Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम
1. भारत छोड़ो आंदोलन के संचालन हेतु 'आजाद मोर्चा' का गठन कहां पर हुआ था-
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Ans. (B) जयपुर
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Ans. (B) जयपुर
2. विजय सिंह पथिक ने किस समाचार-पत्र के माध्यम से बिजोलिया किसान आंदोलन को चर्चित बनाया था-
(A) राजस्थान
(B) केसरी
(C) प्रताप
(D) यंग इंडिया
Ans. (C) प्रताप
Watch Youtube Video - CLICK HERE
3. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अधिकारी की 1857 क्रांति के दौरान कोटा में हत्या कर दी गई थी-(A) मेजर बर्टन
(B) कैप्टन मोंक मेसन
(C) कर्नल एबॉट
(D) कैप्टन शांवर्स
Ans. (A) मेजर बर्टन
4. निम्न में से किसने 'एकी आंदोलन' को शुरू किया था-
(A) गोविंद गिरी
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) मोतीलाल तेजावत
Ans. (D) मोतीलाल तेजावत
5. मानगढ़ नरसंहार किस वर्ष हुआ था-
(A) 1910
(B) 1913
(C) 1916
(D) 1921
Ans. (B) 1913
6. बेंगू किसान आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी-
(A) 1921
(B) 1915
(C) 1933
(D) 1938
Ans. (A) 1921
7. 1857 में हुए प्रसिद्ध 'आऊवा के युद्ध' की अगुवाई किसने की थी-
(A) ठाकुर भूप सिंह
(B) ठाकुर कृष्ण सिंह
(C) ठाकुर कुशाल सिंह
(D) ठाकुर राम सिंह
Ans. (C) ठाकुर कुशाल सिंह
8. जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की थी-
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) अर्जुन लाल सेठी
Ans. (D) अर्जुन लाल सेठी
9. 'हाडोती सेवा संघ' की स्थापना किसने की थी-
(A) ऋषि दत्त मेहता
(B) नयनूराम शर्मा
(C) साधु सीताराम
(D) शोभाराम कुमावत
Ans. (B) नयनू राम शर्मा
10. स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में किस संस्था की स्थापना की थी-
(A) आर्य समाज
(B) हरिजन सभा
(C) परोपकारिणी सभा
(D) इजलास सभा
Ans. (C) परोपकारिणी सभा
11. 'मत्स्य संघ' का नामकरण किसके प्रस्ताव से हुआ था-
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जमनालाल बजाज
(D) के. एम. मुंशी
Ans. (D) के. एम. मुंशी
12. निम्न में से किन नेताओं ने बिजोलिया किसान आंदोलन में भाग नहीं लिया था-
I. विजय सिंह पथिक
II. नारायणजी पटेल
III. साधु सीताराम
IV. माणिक्य लाल वर्मा
(A) I और III (B) II और IV
(C) केवल II (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं
13. 'शंकरराव देव समिति' में अध्यक्ष सहित कुल कितने सदस्य थे-
(A) पांच
(B) तीन
(C) सात
(D) नौ
Ans. (B) तीन
14. निम्न में से कौन सी महिला मेवाड़ प्रजामंडल से संबंधित है-
(A) नारायणी देवी
(B) गोमती देवी
(C) लक्ष्मी शर्मा
(D) कृष्णा कुमारी
Ans. (A) नारायणी देवी
15. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है-
(A) मारवाड़ प्रजामंडल- 1930
(B) बीकानेर प्रजामंडल- 1936
(C) मेवाड़ प्रजामंडल- 1938
(D) किशनगढ़ प्रजामंडल- 1939
Ans. (A) मारवाड़ प्रजामंडल- 1930
16. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
समाचार-पत्र/पत्रिका संबंधित स्थान
(A) सज्जन कीर्ति सुधारक- उदयपुर
(B) राजपूताना गजट- बीकानेर
(C) राजस्थान केसरी- वर्धा
(D) तरुण राजस्थान- अजमेर
Ans. (B) राजपूताना गजट- बीकानेर
17. 'राजपूताना देसी राज्य लोक परिषद' का गठन कब हुआ था-
(A) 1925
(B) 1932
(C) 1928
(D) 1937
Ans. (C) 1928
18. निम्न में से किसे राजस्थान में 'किसान आंदोलन का जनक' कहा जाता है-
(A) रामनारायण चौधरी
(B) साधु सीताराम
(C) नयनूराम शर्मा
(D) विजय सिंह पथिक
Ans. (D) विजय सिंह पथिक
19. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
राजस्थान में आंदोलन वर्ष
(A) बिजोलिया किसान आंदोलन- 1887
(B) भील आंदोलन- 1921
(C) बेंगू आंदोलन- 1921
(D) मेव आंदोलन- 1932
Ans. (A) बिजोलिया किसान आंदोलन- 1887
Watch Youtube Video - CLICK HERE
20. 'राजस्थान हरिजन सेवा संघ' की स्थापना कब हुई थी-(A) 1922
(B) 1937
(C) 1929
(D) 1942
Ans. (B) 1937
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।