Current Affairs 2023
भारत किस देश के साथ मिलकर 'वरुण' नौसैनिक अभ्यास करता है-(A) कजाकिस्तान (B) फ्रांस (C) इजराइल (D) अमेरिका
Ans. (B) फ्रांस
हाल ही में भारत और फ्रांस ने 21वां द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास वरुण पश्चिमी समुद्र तट पर शुरू किया है। यह अभ्यास 16 से 20 जनवरी के बीच होगा। इस द्विपक्षीय अभ्यास को 1993 में शुरू किया गया था और 2001 में इसको वरुण नाम दिया गया था।
'अंधता नियंत्रण नीति' लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है-
(A) पंजाब (B) महाराष्ट्र (C) ओडिशा (D) राजस्थान
Ans. (C) राजस्थान
हाल ही में राजस्थान 'अंधता नियंत्रण नीति' लागू करने वाला पहला राज्य बना है। इस नीति के तहत 'दृष्टि के अधिकार' को सुनिश्चित करने के लिए अंधेपन को नियंत्रित करना है। इस नीति से अंधेपन की दर को कम करने और तीन लाख से अधिक दृष्टि बाधित लोगों के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
'किच्छू हैसोडू' परंपरा किस भारतीय राज्य से संबंधित है-
(A) मिजोरम (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) कर्नाटक
Ans. (D) कर्नाटक
हाल ही में कर्नाटक में वार्षिक सक्रांति समारोह का समापन किच्छू हैसोडू परंपरा के साथ हुआ है। किच्छू हैसोडू परंपरा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रथा है, जिसमें मवेशियों के मालिक अपने जानवरों के साथ घास के जलते हुए ढेर के पार भागते हैं।
हाल ही चर्चा में रहा 'LHS 475B' क्या है-
(A) एक सितारा (B) ब्लैक होल (C) शनि का एक चंद्रमा (D) एक्सोप्लैनेट
Ans. (D) एक्सोप्लैनेट
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अपना पहला नया एक्सोप्लैनेट खोजा है। इसे LHS 475B नाम दिया है, जो आकार में लगभग पृथ्वी के समान है। सौरमंडल के बाहर के ग्रहों को एक्सोप्लैनेट कहते हैं।
रामगंगा नदी के संबंध में कौन से कथन सही है-
1. यह यमुना नदी की सहायक नदी है
2. यह कार्बेट नेशनल पार्क से होकर गुजरती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans.(B) केवल 2
हाल ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रामगंगा नदी के बाढ़ के मैदानों में अवैध निर्माण के आरोपों की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। रामगंगा नदी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में दुधाटोली पर्वतमाला से निकलती है। यह गंगा नदी की सहायक नदी है तथा कार्बेट नेशनल पार्क से होकर गुजरती है।
'नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल' का गठन संसद द्वारा किस अधिनियम द्वारा किया गया था-
(A) धन शोधन निवारण अधिनियम 2002
(B) प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002
(C) कंपनी अधिनियम 2013
(D) सरफेसी अधिनियम 2003
Ans. (C) कंपनी अधिनियम 2013
हाल ही नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा गूगल पर एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में लगाए जुर्माने पर राहत देने से इंकार कर दिया है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 410 के तहत किया गया है। यह कानून 1 जून 2016 से प्रभावी हुआ था।
'राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति' का प्रमुख कौन होता है-
(A) गृहमंत्री (B) कैबिनेट सचिव (C) प्रधानमंत्री (D) रक्षा सचिव
Ans. (B) कैबिनेट सचिव
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है। 'जोशीमठ' बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे तीर्थ स्थलों का प्रवेश द्वार है, जो वर्तमान में भू-धंसाव जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, जिसका प्रमुख कैबिनेट सचिव होता है।
'वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो' (FSIB) के संबंध में कौन सा कथन असत्य है-
(A) इसका गठन वर्ष 2002 में किया गया था
(B) इस ने पूर्ववर्ती बैंक बोर्ड ब्यूरो की जगह ली है
(C) इसे आर्थिक मामलों के विभाग के तहत स्थापित किया गया है
(D) यह राज्य द्वारा संचालित वित्तीय संस्थान के पूर्णकालिक निदेशकों की नियुक्ति की सिफारिश करता है
Ans. (C) इसे आर्थिक मामलों के विभाग के तहत स्थापित किया गया है
हाल ही में वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक पद के लिए नामों की सिफारिश की है। इसका गठन केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2002 को किया गया। यह 'वित्तीय सेवा विभाग' के तहत एक सरकारी निकाय है।
'आर्थिक सलाहकार का कार्यालय' (OEA) के संदर्भ में कौन से कथन सत्य है-
1. यह उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग का एक कार्यालय है
2. यह मासिक थोक मूल्य सूचकांकों को संकलित और जारी करता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans.(C) 1 और 2 दोनों
दिसंबर 2022 माह के लिए भारत का वार्षिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति पिछले 22 महीने के निचले स्तर पर 4.95% आ गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं और कच्चे पेट्रोलियम की कीमतों में कमी के कारण हुई है। 'आर्थिक सलाहकार का कार्यालय' वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
'भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान' (IIG) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आता है
2. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans.(C) 1 और 2 दोनों
हाल ही भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के मैग्रेटोस्फीयर में सॉलिटरी तरंगों के उतार-चढ़ाव के पहले साक्ष्य की जानकारी दी है। इन तरंगों के कण परस्पर क्रिया करके कण ऊर्जा, प्लाज्मा हानि, परिवहन आदि को नियंत्रित करते हैं।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।