Rajasthan ka itihaas - राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम

Earth Gyan Hindi
0

Rajasthan ka Itihaas - राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम 

1. निम्न में से किस क्रांतिकारी को महंत प्यारेलाल की हत्या के अपराध में 20 वर्ष की सजा दी गई थी-
(A) प्रताप सिंह बारहठ
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जोरावर सिंह बारहठ
(D) केसरी सिंह बारहठ
Ans. (D) केसरी सिंह बारहठ
 

2. निम्न में से कौन सी घटनाएं सही सुमेलित नहीं है-
(A) मानगढ़ पहाड़ी हत्याकांड- 1918
(B) नीमूचाणा कांड- 1925
(C) चंडावल कांड- 1942
(D) डाबरा कांड- 1947
Ans. (A) मानगढ़ पहाड़ी हत्याकांड- 1918

Watch Youtube Video - CLICK HERE

3. निम्न में से किस जागीरदार ने 1903 में चंवरी कर लगाया था-
(A) राव मोहन सिंह
(B) राव कृष्ण सिंह
(C) राव भूप सिंह
(D) राव पृथ्वी सिंह
Ans. (B) राव कृष्ण सिंह

4. निम्न में से किस क्रांतिकारी महिला ने बिजौलिया किसान आंदोलन, 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया था-
(A) कमला देवी
(B) रमा देवी
(C) गोमती देवी
(D) गायत्री देवी
Ans. (B) रमा देवी

5. निम्न में से किसने कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की थी-
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) नयनूराम शर्मा
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) साधु सीताराम
Ans. (A) केसरी सिंह बारहठ

6. निम्न में से कौनसा राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था-
(A) जयपुर
(B) नीमच
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Ans. (A) जयपुर

7. राजस्थान की किस छावनी के क्रांतिकारियों ने 'चलो दिल्ली- मारो फिरंगी' का नारा दिया था-
(A) नसीराबाद छावनी
(B) नीमच छावनी
(C) एरिनपुरा छावनी
(D) खैरवाड़ा छावनी
Ans. (C) एरिनपुरा छावनी

8. 'त्याग भूमि' पत्र के संपादक कौन थे-
(A) विजय सिंह पथिक
(B) हरीभाऊ उपाध्याय
(C) साधु सीताराम
(D) जयनारायण व्यास
Ans. (B) हरीभाऊ उपाध्याय

9. निम्न सूची-I को सूची-II से मिलाकर सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (संस्था)                          सूची-II (स्थापना वर्ष)
(A) अखिल भारतीय देसी संघ    (I) 1877
(B) चेंबर ऑफ प्रिंसेज              (II) 1921
(C) देश हितेषी सभा                (III) 1919
(D) राजस्थान सेवा संघ            (IV) 1927
1. A-IV, B-III, C-II, D-I 2. A-I, B-II, C-III, D-IV
3. A-IV, B-II, C-I, D-III 4. A-I, B-III, C-II, D-IV
Ans. 3. A-IV, B-II, C-I, D-III

10. निम्न में से किसने सर्वप्रथम राजस्थान के राजपरिवारों के लिए अलग शिक्षा संस्थानों की आवश्यकता पर बल दिया-
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लाॅर्ड रिपन
(C) लॉर्ड मेकाले
(D) वाल्टर
Ans. (D) वाल्टर

11. समाचार पत्र 'मजहरूल सरूर' कब और कहां से प्रकाशित किया गया-
(A) जयपुर, 1870
(B) बीकानेर, 1906
(C) भरतपुर, 1849
(D) जोधपुर, 1837
Ans. (C) भरतपुर, 1849

12. विजय सिंह पथिक का मूल नाम क्या था-
(C) रूप सिंह
(B) भूप सिंह
(C) राणा सिंह
(D) जय सिंह
Ans. (B) भूप सिंह

13. निम्न में से किसे 'वागड़ का गांधी' कहा जाता है-
(A) भोगीलाल पांड्या
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) जमनालाल बजाज
(D) जयनारायण व्यास
Ans. (A) भोगीलाल पांड्या

14. शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां बनाया गया था-
(A) झुंझुनू
(B) सीकर
(C) रींगस
(D) नागौर
Ans. (A) झुंझुनू

15. 'मेवाड़ पुकार' नामक 21 सूत्री मांग-पत्र का संबंध किस व्यक्ति से था-
(A) विजय सिंह पथिक
(B) रामनारायण शर्मा
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) माणिक्य लाल वर्मा
Ans. (C) मोतीलाल तेजावत

16. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है-
(A) बिजोलिया किसान आंदोलन- विजय सिंह पथिक
(B) बेंगू किसान आंदोलन- रामनारायण चौधरी
(C) बूंदी किसान आंदोलन- नयनू राम चौधरी
(D) बीकानेर किसान आंदोलन- भगत राम चौधरी
Ans. (D) बीकानेर किसान आंदोलन- भगत राम चौधरी

17. भीलों में सामाजिक सुधार के लिए 'लासोडिया आंदोलन' किसने शुरू किया था-
(A) गोविंद गिरी
(B) सुखमल दास
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) गोकुलभाई भट्ट
Ans. (A) गोविंद गिरी

18. निम्न में से किसने 1920 के दशक में ब्यावर में 'राजस्थान' अखबार का प्रकाशन किया था-
(A) रामनारायण चौधरी
(B) हरीभाऊ उपाध्याय
(C) ऋषि दत्त मेहता
(D) साधु सीताराम
Ans. (C) ऋषि दत्त मेहता

19. निम्न में से किस शासक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाई थी-
(A) महाराजा गंगा सिंह
(B) महाराणा फतेह सिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा हनुवंत सिंह
Ans. (A) महाराजा गंगा सिंह

Watch Youtube Video - CLICK HERE

20. निम्न में से किसे राजस्थान में 'लोकनायक' के नाम से जाना जाता है-
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) जयनारायण व्यास
(D) जमनालाल बजाज
Ans. (C) जयनारायण व्यास

Hello Friends, Rajasthan History & Culture की इस Series में आपका स्वागत है। इस Platform पर आपको राजस्थान इतिहास और संस्कृति की Basic से Advance तैयारी करवाई जाएगी बस हमसे जुड़ें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !