Current Affairs 2023
हाल ही चर्चा में रहा लेपर्ड 2 क्या है-(A) क्रूज मिसाइल
(B) परमाणु पनडुब्बी
(C) युद्ध टैंक
(D) रडार
Ans. (C) युद्ध टैंक
जर्मनी, युक्रेन को रक्षा सहायता देने के प्रयास में प्रमुख युद्ध टैंक लेपर्ड 2 को देने की तैयारी कर रहा है। यह एक प्रमुख युद्ध टैंक है, जो डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है। यह टैंक चलते हुए भी किसी भी अस्थिर लक्ष्य पर बेहतर निशाना लगा सकता है।
'री हैब प्रोजेक्ट' किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है-
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
(D) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
Ans. (C) सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
हाल ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 'री हैब प्रोजेक्ट' के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन उपकरण और मधुमक्खी बक्से वितरित किए हैं। यह आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन आता है।
'RE-HAB' प्रोजेक्ट का पूरा नाम मधुमक्खियों का उपयोग करके हाथियों के मानव पर होने वाले हमलों को कम करना है।(Reducing Human Attacks Using Honey Bees)
'कांगेर वैली नेशनल पार्क' किस राज्य में स्थित है-
(A) उत्तराखंड
(B) असम
(C) छत्तीसगढ़
(D) केरल
Ans. (C) छत्तीसगढ़
हाल ही कांगेर वैली नेशनल पार्क में एक दुर्लभ 'नारंगी चमगादड़' देखा गया है। इसका वैज्ञानिक नाम केरीवौला पिक्टा है। भारत में चमगादड़ों की लगभग 131 प्रजातियां है, जिसमें से 31 मध्य भारत में पाई जाती है। कांगेर वैली नेशनल पार्क अपनी चूना पत्थर की गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है, जो चमगादड़ों के लिए उपयुक्त आवास प्रदान करती है।
हाल ही चर्चा में रहे किस देश में 'दक्षिणी आल्प्स' पर्वत माला स्थित है-
(A) इथियोपिया
(B) अर्जेंटीना
(C) न्यूजीलैंड
(D) जापान
Ans. (C) न्यूजीलैंड
हाल ही जैसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने की घोषणा की है। न्यूजीलैंड दो बड़े द्वीपों से मिलकर बना है। इस के दक्षिणी द्वीप में दक्षिणी आल्प्स पर्वत माला है, जिस पर न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट कुक है।
कई बार चर्चा में रहने वाली 'द डोंगटिंग झील' किस नदी से संबंध रखती है-
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) मेकॉन्ग
(C) यांग्त्सी
(D) राइन
हाल ही एक जलीय जीव 'यांग्त्सी फिनलेस पोरपॉइज' का डोंगटिंग झील में वैज्ञानिक अध्ययन किया गया है। यह दुनिया का एकमात्र मीठे पानी का जीव है, जो 18 महीनों में केवल एक बार प्रजनन करता है।
हाल ही किस मंत्रालय ने ग्रामीण स्वास्थ्य संख्यिकी 2021-22 जारी की है-
(A) वित्त मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(D) सांख्यिकी एवं कार्यालय कार्यान्वयन मंत्रालय
Ans. (C) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
हाल ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी 2021-22 के अनुसार 31 मार्च 2022 तक देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में क्रमश 24935 और 6118 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 5480 और 584 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के संबंध में कौन से कथन सत्य है-
1. इसका गठन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत किया गया था
(2) इसमें केवल BSF की बटालियन शामिल होती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही NDRF ने 19 जनवरी को अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया है। NDRF की स्थापना 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत की गई थी। वर्तमान में इसमें BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB और असम राइफल्स की 16 बटालियन शामिल है।
'लैंटिकुलर क्लाउड' के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है-
1. यह पर्वतीय क्षेत्रों में दिखाई देते हैं
2. यह 2000 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही तुर्की में पहाड़ की चोटियों के ऊपर लेंटिकुलर बादल देखे गए हैं। यह बादल तब बनते हैं, जब आसमान में हवा शांत और उमस भरी हो। यह बादल अक्सर सर्दियों में दिखाई देते हैं।
एडिशनल टियर-1 बॉण्ड के संबंध में कौन सा कथन सही है-
(1) यह असुरक्षित बॉण्ड होते हैं
(2) इनकी कोई परिपक्वता तिथि नहीं होती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने यस बैंक लिमिटेड द्वारा जारी किए गए 8400 करोड ऊपर के एडिशनल टियर-1 बॉण्ड के राइट-ऑफ को रद्द कर दिया है। इन बाॅण्ड के द्वारा बैंक अपने कोर या टियर पूंजी को मजबूत करते हैं।
निम्न में से कौन सा कथन 'ट्रेडमार्क' के संबंध में सही नहीं है-
1. यह प्रतीक, डिजाइन, शब्द या वाक्यांश है, जिसे किसी व्यवसाय के साथ पहचाना जाता है
2. यह 25 साल के लिए वैध होता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हाल ही दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 'सबवे' अपने ट्रेडमार्क 'सबवे' के अगले भाग 'सब' पर एकाधिकार का दावा नहीं कर सकता।
ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 द्वारा ट्रेडमार्क और उसके पंजीकरण को नियंत्रित किया जाता है। यह ट्रेडमार्क 10 साल के लिए वैध होता है।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।