राजस्थान का इतिहास - राजस्थान के राजवंश
1. मध्यकालीन ग्रंथ 'मान कौतुहल' किस विषय के संदर्भ में है-
(A) रूठी रानी उमा दे
(B) मध्यकालीन लोक नृत्य
(C) हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के राग
(D) किशनगढ़ शासक नागरी दास
Ans. (C) हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के राग
(A) रूठी रानी उमा दे
(B) मध्यकालीन लोक नृत्य
(C) हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के राग
(D) किशनगढ़ शासक नागरी दास
Ans. (C) हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के राग
2. अजमेर शहर की स्थापना किस चौहान शासक ने की थी-
(A) विग्रहराज चतुर्थ
(B) अजय पाल
(C) अजय राज
(D) अर्णोराज
Ans. (C) अजय राज
Watch Youtube Video - CLICK HERE
3. 1787 में तुंगा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था-(A) राठौड़-सिसोदिया गठबंधन एवं सिखों की सेना के बीच
(B) सिसोदिया-कच्छवाहा गठबंधन एवं मुगलों की सेना के बीच
(C) राठौड़-कच्छवाहा गठबंधन एवं मराठो की सेना के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) राठौड़-कच्छवाहा गठबंधन एवं मराठो की सेना के बीच
4. निम्न में से किस स्थान पर महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक किया गया था-
(A) चित्तौड़
(B) गोगुंदा
(C) चावंड
(D) उदयपुर
Ans. (B) गोगुंदा
5. चौहान शासक अर्णोराज के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. अजमेर के निकट सुल्तान महमूद की सेना को पराजित किया
2. पुष्कर में वराह मंदिर का निर्माण करवाया
3. चालुक्य शासक जयसिंह सिद्धराज की पुत्री से विवाह किया
4. अपने पुत्र द्वारा ही हत्या कर दी गई
(A) 1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 2, 3 और 4 (D) 1, 2, 3 और 4
Ans. (D) 1, 2, 3 और 4
6. खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल हो जाने पर उनका राज चिन्ह किसने धारण कर युद्ध जारी रखा-
(A) रामसहाय
(B) जैता
(C) जयमल
(D) झाला अज्जा
Ans. (D) झाला अज्जा
7. रणथंभोर पर विजय प्राप्त करने के बाद अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंप दिया-
(A) नुसरत खान
(B) खिज्र खान
(C) उलुग खान
(D) रतिपाल
Ans. (C) उलुग खान
8. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरुद्ध किस राजकुमारी से विवाह किया-
(A) कृष्णा कुमारी
(B) रूपमती
(C) चारुमति
(D) फिरोजा
Ans. (C) चारुमति
9. निम्न में से किस राजपूत शासक ने 'विजय कटकातु' की उपाधि धारण की थी-
(A) राजा मानसिंह
(B) महाराणा राजसिंह
(C) राव मालदेव
(D) महाराजा रायसिंह
Ans. (B) महाराणा राजसिंह
10. जयपुर नगर का मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजक कौन था-
(A) राजवल्लभ
(B) नापा
(C) विद्याधर भट्टाचार्य
(D) मंडन
Ans. (C) विद्याधर भट्टाचार्य
11. ललित-विग्रहराज की रचना करने वाले सोमदेव किस चौहान शासक के दरबारी था-
(A) अजयराज
(B) पृथ्वीराज तृतीय
(C) विग्रहराज चतुर्थ
(D) सोमेश्वर
Ans. (C) विग्रहराज चतुर्थ
12. 1574 में राव चंद्रसेन को पकड़ने के लिए अकबर ने किस राजपूत शासक को भेजा-
(A) मानसिंह
(B) कल्याणमल
(C) रायसिंह
(D) अमरसिंह
Ans. (C) रायसिंह
13. 1733 में 'जीज मोहम्मदशाही' पुस्तक जो नक्षत्रों के ज्ञान से संबंधित हैं, की रचना किसने की थी-
(A) महाराजा जसवंत सिंह
(B) महाराणा कर्ण सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) राव जैतसी
Ans. (C) सवाई जय सिंह
14. उदयपुर में स्थित सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया था-
(A) महाराणा जगत सिंह
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
(D) महाराणा राज सिंह
Ans. (C) महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
15. आहड़ में मेवाड़ के शासकों में से किस की छतरी सबसे पहले बनी थी-
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा अमर सिंह
(C) महाराणा कर्ण सिंह
(D) महाराणा राज सिंह
Ans. (B) महाराणा अमर सिंह
16. हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप ने किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया-
(A) गोगुंदा
(B) आहड़
(C) जावर
(D) चावंड
Ans. (D) चावंड
17. इंग्लैंड में संपन्न हुए तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था-
(A) महाराजा भोपाल सिंह
(B) सवाई राम सिंह
(C) महाराजा गंगा सिंह
(D) महाराजा उम्मेद सिंह
Ans. (C) महाराजा गंगा सिंह
18. बीकानेर के महाराजा अनूप सिंह को औरंगजेब ने कौन सी उपाधि प्रदान की थी-
(A) माही सुरताण
(B) माही रासो
(C) माही मरातब
(D) माही रखब
Ans. (C) माही मरातब
19. 'हरिकेली' नामक संस्कृत नाटक की रचना किसने की थी-
(A) कीर्ति पाल
(B) बीसलदेव
(C) पृथ्वीराज प्रथम
(D) अर्णोराज
Ans. (B) बीसलदेव
Watch Youtube Video - CLICK HERE
20. निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है-राजपूत राजवंश
(A) बूंदी - हाडा
(B) आमेर - कच्छवाहा
(C) बीकानेर - राठौड़
(D) मेवाड़ - चालुक्य
Ans. (D) मेवाड़ - चालुक्य
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।