History Parmanent Delete Kaise kare - All Activity Parmanent Delete

Earth Gyan Hindi
0

सभी एक्टिविटी डिलीट कैसे करें - All History Parmanent Delete 

आपने कई बार किसी भी ब्राउज़र पर ऐसी एक्टिविटी की है, जिसे आप दूसरों से छुपाना चाहते हैं। इसलिए आप History वाले Section में जाकर Browsing Data पर क्लिक करके टॉप में दिए Hours , Day, Weeks, Time को Select करके नीचे Clear Data पर Tap करते हैं और क्लियर कर देते हैं और आप सोचते हैं कि आपने जो भी एक्टिविटी की थी, वो सारी डिलीट कर दी है। 

लेकिन अभी भी आपकी History कोई भी देख सकता है। चलिए जानते हैं कि आपकी सभी एक्टिविटी कैसे परमानेंट डिलीट करें। आपको Chrome ब्राउजर पर टॉप में राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक कर हिस्ट्री वाले Section में आकर myactivity.google.com पर क्लिक करना है। अब आप My Activity वाले पेज पर आएंगे। यहां से आपको लेफ्ट साइड में थ्री लाइन पर क्लिक करना है। यहां से डिलीट एक्टिविटी अकॉर्डिंग पर क्लिक करें। अब आप जिस समय की एक्टिविटी डिलीट करना चाहे उसे ऑप्शन को सेलेक्ट करके कर सकते हैं। अगर आप पिछले 1 घंटे की एक्टिविटी डिलीट करना चाहे तो लास्ट Hour पर क्लिक करें। इसके अलावा आप पिछले एक दिन या फिर अभी तक की सारी एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं। अपनी अब तक की सभी एक्टिविटी डिलीट करने के लिए All Till Now पर क्लिक करके जिस भी सर्विस की एक्टिविटी डिलीट करना चाहे उसे टिक कर दें और नीचे Go Ahead पर क्लिक कर दें। अब नीचे इरेज़ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सभी डाटा डिलीट कर सकते हैं। 
सबसे नीचे सिलेक्ट डेट पर क्लिक करके किसी टाइम पीरियड की एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं। आप सिलेक्ट डेट पर क्लिक करें आफ्टर दिस डेट से कोई डेट सेलेक्ट करें और नीचे भी फॉर दिस डेट भी सेलेक्ट कर लें। अब नीचे Go Ahead पर क्लिक करें। अब सिलेक्ट द एक्टिविटी टू डिलीट वाले पेज पर जो भी डाटा आप डिलीट करना चाहते हैं, उन्हें टिक करके नीचे Go Ahead पर क्लिक करें। अब आप सबसे नीचे इरेज़ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सभी डाटा डिलीट कर सकते हैं और नीचे दिए गए ओके पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आप अपनी एक्टिविटी परमानेंट डिलीट कर सकते हैं
Note- अगर आप अपने मोबाइल में 1 से ज्यादा जीमेल अकाउंट रखते हैं, तो अपनी एक्टिविटी डिलीट करते समय चेक कर लें कि आपको किस अकाउंट की एक्टिविटी डिलीट करनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !