Current Affairs 2023
'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है-(A) उड़ीसा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
Ans. (C) मध्य प्रदेश
हाल ही खेल मंत्रालय के द्वारा 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। यह गेम्स 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्यप्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत वर्ष 2018 में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा की गई थी।
किस देश ने 100 से अधिक चीते भारत भेजने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं-
(A) नामीबिया
(B) मिस्र
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जिंबाब्वे
Ans. (C) दक्षिण अफ्रीका
हाल ही भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अगले दशक में भारत में 100 से अधिक चीतों को स्थानांतरित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत अगले 8 से 10 वर्षों के लिए हर साल 12 जीते भारत को भेजने की योजना है।
हाल ही किस देश ने 2023 मेंस FIH हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीता है -
(A) नीदरलैंड
(B) जर्मनी
(C) बेल्जियम
(D) दक्षिण कोरिया
Ans. (B) जर्मनी
जर्मनी ने भारत के उड़ीसा में हुए FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 जीता है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया है।
'राष्ट्रीय महिला आयोग' का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया है-
(A) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990
(B) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1991
(C) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1981
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1982
Ans. (A) राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990
हाल ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के 31 वें स्थापना दिवस को संबोधित किया है। पहले राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन 'राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990' के तहत 31 जनवरी 1992 को श्रीमती जयंती पटनायक की अध्यक्षता में किया गया था।
'सिमलीपाल' जो एक राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व है, किस राज्य में स्थित है-
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) ओडिशा
Ans. (D) ओडिशा
हाल ही उड़ीसा के मयूरभंज जिले में स्थित 'सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान' के तालाबबंधा वन्यजीव रेंज में एक नर हाथी का शव मिला है। यह उद्यान पिछले कुछ वर्षों में शिकारियों का गढ़ बन गया है। इस उद्यान का सिमलीपाल नाम 'सिमुल' पेड़ से लिया गया है। इस सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में जोरांडा और बरेहीपानी झरने तथा पहाड़ों की खैरिबुरु और मेघशिनी जुड़वा चोटियां है।
'प्रशासनिक न्यायाधिकरण' का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है-
(A) अनुच्छेद 323A
(B) अनुच्छेद 324
(C) अनुच्छेद 325
(D) अनुच्छेद 326
Ans. (A) अनुच्छेद 323A
हाल ही कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य न्यायाधिकरण में अर्ध-न्यायिक कार्यो के लिए वैचारिक रूपरेखा विकसित करना है। 'प्रशासनिक न्यायाधिकरण' भारत में लोक सेवकों की भर्ती और सेवा शर्तों से जुड़े मामलों के लिए जिम्मेदार है।
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है-
1. स्वीडन नाटो का सदस्य देश है
2. स्वीडन फिनलैंड के उत्तरी-पूर्वी भाग में स्थित है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही फिनलैंड के विदेश मंत्री ने कहा है कि फिनलैंड स्वीडन के साथ नाटो में शामिल होने की योजना पर खड़ा है। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) 30 देशों का एक अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन है। नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को उत्तरी अटलांटिक संधि (वाशिंगटन संधि) के द्वारा की गई थी।
राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. इसकी स्थापना 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के माध्यम से की गई थी
2. इसका आदर्श वाक्य 'एकता और अनुशासन' है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (C) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही भारतीय पीएम ने NCC के 75 वें स्थापना दिवस पर बधाई दी है। इसकी स्थापना 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के तहत की गई थी और इसका आदर्श वाक्य 'एकता और अनुशासन' है।
राष्ट्रपति-भवन के 'मुगल गार्डन' का नया नाम क्या रखा गया है-
(A) स्वराज उद्यान
(B) हाईफा उद्यान
(C) अमृत उद्यान
(D) अटल उद्यान
Ans. (C) अमृत उद्यान
आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा 'अमृत महोत्सव' के तहत राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। इस उद्यान का डिजाइन एडविन लुटियंस द्वारा किया गया था। इसे प्रत्येक वर्ष बसंत के दौरान आम जनता के लिए खोला जाता है।
'मानस राष्ट्रीय उद्यान' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह अरुणाचल प्रदेश में स्थित है
2. यह एशियाई हाथियों के लिए प्रसिद्ध है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (D) न तो 1 और न ही 2
हाल ही 'मानस राष्ट्रीय उद्यान' के बसवारी रेंज में 1 गैंडें का शव मिला है। यह राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है और एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां पर स्वैंप डियर, गोल्डन लंगूर, पिग्मी हॉग और बंगाल फ्लोरीकन देखे जा सकते हैं। मानस राष्ट्रीय उद्यान की उत्तरी सीमा भूटान से लगती है।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।