Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम - Most Important Rajasthan History Questions

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम 

1. निम्न में से किस ब्रिटिश छावनी ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया था-
(A) ब्यावर
(B) कोटा
(C) नसीराबाद
(D) एरिनपुरा
Ans. (A) ब्यावर
 

2. निम्न में से किस किसान आंदोलन में 'रूपा जी' और 'कृपा जी' गोलीबारी में शहीद हो गए-
(A) नीमूचाणा
(B) बेंगू
(C) बिजोलिया
(D) बूंदी
Ans. (D) बेंगू

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से कौन-सी देशी रियासतें मत्स्य संघ में शामिल की गई थी-
(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा
(B) अलवर, भरतपुर, बीकानेर
(C) जयपुर, करौली, अलवर
(D) अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर
Ans. (D) अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर

4. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर के शासक कौन थे-
(A) महाराजा जसवंत सिंह तृतीय
(B) महाराजा तख्त सिंह
(C) महाराजा हनुवंत सिंह
(D) महाराजा जोरावर सिंह
Ans. (B) महाराजा तख्त सिंह

5. निम्न में से कौन डूंगरपुर राज्य प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष थे-
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) गौरीशंकर उपाध्याय
(C) भोगीलाल पंड्या
(D) हरिदेव जोशी
Ans. (C) भोगीलाल पंड्या

6. अखिल भारतीय राज्य जन समेलन 1927 बाॅम्बे में आयोजित किया गया, जिसके अध्यक्ष जयनारायण व्यास थे। इसके उपाध्यक्ष कौन थे-
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) भोगीलाल पंड्या
(D) जमनालाल बजाज
Ans. (B) विजय सिंह पथिक

7. वर्ष 1936 में राजस्थान के जोधपुर में 'सिविल लिबर्टीज यूनियन' का गठन किसने किया था-
(A) जयनारायण व्यास
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) जोरावर सिंह
Ans. (B) जवाहरलाल नेहरू

8. निम्न में से कौन सा कथन सही है-
1. सर्वहितकारी वचनाल्य की स्थापना 1915 में जैसलमेर के युवाओं ने की थी
2. माहेश्वरी नवयुवक मंडल की स्थापना 1932 में जैसलमेर में हुई थी
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) 1 और 2 दोनों

9. निम्न में से कौन से नेता चरमपंथी आंदोलन से संबंधित है-
1. केसरी सिंह बारहठ 2. स्वामी कुमारानंद 3. विजय सिंह पथिक
(A) केवल 1 व 2 (B) केवल 2 व 3
(C) केवल 1 व 3 (D) 1, 2 और 3
Ans. (D) 1, 2 और 3

10. निम्न सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (महिला स्वतंत्रता सेनानी)  सूची-2 (संबंधित संगठन)
(A) नारायणी देवी                       (I) महिला आश्रम
(B) अंजना देवी चौधरी               (II) गौ सेवा संघ
(C) सुशीला त्रिपाठी                   (III) हिंदुस्तानी सेवा संघ
(D) जानकीदेवी बजाज              (IV) राजस्थान सेवा संघ
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-IV, C-III, D-II
3. A-IV, B-II, C-I, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 2. A-I, B-IV, C-III, D-II

11. निम्न में से किसने 'आगीबाण' नामक राजस्थानी भाषा के पत्र का संपादन किया-
(A) हरीभाऊ उपाध्याय
(B) जयनारायण व्यास
(C) भगतराम
(D) हीरालाल शास्त्री
Ans. (B) जयनारायण व्यास

12. निम्न में से कौन 'सर्वोदय वाहक' नामक समाचार-पत्र के संपादक थे-
(A) शोभाराम कुमावत
(B) वासुदेव शर्मा
(C) चिमनलाल मलोत
(D) माणिक्य लाल वर्मा
Ans. (C) चिमनलाल मलोत

13. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
(A) भील सेवा मंडल- 1922
(B) राजस्थान चरखा संघ- 1925
(C) खांडलाई आश्रम- 1934
(D) शांति सेवा कुटीर- 1945
Ans. (D) शांति सेवा कुटीर- 1945

14. निम्न में से किस प्रजामंडल से 'जेंटलमैन एग्रीमेंट' का संबंध है-
(A) जयपुर प्रजामंडल
(B) भरतपुर प्रजामंडल
(C) बीकानेर प्रजामंडल
(D) कोटा प्रजामंडल
Ans. (A) जयपुर प्रजामंडल

15. निम्न में से किस लड़ाई को राजस्थान के लोकगीतों में 'ब्लैक एंड व्हाइट' की लड़ाई कहा जाता है-
(A) धौलपुर की लड़ाई
(B) तुंगा की लड़ाई
(C) आउवा की लड़ाई
(D) बाड़ी की लड़ाई
Ans. (C) आउवा की लड़ाई

16. सूची-1 को सूची-2 से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-1 (समाचार पत्र)   सूची-2 (स्थापना वर्ष)
(A) तरुण राजस्थान     (I) 1922
(B) ज्ञानोदय                (II) 1905
(C) राजपूताना हेराल्ड (III) 1927
(D) त्याग भूमि            (IV) 1885
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-IV, C-III, D-II
3. A-IV, B-II, C-I, D-III 4. A-I, B-II, C-IV, D-III
Ans. 4. A-I, B-II, C-IV, D-III

17. निम्न में से कौन से युग्म सही सुमेलित नहीं है-
राजनीतिक संस्थाएं - स्थापना वर्ष
(A) नरेंद्र मंडल ‌‌ - 1925
(B) राजस्थान सेवा संघ - 1919
(C) वीर भारत सभा - 1910
(D) अभिनव भारत समिति - 1907
Ans. (A) नरेंद्र मंडल ‌- 1925

18. राजस्थान का 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' किसे कहा जाता है-
(A) भानगढ़ हत्याकांड
(B) सामूगढ़ हत्याकांड
(C) मानगढ़ हत्याकांड
(D) चित्तौड़गढ़ हत्याकांड
Ans. (C) मानगढ़ हत्याकांड

19. निम्न में से किस 'किसान हत्याकांड' को महात्मा गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स की संज्ञा दी है-
(A) नीमूचाणा किसान हत्याकांड, 1925
(B) डाबी किसान हत्याकांड, 1926
(C) गोविंदपुरा किसान हत्याकांड, 1923
(D) जयसिंहपुरा किसान हत्याकांड, 1934
Ans. (A) नीमूचाणा किसान हत्याकांड, 1925

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से राजस्थान का कौन सा प्रथम संगठित, अहिंसात्मक ,असहयोगात्मक व सबसे लंबा (44 वर्ष ) किसान आंदोलन रहा था-
(A) बेंगू किसान आंदोलन
(B) बिजौलिया किसान आंदोलन
(C) नीमूचाणा किसान आंदोलन
(D) मातृकुंडिया किसान आंदोलन
Ans. (B) बिजौलिया किसान आंदोलन

 
Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !