासगो में लांच किया गया था।
हाल ही चर्चा में रहने वाला 'हक्कू-पत्र' क्या है-
(A) क्रिप्टोकरंसी से संबंधित दस्तावेज
(B) दैनिक खातों की एक डायरी
(C) राजा द्वारा दिया जाने वाला फरमान
(D) भू-स्वामित्व दस्तावेज
Ans. (D) भू-स्वामित्व दस्तावेज
भारत के प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में बंजारा (लंबानी) समुदाय के 5 परिवारों को प्रतीकात्मक रूप से हक्कू-पत्र प्रदान किए हैं। इस दस्तावेज का धारक जमीन का मालिक होता है, जिससे वह बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है।
'स्पॉट वेलीड ईगल उल्लू' की IUCN की Red List में स्थिति क्या है-
(A) वल्नरेबल
(B) नियर थ्रेटेंड
(C) लिस्ट कंसर्न
(D) इंडेंजर्ड
Ana. (C) लिस्ट कंसर्न
हाल ही आंध्र प्रदेश के शेषाचलम जंगल में पहली बार 'स्पॉट वेलीड ईगल उल्लू' देखा गया है। यह उल्लू की एक बड़ी प्रजाति है जो घने जंगलों में पाई जाती है। यह उल्लू इंसानों की तरह अजीब आवाजें निकाल सकता है, इसलिए इसे भारत में 'घोस्ट ऑफ फॉरेस्ट' और श्रीलंका में डेविल बर्ड कहा जाता है।
कई बार चर्चा में रहने वाला 'द टाइग्रे रीजन' किस देश में स्थित है-
(A) सोमालिया
(B) नाइजीरिया
(C) इथोपिया
(D) सूडान
Ans. (C) इथियोपिया
वर्तमान समय में इथियोपिया का टाइग्रे रीजन भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहा है। NGO 'सेव द चिल्ड्रन' के अनुसार इथियोपिया में 22 मिलियन से अधिक लोग भोजन की गंभीर कमी के कारण संकट में है। इथियोपिया अफ्रीका का क्षेत्रफल की दृष्टि से दसवां तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है। साथ ही यह एक स्थल-रुद्ध देश है।
निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) किस मंत्रालय के अधीन है-
(A) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Ans. (A) कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
हाल ही निदेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण ने दावा निपटान प्रक्रिया से संबंधित सुझाव मांगे हैं। यह प्राधिकरण निवेशक शिक्षा संरक्षण निधि के निवेशकों को जागरूक करता है। इस प्राधिकरण की स्थापना कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 125 की उप धारा 5 के तहत भारत सरकार द्वारा 7 सितंबर 2016 को की गई।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।
इसका लक्ष्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और रेगिस्तानी इलाके में उच्च कौशल को विकसित करना है।
भारतीय संविधान के कौन से प्रावधान 'मूल ढांचा' के भाग है-
1. न्यायिक समीक्षा
2. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
3. कानून का शासन
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) (D) 1, 2 और 3
Ans. (D) 1, 2 और 3
हाल ही केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा कहा गया है कि केंद्र सरकार न्यायपालिका का सम्मान करती है और न्यायपालिका की स्वतंत्रता संविधान के मूल ढांचे का भाग है। संविधान की आधारभूत संरचना का सिद्धांत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य विवाद में दिया गया। आधारभूत संरचना के सिद्धांत के अनुसार संसद अनुच्छेद 368 के तहत मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन कर सकती है, लेकिन मूल ढांचे में नहीं। मूल ढांचे को स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया गया है। इसकी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर व्याख्या की जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की सर्वोच्चता, कानून का शासन, न्यायिक समीक्षा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आदि को मूल ढांचे के अंतर्गत शामिल किया है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन से सत्य हैं-
1. संविधान का अनुच्छेद 350A अल्पसंख्यकों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान करता है
2. अनुच्छेद 350B भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारों का प्रावधान करता है
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (B) केवल 2
हाल ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बताया गया है कि उसे पिछले 1 महीने में 168 याचिकाएं प्राप्त हुई है, जिसमें से 73 का निस्तारण कर दिया गया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना 'राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992' के तहत की गई। प्रारंभ में 5 धार्मिक समुदायों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी को शामिल किया गया था, लेकिन 2014 में जैन समुदाय को भी इसमें शामिल कर दिया गया। अनुच्छेद 350B के तहत भारतीय राष्ट्रपति भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति करता है।
हाल ही चर्चा में रहा 'नीलकुरिंजी' क्या है-
(A) प्रवाल भित्ति
(B) बैक्टीरिया
(C) संरक्षित पौधा
(D) कीटनाशक
Ans. (C) संरक्षित पौधा
हाल ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नीलकुरिंजी को 'वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972' की अनुसूची III के तहत संरक्षित पौधों की सूची में शामिल किया है। अब इस पौधे को उखाड़ने या नष्ट करने पर 25000 रुपए का जुर्माना और 3 साल की कैद हो सकती है। यह पौधा दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट के शोला वनों में पाया जाता है। इस नीलकुरिंजी पौधे का फूल वर्ष में एक बार ही खिलता है।
अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीति के संदर्भ में चर्चा में रहा 'मोसी' (MOSI) क्या है-
(A) तुर्की का ड्रोन
(B) फ्रेंच गुयाना का एक द्वीप
(C) म्यांमार में एक आदिवासी समूह
(D) नौसैनिक अभ्यास
Ans. (D) नौसैनिक अभ्यास
हाल ही दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि वह अगले महीने रूस और चीन के साथ 10 दिवसीय संयुक्त समुद्री अभ्यास 'मोसी' का आयोजन करेगा। यह मोसी अभ्यास का दूसरा संस्करण होगा । दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित एक गणराज्य हैं जो एक स्वतंत्र देश लेसोथो को पूरी तरह से घेरे है।
हाल ही चर्चा में रहा 'फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन' को किस शहर में लांच किया गया है-
(A) नई दिल्ली
(B) डरबन
(C) पेरिस
(D) ग्लास्गो
Ans. (D) भारत ने वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की 'फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन' लीडरशिप मीटिंग में भाग लिया है। यह एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य वैश्विक उत्सर्जन के 30% के लिए जिम्मेदार भारी उद्योग और लंबी दूरी के परिवहन क्षेत्रों को डीकार्बोनाइज करना है। फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में COP26, ग्लासगो में लांच किया गया था।
हाल ही चर्चा में रहने वाला 'हक्कू-पत्र' क्या है-
(A) क्रिप्टोकरंसी से संबंधित दस्तावेज
(B) दैनिक खातों की एक डायरी
(C) राजा द्वारा दिया जाने वाला फरमान
(D) भू-स्वामित्व दस्तावेज
Ans. (D) भू-स्वामित्व दस्तावेज
भारत के प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में बंजारा (लंबानी) समुदाय के 5 परिवारों को प्रतीकात्मक रूप से हक्कू-पत्र प्रदान किए हैं। इस दस्तावेज का धारक जमीन का मालिक होता है, जिससे वह बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है।
'स्पॉट वेलीड ईगल उल्लू' की IUCN की Red List में स्थिति क्या है-
(A) वल्नरेबल
(B) नियर थ्रेटेंड
(C) लिस्ट कंसर्न
(D) इंडेंजर्ड
Ana. (C) लिस्ट कंसर्न
हाल ही आंध्र प्रदेश के शेषाचलम जंगल में पहली बार 'स्पॉट वेलीड ईगल उल्लू' देखा गया है। यह उल्लू की एक बड़ी प्रजाति है जो घने जंगलों में पाई जाती है। यह उल्लू इंसानों की तरह अजीब आवाजें निकाल सकता है, इसलिए इसे भारत में 'घोस्ट ऑफ फॉरेस्ट' और श्रीलंका में डेविल बर्ड कहा जाता है।
कई बार चर्चा में रहने वाला 'द टाइग्रे रीजन' किस देश में स्थित है-
(A) सोमालिया
(B) नाइजीरिया
(C) इथोपिया
(D) सूडान
Ans. (C) इथियोपिया
वर्तमान समय में इथियोपिया का टाइग्रे रीजन भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहा है। NGO 'सेव द चिल्ड्रन' के अनुसार इथियोपिया में 22 मिलियन से अधिक लोग भोजन की गंभीर कमी के कारण संकट में है। इथियोपिया अफ्रीका का क्षेत्रफल की दृष्टि से दसवां तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है। साथ ही यह एक स्थल-रुद्ध देश है।
निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) किस मंत्रालय के अधीन है-
(A) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Ans. (A) कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
हाल ही निदेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण ने दावा निपटान प्रक्रिया से संबंधित सुझाव मांगे हैं। यह प्राधिकरण निवेशक शिक्षा संरक्षण निधि के निवेशकों को जागरूक करता है। इस प्राधिकरण की स्थापना कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 125 की उप धारा 5 के तहत भारत सरकार द्वारा 7 सितंबर 2016 को की गई।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।