राजस्थान के नए जिले - Rajasthan New District and Division आसान भाषा में

Earth Gyan Hindi
0

राजस्थान के नए जिले - Rajasthan New District and Division

इस पोस्ट में आपके लिए बिल्कुल आसान भाषा में राजस्थान के नए बने जिलों के बारे में जानकारी दी गई है। जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरा लाभ उठा सकते हैं।
~ राजस्थान में नए जिलों की नोटिफिकेशन 4 अगस्त को जारी की गई थी, जिसके अनुसार राजस्थान में 19 जिलों का निर्माण होने से कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है।
~ इसके अलावा पाली, सीकर व बांसवाड़ा के नए संभाग बनने के बाद कुल संभाग भी 10 हो गऐ है।
 
राजस्थान के नए जिले

~ जयपुर व जोधपुर को दो-दो भागों जयपुर व जयपुर ग्रामीण तथा जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण में बांटा गया है। इस प्रकार राजस्थान में 19 जिलों की जगह 17 जिले ही नए बने हैं।
~ नए जिलों का गठन होने के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से दूदू सबसे छोटा जिला जबकि जैसलमेर अभी भी सबसे बड़ा जिला है।  

राजस्थान के नए जिलों में किन उपखंडों और तहसीलों को शामिल किया गया है -

जोधपुर जिला

~ जोधपुर जिला -

• इस जिले में जोधपुर तहसील का नगर निगम तथा जोधपुर शहर का पूरा भाग शामिल किया है।

~ जोधपुर ग्रामीण जिला -

• इस जिले में 10 उपखंड तथा 15 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• जोधपुर ग्रामीण जिले के उपखंडों में जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, लूणी, बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ सिटी, ओसियां, बावड़ी, शेरगढ़ और बालेसर है।
• जबकि तहसीलों में जोधपुर उत्तर व जोधपुर दक्षिण (नगर निगम के इलाकों को छोड़कर), कुड़ी, भगतासनी, लूणी, झवर, बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ सिटी, ओसियां, तिंवरी, बावड़ी, शेरगढ़, बालेसर, शेखला व चामू है।
जयपुर जिला

~ जयपुर जिला -

• इस जिले में जयपुर नगर निगम के हेरीटेज और ग्रेटर में आने वाला पूरा भाग शामिल किया गया है।
• जयपुर जिले की तहसीलों में जयपुर, कालवाड़, आमेर और सांगानेर है।

~ जयपुर ग्रामीण जिला -

• इस जिले में 13 उपखंड और 18 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• जयपुर ग्रामीण के उपखंडों में जयपुर, सांगानेर, आमेर, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौमू, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ, रेनवाल, जोबनेर और शाहपुरा है।
• जबकि तहसीलों में जयपुर (नगर निगम का क्षेत्र छोड़कर), कालवाड़, सांगानेर और आमेर तहसील का हिस्सा भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जालसू, बस्सी, तुंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ़, आंधी, चौमू, फूलेरा, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ, रेनवाल, जोबनेर और शाहपुरा है।
अनूपगढ़ जिला

~ अनूपगढ़ जिला -

• इस जिले में ,6 उपखंड व 7 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• अनूपगढ़ के उपखंडों में अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, छत्तरगढ़ और खाजूवाला है।
• जबकि तहसीलों में अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना, रावला, छतरगढ़ और खाजूवाला है।
नीम का थाना जिला

~ नीम का थाना जिला -

• इस जिले में 4 उपखंडों व 5 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• नीम का थाना जिले के उपखंडों में नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी और खेतड़ी है।
• जबकि तहसीलों में नीम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी और खेतड़ी है।
शाहपुरा जिला

~ शाहपुरा जिला -

• इस जिले में 5 उपखंड व 6 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• शाहपुरा के उपखंडों में शाहपुरा, जहाजपुर, फुलिया कला, बनेड़ा और कोटडी है।
• जबकि तहसीलों में शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फुलिया कला, बनेड़ा और कोटडी है।
सांचौर जिला

~ सांचौर जिला -

• इस जिले में 4 उपखंड व 4 तहसील को शामिल किया है।
• सांचौर जिले के उपखंडों व तहसीलों में सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना और रानीवाड़ा है।

दूदू जिला

~ दूदू जिला -

• इस जिले में 3 उपखंड व 3 तहसीलों को शामिल किया है।
• दूदू जिले के उपखंड व तहसीलों में दूदू , मोजमाबाद और फागी है।
गंगापुर सिटी जिला

~ गंगापुर सिटी जिला -

• इस जिले में 5 उपखंड व 7 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• गंगापुर सिटी के उपखंडों में गंगापुर सिटी, बामनवास, वजीरपुर, टोडाभीम और नादौती है।
• जबकि तहसीलों में गंगापुर सिटी, बामनवास, तलवाड़ा, वजीरपुर, बरनाला, टोडाभीम और नादौती है।
डीडवाना-कुचामन जिला

~ डीडवाना-कुचामन जिला -

• इस जिले में 6 उपखंड व 8 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• डीडवाना-कुचामन के उपखंडों में डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नांवा और कुचामन सिटी है।
• जबकि तहसीलों में डीडवाना, लाडनूं, मौलासर, छोटी खाटू, परबतसर, मकराना, नांवा और कुचामन सिटी है।
बालोतरा जिला

~ बालोतरा जिला -

• इस जिले में 4 उपखंड व 7 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• बालोतरा के उपखंडों में बालोतरा, सिवाना, सिणधरी और बायतु है।
• जबकि तहसीलों में पचपदरा, सिवाना, कल्याणपुर, समदड़ी, बायतु, गिड़ा और सिणधरी है।
कोटपुतली-बहरोड़ जिला

~ कोटपुतली-बहरोड़ जिला -

• इस जिले में 7 उपखंड व 8 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• कोटपुतली बहरोड़ जिले के उपखंडों में बहरोड़, कोटपुतली, नीमराणा, बानसूर, नारायणपुर, विराटनगर और पावटा है।
• जबकि तहसीलों में बहरोड़, कोटपुतली, नीमराणा, बानसूर ,मांधन, नारायणपुर, विराटनगर और पावटा है।
सलूबंर जिला

~ सलूबंर जिला -

• इस जिले में 4 उपखंडों व 5 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• सलूबंर जिले के उपखंडों में सलूबंर, लसाडिया, सेमारी और सराडा है।
• जबकि तहसीलों में सलूबंर, लसाडिया, सेमारी, सराडा और झल्लारा है।
फलोदी जिला

~ फलोदी जिला -

• इस जिले में 6 उपखंडों व 8 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• फलोदी जिले के उपखंडों में फलोदी,लोहावट, देचू ,बाप ,आऊ और बापिणी है।
• जबकि तहसीलों में फलोदी, लोहावट, देचू, बाप,आऊ, बापिणी, घंटियाली और सेतरावा है।
डीग जिला

~ डीग जिला -

• इस जिले में 6 उपखंड और 9 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• डीग जिले के उपखंडों में डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, कामां और पहाड़ी है।
• जबकि तहसीलों में डीग, कुम्हेर,जनूथर, रारह, नगर, सीकरी, कामां,जूरहरा और पहाड़ी है।
केकड़ी जिला

~ केकड़ी जिला -

• इस जिले में 5 उपखंड और 6 तहसील शामिल की गई है।
• केकड़ी जिले के उपखंडों में केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़ और टोडारायसिंह है।
• जबकि तहसीलों में केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़,टांटोली और टोडारायसिंह है।
ब्यावर जिला

~ ब्यावर जिला -

• इस जिले में 5 उपखंड व 7 तहसीलें शामिल की गई है।
• ब्यावर जिले के उपखंडों में ब्यावर, टाॅडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा और बदनोर है।
• जबकि तहसीलों में ब्यावर, टॉडगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर और बदनोर है।
खैरथल-तिजारा जिला

~ खैरथल-तिजारा जिला -

• इस जिले में 5 उपखंड और 7 तहसीलों को शामिल किया गया है।
• खैरथल-तिजारा जिले के उपखंडों में तिजारा, किशनगढ़ बास, कोटकासिम, टपुकड़ा और मुंडावर है।
• जबकि तहसीलों में तिजारा, किशनगढ़ बास, खैरथल, कोटकासिम,हरसोली, टपुकड़ा और मुंडावर है।

राजस्थान के सभी 10 संभागों के जिले -

राजस्थान के संभाग

~ जयपुर संभाग - 

जयपुर,जयपुर ग्रामीण, दूदू ,कोटपूतली, बहरोड, दौसा,खैरथल ,तिजारा और अलवर

~ जोधपुर संभाग - 

जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा

~ बीकानेर संभाग - 

बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़

~ सीकर संभाग - 

सीकर , झुंझुनू, नीम का थाना, चुरू

~ अजमेर संभाग - 

अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा
राजस्थान के संभाग

~ भरतपुर संभाग - 

भरतपुर, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी, डीग और सवाई माधोपुर

~ उदयपुर संभाग - 

उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर और भीलवाड़ा

~ कोटा संभाग - 

कोटा ,बूंदी ,बारां और झालावाड़

~ पाली संभाग - 

पाली, जालौर, सांचौर और सिरोही

~ बांसवाड़ा संभाग - 

बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़
इस पोस्ट में आपको बेहतरीन तरीके से राजस्थान के नए जिलों की जानकारी दी गई है। राजस्थान के नए जिलों की और भी महत्वपूर्ण जानकारी इसी बेवसाइट पर प्रदान कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !