Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

हाल ही भारतीय जल-थल-नभ तीनों सेनाओं के द्वारा कौन सा संयुक्त अभ्यास किया गया है-
(A) वरुण
(B) मोसी
(C) एम्फेक्स
(D) एक्सरसाइज साइक्लोन
Ans. (C) एम्फेक्स
17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच तीनों भारतीय सेनाओं ने द्विवार्षिक एम्फेक्स 2023 का सफल आयोजन आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में किया है। इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों सेनाओं में परस्पर सहयोग को बढ़ाते हुए आपसी तालमेल को बेहतर करना है।

यूथ20 ग्रुप की पहली बैठक किस शहर में आयोजित की जाएगी-
(A) मुंबई
(B) श्रीनगर
(C) गुवाहाटी
(D) भोपाल
Ans. (C) गुवाहाटी
भारत G20 अध्यक्षता के साथ पहली बार यूथ20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पहली बैठक 6 से 8 फरवरी 2023 तक असम के गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। यूथ20, G20 के तहत आठ अधिकारिक समूहों में से एक है।

'OPS ALERT' अभ्यास किस से संबंधित है-
(A) भारतीय वायु सेना
(B) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल
(C) सीमा सुरक्षा बल
(D) भारतीय थल सेना
Ans. (C) सीमा सुरक्षा बल
हाल ही BSF ने गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारत-पाक सीमा पर OPS अलर्ट अभ्यास शुरू किया है। यह अभ्यास 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगा।

'चराईदेव मैदाम्स' किस राजवंश से संबंधित है-
(A) प्रतिहार
(B) चोल
(C)पाल
(D) अहोम
Ans. (D)अहोम
केंद्र सरकार ने असम के चराईदेव मैदाम्स को यूनेस्को विश्व विरासत केंद्र के लिए नामित करने का निर्णय लिया है। यह चराईदेव मैदाम्स असम के पिरामिड या मकबरे के रूप में है, जो चराईदेव पहाड़ियों पर स्थित है।

हाल ही चर्चा में रहा 'BharOS' क्या है-
(A) यूक्रेन की मिसाइल रक्षा प्रणाली
(B) जापान द्वारा विकसित सुपरकंप्यूटर
(C) मालदीप का उपग्रह
(D) भारत का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (D) भारत का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
भारत के IIT मद्रास ने एक स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया है, जिसका नाम BharOS रखा है। इसमें नो डिफाॅल्ट ऐप्स सिस्टम है, जिसके कारण प्री-इंस्टॉल एप्लीकेशन नहीं मिलेगी अर्थात अब यूजर अपनी पसंद के मुताबिक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकेगा।

भारत ने किस वर्ष तक खसरा और रूबेला को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है-
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2026
Ans. (A) 2023
भारत सरकार ने वर्ष 2019 में 2023 तक खसरा और रूबेला को खत्म करने का लक्ष्य रखा था। खसरा वायरस दुनिया में हर साल 100000 से अधिक बच्चों की मृत्यु का कारण बनता है। खसरा और रूबेला दोनों संक्रामक वायरस है।

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है-
1. इसमें केवल भूमिधारी किसान परिवारों को शामिल किया गया है
2. इस योजना द्वारा तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष ₹6000 प्रदान किए जाते हैं
3. इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि सीधे स्थानांतरित की जाती है
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
Ans. (D) 1, 2 और 3
पीएम किसान योजना भारत सरकार की 100% फंडिंग वाली योजना है। केंद्र सरकार आगामी बजट में पीएम किसान योजना के तहत सहायता राशि प्रतिवर्ष ₹6000 से बढ़ाकर ₹8000 कर सकती है।

'चार्जशीट' के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है-
(A) इसे 60 से 90 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर आरोपी के खिलाफ दायर किया जाना चाहिए
(B) इसे CrPC की धारा 173 के तहत परिभाषित किया गया है
(C) यह आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत के बिना दायर की जा सकती है
(D) यह पुलिस जांच के अंत में दाखिल की गई एक अंतिम रिपोर्ट होती है
Ans. (C) यह आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत के बिना दायर की जा सकती है
हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चार्जशीट 'सार्वजनिक दस्तावेज' नहीं है और मुफ्त में लोगों तक पहुंचाना CrPC की के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। चार्जशीट CrPC की धारा 173(2) के तहत पुलिस अधिकारी की अंतिम रिपोर्ट है। किसी भी मामले में FIR दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाती है।

'नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप' किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है-
(A) लक्षद्वीप
(B) पुदुचेरी
(C) दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव
(D) अंडमान और निकोबार
Ans. (D) अंडमान और निकोबार
हाल ही 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का अनावरण किया है। यह द्वीप दक्षिणी अंडमान में स्थित है, इसे पहले 'रॉस द्वीप' के नाम से जाना जाता था। इसका नाम परिवर्तन 2018 में किया गया था।

भारत 'डॉप्लर वेदर रडार नेटवर्क' द्वारा किस वर्ष तक पूरे देश को कवर कर लेगा-
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2026
(D) 2027
Ans. (B) 2025
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय मौसम से संबंधित घटनाओं का सटीक पूर्वानुमान के लिए डाॅप्लर वेदर रडार नेटवर्क 2025 तक पूरे देश में कवर करेगा। 'डाॅप्लर रडार' डाॅप्लर प्रभाव के द्वारा मौसम की स्थिति को ट्रैक करता है डाॅप्लर प्रभाव के मुताबिक जब स्त्रोत और संकेत एक दूसरे के सापेक्ष गति करते हैं, तो पर्यवेक्षक द्वारा देखी/सुनी जाने वाली आवृत्ति में परिवर्तन होता है।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !