Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।

Current Affairs 2023


भारतीय संविधान की 7वीं अनुसूची की किस सूची में जनगणना का उल्लेख है-
(A) संघ सूची (B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची (D)अवशिष्ट सूची
Ans. (A) संघ सूची
हाल ही में भारत में होने वाली 10 वार्षिक जनगणना अभ्यास को सितंबर 2023 तक टाल दिया है। पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में संघ सूची की 69वीं प्रविष्टि में जनगणना का उल्लेख मिलता है ।

जोजिला दर्रा किन इलाकों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है-
(A) सिक्किम और पश्चिम बंगाल (B)अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत
(C) कश्मीर घाटी और लद्दाख (D) उत्तराखंड और तिब्बत
Ans. (C) कश्मीर घाटी और लद्दाख
आमतौर पर सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण बंद रहने वाला जोजिला दर्रा पहली बार सीमा सड़क संगठन द्वारा खुला रखा गया। यह दर्रा लेह और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

निम्न में से किन देशों की सीमाएं अफ्रीकी देश सूडान से लगती है-
(1) लीबिया (2) इरिट्रिया (3) इथियोपिया
(A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3 (D) 1,2 और 3
Ans. (D) 1,2 और 3
भारत संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत महिला शांति रक्षकों का दस्ता सूडान में भेज रहा है ।

हाल ही में मध्यप्रदेश में हो रहे सत्र '17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023' की थीम क्या है-
(A) आत्मनिर्भर भारत में योगदान
(B) नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका
(C) प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार
(D) अपना भारत, अपना गौरव
Ans. (C) प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार
हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया। प्रवासी भारतीय दिवस को महात्मा गांधी की 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई वापसी की याद में मनाया जाता है।

हाल ही में हुई 'वित्तीय समावेशन कार्य समूह' की पहली बैठक किस शहर में आयोजित की गई -
(A) भोपाल (B) लखनऊ
(C) कोलकाता (D) मुंबई
Ans. (C) कोलकाता
हाल ही में वित्तीय समावेशन कार्य समूह की पहली बैठक कोलकाता में की गई। यह बैठक भारत की G20 प्रेसीडेंसी के वित्त ट्रैक के तहत आयोजित की गई।

'भारत मौसम विज्ञान विभाग' किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है-
(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(D) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Ans. (B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
हाल ही में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारतीय राज्यों में सर्दी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

हाल ही में चर्चा में रहा 'लिविंग रूट ब्रिज' किस राज्य में स्थित है-
(A) मेघालय (B) नागालैंड
(C) मणिपुर (D) मिजोरम
Ans. (A) मेघालय
हाल ही में यूनेस्को ने लिविंग रूट ब्रिज को विश्व विरासत स्थल की अस्थाई सूची में जोड़ा है। यह ब्रिज स्थानीय निवासियों द्वारा पेड़ों की जड़ों को आपस में जोड़कर बनाया जाता है।

83वां 'अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन' किस शहर में आयोजित किया गया-
(A) भुवनेश्वर (B) इंदौर
(C) श्रीनगर (D) जयपुर
Ans. (D) जयपुर
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भारतीय राज्यों की विधान मंडलों का शीर्ष निकाय है। इसकी शुरुआत 1921 में शिमला में हुई थी।

'पेट्रियट डिफेंस मिसाइल सिस्टम' किस देश द्वारा बनाया गया है-
(A) रूस (B) चीन (C) अमेरिका (D) फ्रांस
Ans. (C) अमेरिका
हाल ही में अमेरिका द्वारा निर्मित पैट्रियट मिसाईल सिस्टम युक्रेन को रूसी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचने के लिए दिया जा रहा है। यह एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है।

हाल ही में कौन सा राज्य भारत का पहला पूर्ण डिजिटल बैंकिंग राज्य बन गया है-
(A) कर्नाटक (B) केरल
(C) तेलंगाना (D) आंध्र प्रदेश
Ans. (B) केरल
हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस बात की पुष्टि की है कि केरल भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !