Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।
Current Affairs 2023
'अमृत धरोहर योजना' किस विषय से संबंधित है-
(A) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
(B) रक्षा
(C) विरासत स्थल
(D) अंतरिक्ष
Ans. (A) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
हाल ही केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 'अमृत धरोहर' योजना लांच की गई है, जो आर्द्रभूमि से जुड़ी एक योजना है।
इस योजना का उद्देश्य आर्द्रभूमियों का सही उपयोग करते हुए उनका संरक्षण करना है।
वर्तमान समय में भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या बढ़कर 75 हो गई है, जो रामसर कन्वेंशन के मानदंडों के तहत नामित की गई है।
(A) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
(B) रक्षा
(C) विरासत स्थल
(D) अंतरिक्ष
Ans. (A) पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
हाल ही केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 'अमृत धरोहर' योजना लांच की गई है, जो आर्द्रभूमि से जुड़ी एक योजना है।
इस योजना का उद्देश्य आर्द्रभूमियों का सही उपयोग करते हुए उनका संरक्षण करना है।
वर्तमान समय में भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या बढ़कर 75 हो गई है, जो रामसर कन्वेंशन के मानदंडों के तहत नामित की गई है।
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) लद्दाख
(C) सिक्किम
(D) अंडमान और निकोबार
Ans. (B) लद्दाख
भारतीय सेना ऑपरेशन सद्भावना के तहत लद्दाख में कई कल्याणकारी गतिविधियां जैसे- सद्भावना स्कूल, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा यात्रा आदि को संचालित कर रही है।
भारतीय सेना वर्तमान में 7 सद्भावना स्कूल के माध्यम से शिक्षा स्तर में सुधार के उद्देश्य से कार्य कर रही है।
'नई मंजिल' के संदर्भ में कौन से कथन सही नहीं है-
1. यह केंद्र सरकार की एक योजना है
2. यह अल्पसंख्यकों के लिए विश्व बैंक द्वारा समर्थित कार्यक्रम है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री द्वारा लोकसभा में नई मंजिल योजना के बारे में जानकारी दी गई हैं, जो भारत सरकार की एक योजना है।
इसे 8 अगस्त 2015 को पटना (बिहार) में लांच किया गया था।
इस योजना के द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को औपचारिक शिक्षा और कौशल प्रदान करने एवं संगठित क्षेत्र में बेहतर रोजगार और आजीविका प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान करना है।
इस योजना को विश्व बैंक द्वारा 50% वित्त पोषण दिया जाता है, जो इसका अल्पसंख्यक कल्याण के लिए पहला कार्यक्रम है।
'रेड सैंडर्स' (लाल चंदन) को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की किस अनुसूची में सूचीबद्ध किया गया है-
(A) अनुसूची I
(B) अनुसूची II
(C) अनुसूची III
(D) अनुसूची IV
Ans. (D) अनुसूची IV
हाल ही CITES (Convation on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) व्यापार डेटाबेस ने लाल चंदन के निर्यात से जुड़ी 28 घटनाएं दर्ज की है, जो वैश्विक व्यापार निगरानी संगठन TRAFFIC के कारण चर्चा में है।
'रेड सैंडर्स' आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट तक सीमित है, जो 10-15 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ते है।
भारत में 'रेड सैंडर्स' का आयात प्रतिबंधित है, जबकि निर्यात सीमित है। इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची IV में जोड़ा गया है और यह IUCN की Red List में इंडेंजर्ड है।
'इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज' (iCET) भारत और किस देश से संबंधित है-
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) इजराइल
(D) ब्रिटेन
Ans. (B) अमेरिका
हाल ही भारत के NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA जैक सुलीवन से मुलाकात की है।
इस मुलाकात में iCET पर US-INDIA पहल करने पर चर्चा की गई है। iCET को टोक्यो में हुए क्वाड लीडर्स समिट 2022 के दौरान लांच किया गया था।
इसका संचालन भारत व अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के द्वारा किया जाएगा।