Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

Current Affairs 2023


'भारत का आर्थिक सर्वेक्षण' कौन तैयार करता है-
(A) वित्त विभाग
(B) आर्थिक मामलों का विभाग
(C) राजस्व विभाग
(D) व्यय विभाग
Ans. (B) आर्थिक मामलों का विभाग
हाल ही मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्गदर्शन में 'आर्थिक मामलों के विभाग' द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया गया है। 'आर्थिक सर्वेक्षण' वित्तीय वर्ष के समापन पर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की एक विस्तृत रिपोर्ट होती है, जिसे तैयार होने के बाद वित्त मंत्री द्वारा अनुमोदित किया जाता है।

'राष्ट्रपति के अभिभाषण' के संबंध में कौन से कथन सही है-
1. राष्ट्रपति के अभिभाषण का कोई निर्धारित प्रारूप नहीं है
2. यह भाषण राष्ट्रपति द्वारा स्वयं लिखा जाता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (A) केवल
हाल ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय बजट से पहले संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाता है और आने वाले वर्ष के लिए सरकार का एजेंडा निर्धारित किया जाता है।
राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण का कोई निर्धारित प्रारूप नहीं होता है और इनका भाषण सरकार का दृष्टिकोण होता है तथा उन्हीं के द्वारा लिखा जाता है। हालांकि राष्ट्रपति और राज्यपाल विधायिका में अभिभाषण देने के संवैधानिक कर्तव्य से इंकार नहीं कर सकते हैं।

'लामेटा फॉर्मेशन' भारत के किस भू-भाग से संबंधित है-
(A) दक्कन ट्रैप
(B) भारतीय रेगिस्तान
(C) ब्रह्मपुत्र का मैदान
(D) पश्चिमी हिमालय
Ans. (A) दक्कन ट्रैप
हाल ही भारतीय शोधकर्ताओं के द्वारा नर्मदा नदी घाटी के 'लामेटा फॉर्मेशन' से डायनासोर के 256 अंडे खोजे गए हैं।
लामेटा फॉर्मेशन मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में एक तलछटी भू-वैज्ञानिक गठन है, जिसे 'इंफ्राट्रैपियन वेड' के नाम से जाना जाता है। यह मास्ट्रिचियन युग का है, जो डायनासोर जीवाश्मों के लिए पहचान रखता है।

निम्न में से कौन सा देश 'द हॉर्न ऑफ अफ्रीका रीजन' का भाग नहीं है-
(A) जिबूती
(B) जांबिया
(C) इथियोपिया
(D) सोमालिया
Ans. (B) जांबिया
'द हॉर्न ऑफ अफ्रीका' पूर्वी अफ्रीका का एक भाग है, जो लाल सागर की दक्षिणी सीमा पर स्थित है। जिसमें जिबूती, इरिट्रिया इथियोपिया, सोमालिया, केन्या, सूडान और दक्षिण सूडान देश आते हैं। यह भू-भाग पिछले 4 वर्षों से लगातार पर्याप्त वर्षा न होने के कारण भयंकर सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है।

हाल ही चर्चा में रहा 'AVGAS 100LL' क्या है-
(A) आकाशगंगा
(B) अफ्रीका में बंदर की प्रजाति
(C) विमान का ईंधन
(D) क्रूज मिसाइल
Ans. (C) विमान का ईंधन
हाल ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा 'AVGAS 100LL' विमान ईंधन की पहली निर्यात खेप पपुआ न्यू गिनी को भेजी है। यह उच्च ऑक्टेन संख्या वाला एक ब्लू एविएशन गैसोलीन है, जो विशेष रूप से स्पार्क इग्निशन पिस्टन इंजन वाले विमानों के लिए है। वर्तमान में इसका उत्पादन इंडियन ऑयल की बड़ोदरा रिफायनरी से किया जा रहा है।

'यांग्त्सी फिनलेस पोरपोइज' की IUCN की Red List में स्थिति क्या है-
(A) क्रिटिकली इंडेंजर्ड
(B) इंडेंजर्ड
(C) वल्नरेबल
(D) नियर थ्रेटेंड
Ans. (A) क्रिटिकली इंडेंजर्ड
'यांग्त्सी फिनलेस पोरपोइज' डॉल्फिन और व्हेल जीवों से संबंधित है। जो मीठे पानी में रहती है तथा 18 महीनों में एक बार ही प्रजनन करती है। यह यांग्त्सी नदी तथा इससे जुड़ी दो झीलों पोयांग और डोगटिंग में पाई जाती है, जो चीन में स्थित है। यह IUCN की रेड लिस्ट में 'गंभीर रूप से संकटग्रस्त' की श्रेणी में आती है।

हाल ही चर्चित 'याया त्सो झील' कहां पर स्थित है-
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) जम्मू कश्मीर
Ans. (C) लद्दाख
हाल ही लद्दाख की पहली जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में 'याया त्सो झील' को प्रस्तावित किया गया है। 4820 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह झील पक्षियों के स्वर्ग के रूप में जानी जाती है। यह विशेष रूप से बार-हेडेड गूज और black-necked क्रेन के लिए प्रसिद्ध है।

भारत के किस राज्य में 'विशेष रुप से कमजोर जनजातीय समूह' (PVTG) की सर्वाधिक संख्या है-
(A) झारखंड
(B) त्रिपुरा
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
Ans. (C) ओडिशा
हाल ही केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा 'वार्षिक वित्तीय विवरण 2023-24' (बजट) में PVTG विकास मिशन योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत PVTG मिशन के द्वारा बनाए गए क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना है।
PVTG जनजातियों के लिए भारत सरकार द्वारा वर्गीकरण 'ढेबर आयोग' (1969-61) की सिफारिशों के आधार पर किया गया था।

'पोपोकेटपेटल ज्वालामुखी' किस देश में स्थित है-
(A) टोंगो
(B) चिली
(C) इटली
(D) मैक्सिको
Ans. (D) मैक्सिको
हाल ही मेक्सिको का 'पोपोकेटपेटल ज्वालामुखी' फिर से सक्रिय हो गया है, जो मेक्सिकन पठार के दक्षिणी किनारे पर स्थित है। यह ज्वालामुखी लगभग 70 वर्षों तक निष्क्रिय रहने के बाद 1994, 1996, 1997 और वर्ष 2000 में भी सक्रिय हुआ था।

हाल ही एक बार फिर चर्चा में रहा 'इलेक्टोरल बाॅन्ड' के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है-
(A) सभी राजनीतिक दल इलेक्टोरल बाॅन्ड प्राप्त करने के पात्र होते हैं
(B) यह जारी होने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होता है
(C) केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इन बॉन्ड को जारी कर सकती है
(D) इलेक्टोरल बाॅन्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई
Ans. (A) सभी राजनीतिक दलों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने में के पात्र होते हैं
हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बाॅन्ड के संदर्भ में सुनवाई मार्च महीने के तीसरे सप्ताह तक टाल दी है। यह बाॅन्ड केवल वही राजनीतिक दल प्राप्त कर सकते हैं, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के तहत पंजीकृत और लोकसभा व विधानसभा के आम चुनाव में डाले गए वोटों का कम से कम 1% मत प्राप्त किया हो। यह बॉन्ड 1 हजार, 10 हजार, 1 लाख, 10 लाख और एक करोड के मूल्य के होते हैं और गुमनाम रूप से खरीदे जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !