Rajasthan ke Pramukh Shasak - Rajasthan History

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ke Pramukh Shasak - Rajasthan History 

1. रावल जैत्रसिंह ने 1227 ईस्वी में दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश की सेना को किस युद्ध में पराजित किया-
(A) बाड़ी का युद्ध
(B) भूताला का युद्ध
(C) तुंगा का युद्ध
(D) जैतारण का युद्ध
Ans. (B) भूताला का युद्ध
 

2. निम्न में से किस शासक ने अश्वमेध यज्ञ संपन्न करवाया था-
(A) सवाई प्रताप सिंह
(B) राव मालदेव
(C) सवाई जयसिंह
(D) महाराणा राजसिंह
Ans. (C) सवाई जयसिंह

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. 'विश्ववल्लभ' ग्रंथ की रचना करने वाले पं. चक्रपाणि मिश्र किस शासक के दरबारी थे-
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा उदय सिंह
(C) महाराणा कुंभा
(D) महाराणा प्रताप
Ans. (D) महाराणा प्रताप

4. बीसलपुर की स्थापना 12 वीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने की थी-
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) सोमेश्वर
(C) विग्रहराज चतुर्थ
(D) हम्मीर देव
Ans. (C) विग्रहराज चतुर्थ

5. मध्यकाल में अस्तित्व में रही सामंत व्यवस्था मूल रूप से क्या थी-
(A) सामाजिक व्यवस्था
(B) धार्मिक व्यवस्था
(C) प्रशासनिक-सैनिक व्यवस्था
(D) एक सांस्कृतिक संस्था
Ans. (C) प्रशासनिक-सैनिक व्यवस्था

6. मध्यकालीन राजस्थान में 'बापीदार' कौन होते थे-
(A) गांव का मुखिया
(B) सैनिक अधिकारी
(C) खुद काश्तकार
(D) मंदिर का पुजारी
Ans. (C) खुद काश्तकार

7. निम्न में से कौन सा कथन सही है-
1. राव चंद्रसेन को मारवाड़ का प्रताप कहा जाता है
2. जोधपुर की स्थापना चंद्रसेन ने की थी
3. राव मालदेव को हसमत वाला शासक कहा जाता है
4. जोधपुर को सूर्यनगरी भी कहा जाता है
(A) 1 और 2 (B) 1, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3 (D) 1, 2, 3 और 4
Ans. (B) 1, 3 और 4

8. निम्न में मेवाड़ शासकों का सही कालानुक्रम क्या है-
(A) जेत्रसिंह-तेजसिंह-समरसिंह
(B) तेजसिंह-जैत्रसिंह-समरसिंह
(C) समरसिंह-जैत्रसिंह-तेजसिंह
(D) जैत्रसिंह-समरसिंह-तेजसिंह
Ans. (A) जेत्रसिंह-तेजसिंह-समरसिंह

9. अजमेर शहर की स्थापना करने वाला शासक किस वंश से संबंधित था-
(A) चालुक्य
(B) परमार
(C) चौहान
(D) राठौड़
Ans. (C) चौहान

10. मेवाड़ की बौद्धिक एवं कलात्मक उन्नति का श्रेय किस शासक को दिया जाता है-
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा कर्णसिंह
(C) महाराणा अमरसिंह
(D) महाराणा कुंभा
Ans. (D) महाराणा कुंभा

11. सवाई प्रतापसिंह द्वारा निर्मित 5 मंजिला हवा महल में कुल कितनी खिड़कियां है-
(A) 890
(B) 1057
(C) 953
(D) 721
Ans. (C) 953

12. निम्न में से किस शासक ने जोधपुर में 'जसवंत थड़ा' का निर्माण करवाया था-
(A) महाराजा जोरावर सिंह
(B) महाराजा जसवंत सिंह
(C) महाराजा सरदार सिंह
(D) महाराजा उम्मेद सिंह
Ans. (C) महाराजा सरदार सिंह

13. मिर्जा राजा जयसिंह को 'मिर्जा राजा' की उपाधि किस मुगल शासक ने प्रदान की थी-
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) मुहम्मदशाह
Ans. (C) शाहजहां

14. राजस्थान में 'इजलास खास' की स्थापना किसने की थी-
(A) महाराजा रामसिंह
(B) महाराणा सज्जन सिंह
(C) सवाई माधो सिंह
(D) महाराजा अजीत सिंह
Ans. (B) महाराणा सज्जन सिंह

15. जयपुर के किस शासक ने 'बृजनिधि' उपनाम से कविताओं की रचना की थी-
(A) सवाई माधोसिंह
(B) मिर्जा राजा जयसिंह
(C) सवाई प्रताप सिंह
(D) भगवंत दास
Ans. (C) सवाई प्रताप सिंह

16. 1301 में अलाउद्दीन खिलजी के रणथंभोर किले पर आक्रमण के समय हम्मीर देव के किन सेनानायकों ने विश्वासघात किया-
(A) रणमल व रतिपाल
(B) जयमल व पत्ता
(C) जैता व कूपा
(D) भीमदेव व सोमदेव
Ans. (A) रणमल व रतिपाल

17. मध्यकालीन राजस्थान में जो जागीर जन्मजात होती थी, उसे क्या कहते थे-
(A) सासण जागीर
(B) हुकूमत जागीर
(C) भौम की जागीर
(D) सामंत जागीर
Ans. (D) सामंत जागीर

18. निम्न में से कौन से सिक्के जयपुर रियासत में नहीं चलाए गये थे-
(A) मुहम्मदशाही
(B) हाली
(C) डोडिया
(D) झाड़शाही
Ans. (C) डोडिया

19. राव जोधा ने किस वर्ष जोधपुर नगर की स्थापना की थी-
(A) 1459
(B) 1421
(C) 1540
(D) 1503
Ans. (A) 1459

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से किसने मालदेव के विरूद्ध शेरशाह सूरी का साथ दिया था-
(A) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
(B) राव जैतसी और राणा उदय सिंह
(C) वीरमदेव और रावल लूणकरण
(D) वीरमदेव और राव कल्याणमल
Ans. (D) वीरमदेव और राव कल्याणमल

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !