IAS Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

मौद्रिक नीति समिति (MPC) के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. पहली MPC का गठन 29 सितंबर 2018 को किया गया
2. MPC में कुल 8 सदस्य होते हैं
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही 6-8 फरवरी के बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की वर्ष 2023 की पहली बैठक की गई है।
RBI अधिनियम की धारा 45ZB के तहत मुद्रास्फीति के संदर्भ में 6 सदस्यीय MPC का गठन किया जाता है। जिसमें तीन सदस्य आरबीआई के व तीन सदस्य भारत सरकार द्वारा चुने जाते हैं।
इस समिति के पदेन अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर होते हैं, जिसके पास निर्णायक मत होता है। हालांकि प्रत्येक सदस्य के पास एक मत होता है।
पहली MPC का गठन 29 सितंबर 2016 को किया गया था।

'भूकंप' के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है-
1. पृथ्वी की सतह के नीचे जहां भूकंप का केंद्र होता है, उसे अधिकेंद्र (Epicenter) कहते हैं
2. पृथ्वी की सतह के ऊपर वह स्थान जहां भूकंपीय तरंगे सबसे पहले पहुंचती है, उसे हाइपोसेंटर (Hypocenter) कहते हैं
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही तुर्की व सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप से भारी जान-माल की हानि हुई है।
'भूकंप' पृथ्वी का कंपन होता है, जो सतह के नीचे प्लेटों के टकराने या टूटने के कारण होता है। पृथ्वी की सतह के नीचे भूकंप के केंद्र को हाइपोसेंटर कहते हैं जबकि सतह के ऊपर जहां सबसे पहले भूकंप तरंगे पहुंचती है उसे अधिकेंद्र कहते हैं।

हाल ही चर्चा में रहे 'चिली' देश के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. यह दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित है
2. इसकी उत्तरी सीमा इक्वाडोर व पेराग्वे से लगती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल 1
हाल ही चिली में हीटवेव के कारण जंगलों में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई।
यह दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है, जिसकी उत्तरी सीमा पेरू व बोलीविया से तथा पूर्वी सीमा अर्जेंटीना से लगती है।
इसकी राजधानी सेंटियागो है।

'सागर परिक्रमा' कार्यक्रम किससे संबंधित है-
(A) जल शक्ति मंत्रालय
(B) मत्स्य विभाग
(C) विदेश मंत्रालय
(D) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Ans. (B) मत्स्य विभाग
हाल ही केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा संसद में सागर परिक्रमा कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।
यह कार्यक्रम मछुआरों, मत्स्य किसानों आदि के संबंध में एक नेविगेशन यात्रा है, जो तटीय राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए एक पूर्व-निर्धारित समुद्र मार्ग के माध्यम से आयोजित की जाती है।
सागर परिक्रमा कार्यक्रम को मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्य विभाग द्वारा लांच किया गया था।

'द नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट कब पारित किया गया था-
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
Ans. (B) 1985
हाल ही राजस्व खुफिया निदेशालय के द्वारा मुंबई में 13 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की है।
इन मादक और साइकोट्रॉपिक पदार्थों को रोकने के लिए वर्ष 1985 में NDPS एक्ट बनाया गया।
इस अधिनियम के तहत मादक पदार्थों के उत्पादन, खरीद-बिक्री आदि पर प्रतिबंध है।

हाल ही किन संगठनों के द्वारा जी 20 सदस्य देशों की पहली 'एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग' में भागीदारी की गई है-
1. विश्व बैंक
2. एशियाई विकास बैंक
3. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3 (D) 1,2 और 3
Ans. (D) 1,2 और 3
हाल ही बेंगलुरु में जी-20 देशों की 'पहली एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक' हुई है।
इस बैठक में विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम तथा 9 अतिथि देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।
भारत के द्वारा इस बैठक में 2005 के स्तर से 2030 तक GDP की उत्सर्जन तीव्रता को 45% तक कम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।

हाल ही सुर्खियों में रहा 'वुल्फ 1069B' क्या है-
(A) भेड़िए की प्रजाति
(B) टेलीस्कोप
(C) एक्सोप्लैनेट
(D) भारत में लिथियम का भंडार
Ans. (C) एक्सोप्लैनेट
हाल ही खगोलविदों के द्वारा एक नए एक्सोप्लैनेट 1069B की खोज की गई है।
यह एक्सोप्लैनेट पृथ्वी से 31 प्रकाश वर्ष दूर है।
यह नारंगी रंग का ग्रह अपने सूर्य का पृथ्वी का लगभग 65% प्रकाश ही प्राप्त करता है।

'राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय' के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. इसकी स्थापना वर्ष 1959 में की गई थी
2. इसका भारत के संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्त पोषण किया जाता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा 16-26 फरवरी के बीच 'भारत रंग महोत्सव' के 22वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के द्वारा भारतीय सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर रखना है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दुनिया के प्रमुख नाट्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1959 में संगीत नाटक अकादमी के द्वारा की गई थी।

'मिनी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान' के रूप में किसे जाना जाता है-
(A) औरंग राष्ट्रीय उद्यान
(B) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(C) नामदफा राष्ट्रीय उद्यान
(D) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
Ans. (A) ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
हाल ही असम के ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में एक रॉयल बंगाल टाइगर का शव मिला है।
यह राष्ट्रीय उद्यान ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे पर असम का सबसे पुराना अभ्यारण है।
इसे 1985 में अभयारण्य तथा 13 अप्रैल 1999 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया।
इस राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले गैंडे ,पिग्मी हॉग, हाथी, जंगली भैंस तथा बाघ पाए जाते हैं।

'फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. इसकी स्थापना वर्ष 1927 में की गई थी
2. यह भारत का सबसे पुराना शीर्ष व्यापार संगठन है
3. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Ans. (A) केवल 1 और 2
हाल ही फिक्की (FICCI) ने केंद्रीय बजट 2023 को समावेशी विकास को प्राथमिकता देने वाला बताया है।
यह एक गैर-सरकारी व गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत के व्यापार और उद्योग को अपनी आवाज उठाने के लिए मंच प्रदान करता है।
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना शीर्ष व्यापार संगठन है।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !