Rajasthan ka Itihaas - Rajasthan History - प्रमुख व्यक्तित्व
1. निम्न में से किसे मेवाड़ का भीष्म कहा जाता है-
(A) राणा हम्मीर
(B) कुंवर चुंडा
(C) राणा उदय सिंह
(D) राणा सांगा
Ans. (B) कुंवर चुंडा
(A) राणा हम्मीर
(B) कुंवर चुंडा
(C) राणा उदय सिंह
(D) राणा सांगा
Ans. (B) कुंवर चुंडा
2. निम्न में से किस शासक ने अभिनव भरताचार्य की उपाधि धारण की थी-
(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा राजसिंह
(C) राणा हम्मीर
(D) महाराणा अमरसिंह
Ans. (A) महाराणा कुंभा
Watch YouTube Video - CLICK HERE
3. बिजोलिया किसान आंदोलन में भाग लेने वाली नारायणी देवी राज्यसभा की सदस्य कब बनी थी-(A) 1953
(B) 1957
(C) 1970
(D) 1977
Ans. (C) 1970
4. निम्न में से किस महिला को मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है-
(A) मांगी बाई
(B) मीरा बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) गवरी देवी
Ans. (D) गवरी देवी
5. निम्न में से किस शासक के काल में सूर्यमल्ल मिश्रण दरबारी कवि थे-
(A) राव मालदेव
(B) महाराजा रायसिंह
(C) महाराव रामसिंह
(D) महाराणा राजसिंह
Ans. (C) महाराव रामसिंह
6. वर्ष 1947 में डूंगरपुर में कालीबाई किस घटना में शहीद हो गई थी-
(A) डाबरा कांड
(B) काब्जा कांड
(C) पुनवाड़ा कांड
(D) रास्तापाल कांड
Ans. (D) रास्तापाल कांड
7. निम्न में से किस व्यक्ति को ब्रिटिश सरकार ने केसर ए हिंद की उपाधि प्रदान की थी-
(A) मानसिंह
(B) श्यामल दास
(C) सूर्यमल्ल मिश्रण
(D) तख्तसिंह
Ans. (B) श्यामल दास
8. ढोला-मारु कहानी में ढोला की विवाह के समय उम्र क्या थी-
(A) 11 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Ans. (D) 3 वर्ष
9. सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (आंदोलनकारी महिलाएं) सूची-II (संबंधित स्थान)
(A) लक्ष्मी देवी आचार्य (I) कोटा
(B) भगवती देवी (II) जोधपुर
(C) सावित्री देवी भाटी (III) उदयपुर
(D) कुमारी कुसुम गुप्ता (IV) बीकानेर
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-II, B-I, C-IV, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 1. A-IV, B-III, C-II, D-I
10. राजस्थान में किसी की मृत्यु होने पर उस स्थान पर जाने को क्या कहते हैं-
(A) बंदोली
(B) औलंदी
(C) पानीवाड़ा
(D) मुकलावा
Ans. (C) पानीवाड़ा
11. निम्न में से किस राजस्थानी परंपरा में विवाह से पहले दुल्हन और दूल्हे को धागे से बांधा जाता है और विवाह के बाद धागा हटा दिया जाता है-
(A) बड़ी पड़ला
(B) कांकन डोरा
(C) समेला
(D) पहरावणी
Ans. (B) कांकन डोरा
12. निम्न में से किस संत के सुंदरदास जी शिष्य थे-
(A) संत दादू दयाल जी
(B) संत चरणदास जी
(C) संत चतुरदास जी
(D) संत रामानंद जी
Ans. (A) संत दादू दयाल जी
13. निम्न में से किस वंश की कुलदेवी नागणेची माता है-
(A) मेवाड़ के सिसोदिया
(B) जयपुर के कच्छवाहा
(C) मारवाड़ के राठौड़
(D) नाडौल के चौहान
Ans. (C) मारवाड़ के राठौड़
14. राजस्थान में अविवाहित बालिकाओं द्वारा प्रयोग में लाई गई ओढ़नी को क्या कहते हैं-
(A) कछावू
(B) ढेपाड़ा
(C) कटकी
(D) फलिया
Ans. (C) कटकी
15. मारवाड़ में सबसे पहले ऊंट लाने का श्रेय किस लोक देवता को दिया जाता है-
(A) हड़बूजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेव जी
Ans. (B) पाबूजी
16. निम्न में से किसने रिंदरोही कविताओं की रचना की थी-
(A) अर्जुन देव चारण
(B) पारस अरोड़ा
(C) मालचंद तिवारी
(D) चंद्रप्रकाश देवल
Ans. (A) अर्जुन देव चारण
17. निम्न में से किसने राजस्थानी भाषा में 'दुविधा' और 'अलेखु' हिटलर जैसी कथाओं की रचना की थी-
(A) तारा प्रकाश जोशी
(B) यादवेंद्र शर्मा
(C) विजयदान देथा
(D) राघव चेतन
Ans. (C) विजयदान देथा
18. निम्न में से किस दुर्ग को गढ़बिठली के नाम से जाना जाता है-
(A) मांडलगढ़ का किला
(B) तारागढ़ का किला
(C) सिवाना का किला
(D) नाहरगढ़ का किला
Ans. (B) तारागढ़ का किला
19. ऊंट की खाल पर स्वर्णिम नक्कासी करने को क्या कहते हैं-
(A) मथेरण कला
(B) फड़चित्रण
(C) कारचोब
(D) उस्ता कला
Ans. (D) उस्ता कला
(A) झालावाड़
(B) पाली
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
Ans. (B) पाली
(B) तारागढ़ का किला
(C) सिवाना का किला
(D) नाहरगढ़ का किला
Ans. (B) तारागढ़ का किला
19. ऊंट की खाल पर स्वर्णिम नक्कासी करने को क्या कहते हैं-
(A) मथेरण कला
(B) फड़चित्रण
(C) कारचोब
(D) उस्ता कला
Ans. (D) उस्ता कला
Watch YouTube Video - CLICK HERE
20. निम्न में से किस जिले में कामेश्वर महादेव मंदिर स्थित है-(A) झालावाड़
(B) पाली
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
Ans. (B) पाली
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।