Current Affairs 2023
हाल ही में चर्चा में रहा 'गंगा विलास' क्रूज क्या है-(A) एक पनडुब्बी (B) एक मालगाड़ी इंजन
(C) एक रिवर शिप (D) एक मिसाइल
Ans. (C) एक रिवर शिप
13 जनवरी को वाराणसी में गंगा नदी में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा गंगा विलास क्रूज रिवर शिप का उद्घाटन किया गया । यह गंगा विलास दुनिया का सबसे लंबा मोटर वेसल (एमवी) रिवर क्रूज है ।
'राष्ट्रीय युवा दिवस' किस महापुरुष की जयंती पर मनाया जाता है-
(A) बाल गंगाधर तिलक (B) अरविंदो घोष
(C) स्वामी विवेकानंद (D) डॉ बी. आर. अंबेडकर
Ans. (C) स्वामी विवेकानंद
हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया है, जो 12-16 जनवरी तक होगा । 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की थीम है- विकसित युवा - विकसित भारत
हाल ही में किस स्टार्टअप में दुनिया का पहला 'रोबोट वकील' विकसित किया है-
(A) नेक्स्ट सीड (B) स्टार्ट इंजन
(C) ओपन AI (D) डू नॉट पे
Ans. (D) डू नॉट पे
हाल ही में डू नॉट पे स्टार्टअप ने दुनिया का पहला रोबोट वकील बनाया है। यह स्मार्टफोन में चलेगा और रियल टाइम में अदालत की सभी दलीलें सुनेगा और अपने क्लाइंट की मदद करेगा ।
अभ्यास 'वीर गॉर्जियन' 2023 भारत किस देश के साथ कर रहा है-
(A) फ्रांस (B) कजाकिस्तान
(C) अमेरिका (D) जापान
And. (D)जापान
हाल ही में भारत और जापान के बीच पहला हवाई अभ्यास वीर गार्जियन 2023 चल रहा है । यह 12-26 जनवरी के बीच होने वाला जापान के हयाकुरी एयरबेस में पहला द्विपक्षीय हवाई अभ्यास है ।
भारत के किस राज्य में 'इमोइनु इरत्पा' त्योहार मनाया जाता है-
(A) मणिपुर (B) मिजोरम
(C) नागालैंड (D) अरुणाचल प्रदेश
Ans. (A) मणिपुर
हाल ही में मणिपुर में मेइती समुदाय द्वारा इमोइनु इरत्पा उत्सव मनाया गया हैं। यह उत्सव देवी इमोइनु अहोंगबी को समर्पित है।
हाल ही में किसने 'ग्लोबल इकोनामिक प्रोस्पेक्ट्स' रिपोर्ट 2023 जारी की है-
(A) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (B) विश्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (D) विश्व आर्थिक मंच
Ans. (B) विश्व बैंक
हाल ही में विश्व बैंक ने ग्लोबल इकोनामिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट 2023 जारी की है। विश्व बैंक के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहेगी।
'स्टार्टअप इंडिया इन्नोवेशन वीक 2023' का आयोजन कौन कर रहा है-
(A) वित्त मंत्रालय (B) नीति आयोग
(C) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (D) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
Ans. (D) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग 10-16 जनवरी तक स्टार्टअप इंडिया इन्नोवेशन वीक 2023 का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 16 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि 16 जनवरी 2016 को स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत की गई। वर्तमान में 108 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है।
हाल ही में चर्चित 'सोलेदार' नामक स्थान किस देश में स्थित है-
(A) मलेशिया (B) साइरस
(C) यूक्रेन (D) अर्जेंटीना
Ans. (C) यूक्रेन
हाल ही में रूसी वैगनर समूह के द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र के सोलेदार नामक नमक खनन शहर पर नियंत्रण का दावा किया गया है।
'फुलानी' जातीय समूह किस क्षेत्र से संबंधित है-
(A) मध्य एशिया (B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका (D) यूरोप
Ans. (B) अफ्रीका
अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के फुलानी जातीय समूह को सेना और स्थानीय रक्षा मिलिशिया द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैं। इस जातीय समूह को पेउल या फुलबे कहा जाता है। यह समुदाय मुख्य रूप से पश्चिमी अफ्रीकी देशों में पाया जाता है।
हाल ही में मनाया गया 'विश्व हिंदी दिवस' के संदर्भ में कौन सा कथन सही है-
1. विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है
2. भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 (D) न तो 1 और न ही 2
1949 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी बोलने की वर्षगांठ के उपलक्ष में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पहला विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके अलावा 14 सितंबर 1949 को हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता मिली थी, इसलिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
Hello Friends, Current Affairs की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको IAS & Other PSC के लिए Current Affairs 2023 की दमदार तैयारी करवाई जाएगी। बस हमसे जुड़ें रहे।