Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान के रीति-रिवाज, त्यौहार, पहनावा आदि | Rajasthan culture Most Important Questions

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान के रीति-रिवाज, त्यौहार, पहनावा आदि

1. निम्न में से राजस्थान की किन स्त्रियों की 'ताराभांत की ओढ़नी' लोकप्रिय वेशभूषा है-
(A) गरासिया स्त्रियां
(B) भील स्त्रियां
(C) गुजर स्त्रियां
(D) राजपूत स्त्रियां
Ans. (B) भील स्त्रियां

Rajasthan ka Itihaas
 
2. निम्न में से किस समारोह में किसी देवता या देवी के सामने छोटे बच्चे के बाल पहली बार काटे जाते हैं-
(A) जडूला
(B) आख्या
(C) बढा़र
(D) समेला
Ans. (A) जडूला

Watch YouTube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से भील जनजाति में 'छेड़ा फाड़ना' क्या है-
(A) जन्म उत्सव
(B) विवाह
(C) तलाक
(D) त्यौहार
Ans. (C) तलाक

4. निम्न में से राजस्थानी संस्कृति में 'औलंदी' क्या है-
(A) राजस्थानी लोक नृत्य
(B) राजस्थानी लोक गीत
(C) नववधू के साथ जाने वाली लड़की/स्त्री
(D) विवाह का एक प्रकार
Ans. (C) नववधू के साथ जाने वाली लड़की/स्त्री

5. निम्न में से राजस्थानी संस्कृति में विवाह से पहले वर-वधू की आरती उतारने को क्या कहते हैं-
(A) बढा़र
(B) मुकलावा
(C) पानीवाडा़
(D) बंदोली
Ans. (D) बंदोली

6. निम्न में से राजस्थान में भील पुरुषों के वस्त्र को क्या कहते हैं-
(A) कछावू
(B) ढेपाड़ा
(C) तिलका
(D) कटकी
Ans. (B) ढेपाड़ा

7. राजस्थानी संस्कृति में विनायक स्थापना के बाद जो लकड़ियां भोजन पकाने के लिए लाई जाती है, उसे क्या कहते हैं-
(A) मुगधणा
(B) जांणोटण
(C) ओलंदी
(D) बड़ालिया
Ans. (A) मुगधणा

8. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
 सूची-I (मेला/महोत्सव)    सूची-II (स्थल)
(A) बेणेश्वर मेला             (I) बीकानेर
(B) ऊंट महोत्सव          (II) डूंगरपुर
(C) ब्रज महोत्सव          (III) दौसा
(D) आभानेरी महोत्सव (IV) भरतपुर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 3. A-II, B-I, C-IV, D-III

9. निम्न में से राजस्थान में पुरुषों द्वारा पहने जाने वाली किस वस्त्र की तुलना 'कश्मीरी फिरन' से की जाती है-
(A) मछेवाड़ा
(B) चोगा
(C) धूधी
(D) आतमसुख
Ans. (D) आतमसुख

10. राजस्थान के किस जिले में भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है-
(A) डूंगरपुर
(B) अलवर
(C) गंगानगर
(D) नागौर
Ans. (B) अलवर

11. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
  सूची-I (त्यौहार)             सूची-II (माह)
(A) पर्युषण पर्व              (I) भाद्रपद माह
(B) बूंदी कजली तीज    (II) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(C) होली                     (III) फाल्गुन पूर्णिमा
(D) गणगौर                 (IV) चैत्र माह
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-II, C-III, D-IV

12. निम्न में से राजस्थानी संस्कृति में 'खपटा' क्या है-
(A) मिट्टी का एक बर्तन
(B) भील स्त्रियों का आभूषण
(C) सहरिया पुरुषों का साफा
(D) गरासियो का त्यौहार
Ans. (C) सहरिया पुरुषों का साफा

13. निम्न में से किस गायन शैली से राजस्थान की गवरी देवी का संबंध है-
(A) मांड
(B) मांगणियार
(C) तालबंदी
(D) लंगा
Ans. (A) मांड

14. निम्न में से कौन सा नृत्य राजस्थानी महिलाओं द्वारा मांगलिक अवसरों पर किया जाता है-
(A) गींदड़ नृत्य
(B) घूमर नृत्य
(C) ढोल नृत्य
(D) डांडिया नृत्य
Ans. (B) घूमर नृत्य

15. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
   सूची-I (पशु मेले)                 सूची-II (स्थल)
(A) श्री मल्लिनाथ पशु मेला   (I) झालरापाटन, झालावाड़
(B) श्री चंद्रभागा पशु मेला    (II) तिलवाड़ा, बाड़मेर
(C) श्री गोगामेडी पशु मेला  (III) मेड़ता सिटी, नागौर
(D) श्री बलदेव पशु मेला     (IV) नोहर, हनुमानगढ़
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 3. A-IV, B-II, C-III, D-I

16. निम्न में से किस तिथि को 'कजली तीज' त्यौहार मनाया जाता है-
(A) चैत्र शुक्ल प्रथम
(B) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(C) कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा
(D) श्रावण शुक्ल तृतीया
Ans. (B) भाद्रपद कृष्ण तृतीया

17. निम्न में से राजस्थान में कहां पर सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है-
(A) परबतसर
(B) कोलायत
(C) केलवाड़ा
(D) झालरापाटन
Ans. (C) केलवाड़ा

18. निम्न में से कौन-सी राजस्थानी पगड़ियों की एक शैली नहीं है-
(A) अमरशाही
(B) कटारशाही
(C) विजयशाही
(D) उदेशाही
Ans. (B) कटारशाही

19. निम्न में से किस प्रथा में वागड़ क्षेत्र के आदिवासी समाज के द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है-
(A) संथारा प्रथा
(B) दापा प्रथा
(C) आणा/ नातरा प्रथा
(D) नौतरा प्रथा
Ans. (D) नौतरा प्रथा

Watch YouTube Video - CLICK HERE

20. राजस्थान के रीति-रिवाजों में 'आणौ' किससे संबंधित है-
(A) एकादशी पूजन
(B) विवाह के बाद दूल्हन का दूसरी बार ससुराल जाना
(C) वधू पक्ष के द्वारा वर की बारात देखने जाना
(D) बच्चे के नामकरण के दो दिन बाद उत्सव
Ans. (B) विवाह के बाद दूल्हन का दूसरी बार ससुराल जाना

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !