Current Affairs 2023

Earth Gyan Hindi
0

Current Affairs 2023

स्वेज नहर किन दो जलराशियों को जोड़ती है-
(A) काला सागर और कैस्पियन सागर
(B) भूमध्य सागर और काला सागर
(C) लाल सागर और भूमध्य सागर
(D) लाल सागर और मृत सागर
Ans. (C) लाल सागर और भूमध्य सागर
स्वेज नहर
 
हाल ही मिस्र ने स्वेज नहर के विशेष आर्थिक क्षेत्र में भारतीय उद्योगों को भूमि आवंटित करने की योजना बनाई है। स्वेज नहर एक मानव निर्मित समुद्र-स्तरीय जलमार्ग है, जो पूरी दुनिया के समुद्री कारोबार का लगभग 12 फ़ीसदी हिस्सा रखता है।

'मेथेनॉल अर्थव्यवस्था' कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया है- (A) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) नीति आयोग
Ans. (D) नीति आयोग
हाल ही भारत ने मेथेनॉल मिश्रित डीजल (MD15) द्वारा संचालित एक जलपोत के डेमो रन का उद्घाटन किया है। गैसोलीन में 15% मेथेनॉल मिलाकर कच्चे तेल के आयात में कम से कम 15% की कमी की जा सकती है।

'ई-न्यायालय' परियोजना के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. यह एक अखिल भारतीय परियोजना है
2. यह न्याय विभाग द्वारा वित्त पोषित की जाती है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही न्याय विभाग ने 'ई-न्यायालय' परियोजना के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया है। यह नागरिक केंद्रित सेवाओं को तत्काल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

हाल ही पहला स्टैक डेवलपर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया है-
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) मुंबई
Ans. (A) नई दिल्ली
हाल ही नई दिल्ली में हुए स्टैक डेवलपर सम्मेलन में दुनिया को भारत के डिजिटल सामान को व्यापक रूप से अपनाने के तरीकों और साधनों पर जानकारी दी गई। इस सम्मेलन में जी-20 देशों और जी-20 सचिवालय के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है।

भारतीय रक्षा और सुरक्षा के संदर्भ में 'ट्रोपेक्स' क्या है-
(A) रक्षा उपग्रह
(B) बारूदी सुरंग
(C) समुद्री अभ्यास
(D) हेलीकॉप्टर का इंजन
Ans. (C) समुद्री अभ्यास
भारतीय नौसेना ट्रोपेक्स नाम से समुद्री अभ्यास कर रही है, जो जनवरी से 23 मार्च तक होगा। यह एक द्विवार्षिक अभ्यास है, जिसमें भारतीय नौसेना के साथ भारतीय थल सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल भी भाग लेते हैं।

'श्री नागोबा मंदिर' किस राज्य में स्थित है-
(A) महाराष्ट्र
(B) तेलंगाना
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
Ans. (B) तेलंगाना
हाल ही केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने श्री नागोबा मंदिर में विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की घोषणा की है। यह मंदिर तेलंगाना के निर्मल जिले के केसलापुर गांव में स्थित है। यह मंदिर नाग देवता 'नागोबा' को समर्पित है, जो गोंड और पंढर जनजातियों का प्रमुख देवता है।

गुटनिरपेक्ष आंदोलन की स्थापना कब की गई थी-
(A) 1955
(B) 1958
(C) 1960
(D) 1961
Ans. (D) 1961
हाल ही गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई है। मिस्र देश ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन के गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस समूह की मूल अवधारणा 1955 में इंडोनेशिया में हुए बांडुंग सम्मेलन के दौरान उत्पन्न हुई थी, जिसे 5-12 जून 1961 को मिस्र की राजधानी काहिरा में अमलीजामा पहनाया गया।

भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारी का कार्यालय भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है-
(A) अनुच्छेद 350A
(B) अनुच्छेद 350B
(C) अनुच्छेद 351A
(D) अनुच्छेद 351B
Ans. (B) अनुच्छेद 350B
वर्ष 1957 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 350B के तहत भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारी का कार्यालय बनाया गया। इस अधिकारी को भाषाई अल्पसंख्यकों के आयुक्त के रूप में नामित किया गया है, इसका मुख्यालय प्रयागराज में है। जबकि इसके 3 क्षेत्रीय कार्यालय बेलगाम (कर्नाटक),चेन्नई (तमिलनाडु), कोलकाता (प.बंगाल) में है।

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) के संबंध में कौन सा कथन सही है-
1. यह एक मल्टीफैक्टोरियल एक्सोक्राईन डिसऑर्डर है
2. यह बांझपन के प्रमुख कारणों में से एक है
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही इंडियन जर्नल आफ बायोकेमेस्ट्री एंड बायोफिजिक्स द्वारा फरवरी 2023 के अंक को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम विषय पर प्रकाशित किया गया है। PCOS महिलाओं के अंडाशय से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसके सामान्य लक्षण अनियमित मासिक धर्म और वजन बढ़ना है।

'ग्रीन बाॅन्ड' के संदर्भ में कौन से कथन सही है-
1. यह बाॅन्ड किसी भी संप्रभु संस्था, अंतर-सरकारी समूह और कॉरपोरेट्स के द्वारा जारी किए जाते हैं
2. इन बॉन्ड से प्राप्त राशि का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से सतत् परियोजनाओं के लिए किया जाता है।
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans. (C) 1 और 2 दोनों
हाल ही आरबीआई ने 8000 करोड रुपए के पहले सॉवरेन ग्रीन बाॅन्ड की नीलामी की है। भारत सरकार ने 9 नवंबर 2022 को सॉवरेन ग्रीन बाॅन्ड के लिए रूपरेखा जारी की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !