Rajasthan Ka Itihaas - राजस्थान के राजवंश

Earth Gyan Hindi
0

राजस्थान का इतिहास - राजस्थान के राजवंश 

1. निम्न में से कौन किशनगढ़ शैली के प्रमुख चित्रकारों में शामिल नहीं है-
(A) अहमद अली
(B) सुरध्वज
(C) निहालचंद
(D) भंवरलाल
Ans. (A) अहमद अली
  
राजस्थान का इतिहास

2. निम्न में से कौन से जोड़े सही सुमेलित है-
राजस्थान की रियासत - सिक्कों के नाम
जयपुर - मुहम्मदशाही
बूंदी - कटारशाही
करौली - माणकशाही
जैसलमेर - अखैशाही
(A) 1, 2 और 4 (B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3 (D) 1, 2, 3 और 4
Ans. (D) 1, 2, 3 और 4

'राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स' की स्थापना किस शासक ने की थी-
(A) महाराजा शार्दुल सिंह
(B) महाराजा जोरावर सिंह
(C) महाराणा भोपाल सिंह
(D) सवाई रामसिंह द्वितीय
Ans. (D) सवाई रामसिंह द्वितीय

4. निम्न में से कौन सा किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है-
(A) चित्तौड़गढ़ का किला
(B) रणथंभोर का किला
(C) जैसलमेर का किला
(D) बीकानेर का किला
Ans. (D) बीकानेर का किला

5. निम्न में से किस जनजाति को चौहानों का वंशज माना जाता है-
(A) सहरिया
(B) मीणा
(C) भील
(D) गरासिया
Ans. (D) गरासिया

6. जयपुर शहर को गुलाबी रंग में किस शासक ने पुतपाया था-
(A) जगतसिंह द्वितीय
(B) रामसिंह द्वितीय
(C) जयसिंह द्वितीय
(D) बदन सिंह
Ans. (B) रामसिंह द्वितीय

7. मध्यकालीन राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था में 'वक्षी' कौन होता था-
(A) किलेदार
(B) बाजार की जांच-परख का अधिकारी
(C) सैन्य विभाग का प्रमुख
(D) घुड़सवारों का प्रमुख
Ans. (C) सैन्य विभाग का प्रमुख

8. गिरी-सुमेल युद्ध में शेरशाह सूरी की सहायता किस शासक ने की थी-
(A) सुरजन सिंह हाडा
(B) राणा उदयसिंह
(C) कल्याणमल
(D) भगवंत दास
Ans. (C) कल्याणमल

9. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
(A) रणथंभोर का युद्ध - 1301
(B) कुंभलगढ़ का युद्ध - 1578
(C) चित्तौड़ का युद्ध - 1303
(D) खातोली का युद्ध - 1519
Ans. (D) खातोली का युद्ध - 1519

10. किस राजपूत शासक ने भीलों को अपनी सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किया-
(A) राव मालदेव
(B) सोनगरा चौहान
(C) महाराणा प्रताप
(D) सुरजन सिंह हाडा
Ans. (C) महाराणा प्रताप

11. निम्न में से किस शासक को 'अभिनव भरताचार्य' के नाम से जाना जाता है-
(A) महाराणा संग्राम सिंह
(B) महाराजा जसवंत सिंह
(C) वत्सराज
(D) महाराणा कुंभा
Ans. (D) महाराणा कुंभा

12. वीर तेजाजी का जन्म किस स्थान पर हुआ था-
(A) ददरेवा
(B) पीपासर
(C) खड़नाल
(D) आसींद
Ans. (C) खड़नाल

13. जयपुर में स्थित हवामहल का मुख्य वास्तुकार कौन था-
(A) भंवरलाल
(B) विद्याधर भट्टाचार्य
(C) उस्ताद लालचंद
(D) अमीरचंद्र
Ans. (C) उस्ताद लालचंद

14. राजस्थान के किस जिले को सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है-
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Ans. (D) जोधपुर

15. निम्न में से कौन सा शासक केसरी सिंह बारहठ की 'चेतावनी रा चूंगटियां' से प्रभावित होकर दिल्ली दरबार में उपस्थित नहीं हुआ था-
(A) महाराणा गजसिंह
(B) महाराणा फतेह सिंह
(C) महाराणा जोरावर सिंह
(D) महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
Ans. (B) महाराणा फतेह सिंह

16. महाराणा कुंभा के शासनकाल में मेवाड़ व गुजरात के बीच टकराव का मुख्य कारण क्या था-
(A) नागौर का उत्तराधिकार विवाद
(B) कुंभलगढ़ पर गुजरात का आक्रमण
(C) कुंभा के विरुद्ध गुजरात द्वारा मालवा का सहयोग
(D) नदी के पानी का विवाद
Ans. (A) नागौर का उत्तराधिकार विवाद

17. निम्न में से किस ग्रंथ की रचना कुम्भा ने नहीं की थी-
(A) सूड़ प्रबंध
(B) संगीतराज
(C) संगीत काव्य
(D) संगीत मीमांसा
Ans. (C) संगीत काव्य

18. राणा हमीर ने सिंगोली के युद्ध में किसे पराजित किया था-
(A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन खिलजी
Ans. (B) मुहम्मद बिन तुगलक

19. निम्न में से किस शासक को 'हिंदूपत' के नाम से जाना जाता है-
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा राज सिंह
(D) महाराणा कर्ण सिंह
Ans. (B) महाराणा सांगा

20. महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीतराज कितने कोशों में बंटा हुआ है
(A) तीन
(B) आठ
(C) दस
(D) पांच
Ans. (D) पांच

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !