Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

हाल ही चर्चित Black-Box किससे संबंधित है-
(A) ड्रोन तकनीक
(B) विस्फोटक सामग्री
(C) उपग्रहों की बैटरी
(D) हवाई जहाज
Ans (D) हवाई जहाज
नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो विमान से संबंधित सभी जानकारी इकट्ठा करता है। यह सबसे कठोर मिश्र धातु टाइटेनियम से बना होता है, जो 1100 डिग्री सेल्सियस तापमान और 20000 फीट गहरे पानी में भी सुरक्षित रह सकता है।

'ग्रेटर स्कूप' की IUCN स्थिति क्या है-
(A) वल्नरेबल
(B) नियर थ्रेटेंड
(C) लिस्ट कंसर्न
(D) इंडेंजर्ड
Ans. (C) लिस्ट कंसर्न
हाल ही बत्तख की एक दुर्लभ प्रजाति 'ग्रेटर स्कोप' 90 वर्षों के बाद मणिपुर की लोकटक झील में देखी गई है। इस प्रजाति का स्थानीय नाम सदांगमन के नाम से जाना जाता है। यह पक्षी उथले, मीठे पानी की झीलों, तालाबों और नदियों के किनारे रहते हैं।

निम्न में से कौन सा कथन असत्य हैं-
1. मालदीव सार्क देशों का एक सदस्य हैं
2. मिनिकॉय और मालदीव को 8 डिग्री चैनल अलग करती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही भारत और मालदीव ने विकास परियोजनाओं के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत सामुदायिक विकास परियोजना के लिए भारत 100 मिलियन रुफिया (मालदीव की मुद्रा) की अनुदान सहायता देगा। मालदीव सार्क का सदस्य देश है और 8 डिग्री चैनल मालदीव और भारतीय द्वीप मिनीकॉय को अलग करती है।

नदी जोड़ो कार्यक्रम में चर्चा में रहने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना किन राज्यों से संबंधित है-
(A) पंजाब और हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(C) बिहार और पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
Ans. (B) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
हाल ही नई दिल्ली में केन-बेतवा लिंक परियोजना की संचालन समिति की तीसरी बैठक हुई है। इस लिंक परियोजना में केन नदी का पानी बेतवा नदी में लाया जाएगा। दोनों नदियां यमुना की सहायक नदियां है। केन-बेतवा लिंक नहर 2 किलोमीटर लंबी सुरंग सहित 221 किलोमीटर लंबी होगी।

हाल ही चर्चा में रही '1267 समिति' किससे संबंधित है-
(A) यूक्रेन-रूस युद्ध संकट
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) हाइड्रोजन ऊर्जा
(D) आतंकवाद
Ans. (D) आतंकवाद
'1267 समिति' संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति हैं, जो आतंकवादी घटनाओं पर निगरानी रखती है। हाल ही इस समिति ने पाकिस्तानी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। इस समिति की स्थापना संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1999 में की गई थी।

'ग्रामीण उद्यमी योजना' किस मंत्रालय से संबंधित है-
(A) जल शक्ति मंत्रालय
(B) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
Ans. (D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
हाल ही ग्रामीण उद्यमी योजना के तीसरे चरण के तहत अपना कौशल प्रशिक्षण पूरा करने वाली आदिवासी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। ग्रामीण उद्यमी योजना का वित्त पोषण 'राष्ट्रीय विकास निगम' द्वारा किया जाता है।

असर (ASER) रिपोर्ट के संदर्भ में कौन से कथन सत्य है-
1. यह रिपोर्ट स्कूलों में बच्चों के नामांकन और सीखने के स्तर का अनुमान लगाती है
2. इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही एक NGO 'प्रथम फाउंडेशन' ने असर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का पूरा नाम 'एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन' रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट द्वारा स्कूलों में बच्चों के सीखने के परिणामों पर प्रकाश डाला जाता है।

हाल ही चर्चा में रहे 'वुल्फ वाॅरियर डिप्लोमेसी' शब्दों का प्रयोग अंतरराष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में किस देश के लिए किया जाता है-
(A) रूस (B) अमेरिका
(C) चीन (D) जापान
Ans. (C) चीन
हाल ही बीते कुछ हफ्तों में चीन ने विदेश नीति के मोर्चे पर कार्मिक फेरबदल किए हैं। इसलिए राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार अब चीन अपनी 'वुल्फ वाॅरियर डिप्लोमेसी' को त्याग सकता है। वुल्फ वाॅरियर डिप्लोमेसी चीन द्वारा अपनी विचारधारा को बढ़ावा देना और पश्चिमी देशों का मुकाबला करने की रणनीति है।

निम्न में से कौन सा राज्य 21 जनवरी 1972 को 'पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम,1971 द्वारा बनाए 3 पूर्ण राज्यों में नहीं है-
(A) मणिपुर (B) मेघालय
(C) त्रिपुरा (D) नागालैंड
Ans. (D) नागालैंड
हाल ही मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा ने अपना 51वां स्थापना दिवस मनाया है। इन तीन राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 द्वारा किया गया जबकि नागालैंड राज्य की स्थापना 1 दिसंबर 1963 को की गई थी।

निम्नलिखित युग्मों में से कौन से सुमेलित है-
वीनस मिशन स्पेस एजेंसी
वैरिटास नासा
एनविजन यूरोपीय स्पेस एजेंसी
शुक्रयान इसरो
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) 1 और 3 दोनों (D) 1,2 और 3
हाल ही भारत के अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम के सलाहकार पी. श्रीकुमार ने इसरो के शुक्र मिशन की जानकारी दी है। इसरो द्वारा इस मिशन को दिसंबर 2024 तक लांच किया जाना था, लेकिन भारत सरकार की अभी तक मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसे 2031 तक स्थगित किया जा सकता है। जबकि नासा अपने वेरिटास और यूरोपीय स्पेस एजेंसी अपने एनविजन को 2031 तक लांच करेगी।

Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !